VTM Breaking News: Dainik Bhaskar

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Friday, January 08, 2021

जिला परिषदों कार्यालयों के रिक्त पदों पर सरकारी सेवा से रिटायर्ड कर्मियों को नियुक्त किया जा सकेगा। इससे जिलों में कर्मियों की कमी से विकास कार्य में आने वाली बाधा काफी हद तक कम होगी। गुरुवार को राज्य के सभी 38 जिलों के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) और जिला परिषद अध्यक्षों की कार्यशाला के अवसर पर ये निर्देश दिए गए। कार्यशाला को राज्य के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डीडीसी से कहा गया कि वे जिला परिषदों के रिक्त पदों की सूची विभाग को भेजें ताकि उन पदों पर स्थायी नियुक्ति की कार्रवाई शुरू की जा सके। इस मौके पर 15वें वित्त आयोग की राशि से पुरानी नदियों की धार वाले क्षेत्रों की सफाई, जमींदारी बांधों का जीर्णोद्धार समेत जल संचयन से जुड़ी अन्य योजनाओं पर खर्च करने का निर्देश दिया गया। अधिकारी और जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर विकास करें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर विकास करें। इस वर्ष अब तक पंचायती राज व्यवस्था के तहत भेजी गई ढ़ाई सौ करोड़ का राशि का तेजी से सदुपयोग करें ताकि अगली राशि भेजी जा सके। वहीं उपमुख्यमंत्री सह पंचायती राज मंत्री रेणु देवी ने कहा कि विकास कार्यों में कठिनाई हो तो सीधे हमसे बात कर सकते हैं। इसके लिये हम हमेशा उपलब्ध हैं। खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने में कोताही न करें। कई डीडीसी और जिला परिषद अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद।

Friday, January 08, 2021 0
जिला परिषदों कार्यालयों के रिक्त पदों पर सरकारी सेवा से रिटायर्ड कर्मियों को नियुक्त किया जा सकेगा। इससे जिलों में कर्मियों की कमी से विकास...
Read more »

जदयू और भाजपा के बड़े नेता जब गुरुवार को मिले, तो कैबिनेट विस्तार और विधानपरिषद सदस्यों के चयन के मुतल्लिक गलियारे में खासी चर्चा रही। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार पर जदयू और भाजपा के बीच सहमति लगभग बन गई है; अगले हफ्ते यानी खरमास के बाद विस्तार संभावित है। पूछे जाने पर दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि कैबिनेट विस्तार कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। यह उपयुक्त समय पर हो जाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई। भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव का कहना था कि हमारा पूरा शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क एवं चर्चा में है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोगों के बीच बराबर संवाद कायम है। कैबिनेट विस्तार कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। सब लोगों से बात करके यह काम उपयुक्त समय पर हो जाएगा। भूपेंद्र यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पहले आरसीपी सिंह से जदयू कार्यालय में मिले। भूपेंद्र ने आरसीपी को जदयू का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। आरसीपी ने कहा कि उनसे कोई राजनीतिक बात नहीं हुई। बाद में भूपेंद्र यादव, डॉ. संजय जायसवाल तथा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी मुख्यमंत्री आवास गए। वहां उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई। बताया जाता है कि बातचीत का खास एजेंडा कैबिनेट विस्तार तथा विधानपरिषद के सदस्यों का चयन रहा। हालांकि, दोनों दलों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया। हम लोग हमेशा खुश रहते हैं : आरसीपी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोग हमेशा खुश रहते हैं। दुख की क्या बात है? उनसे अरुणाचलप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सवाल पूछा गया था। ध्यान रहे कि अरुणाचलप्रदेश में भाजपा ने जदयू के 6 विधायकों को अपने साथ कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह व भाजपा नेता भूपेंद्र यादव।

Friday, January 08, 2021 0
जदयू और भाजपा के बड़े नेता जब गुरुवार को मिले, तो कैबिनेट विस्तार और विधानपरिषद सदस्यों के चयन के मुतल्लिक गलियारे में खासी चर्चा रही। माना ...
Read more »

जिले के प्रत्येक पैक्स को हर दिन 10 मीट्रिक टन धान की खरीदारी करनी है। इस लक्ष्य के अनुरूप पंचायत और प्रखंड का लक्ष्य तैयार किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिदिन धान और चावल जमा होने की मॉनिटरिंग करने और विस्तृत प्रतिवेदन लेकर ही बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 9 से 11 जनवरी तक सभी पंचायतों में किसानों का सर्वेक्षण संबंधी विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के तहत सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक पंचायत में घर-घर भ्रमण कर किसानों से समन्वय स्थापित करेंगे। धान विक्री करने के इच्छुक किसानों का नाम, पता, धान की मात्रा संबंधी रिपोर्ट तैयार कर प्रखंड को देंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि गुरुवार को 570 किसानों से 3864.041 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गयी है। अबतक 7342 किसानों से 52256.875 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है। अबतक किसानों को 63 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। अबतक 279 लाट चावल यानी 7803 मीट्रिक जमा किया गया है। इस मौके पर खाद्य निगम जिला प्रबंधक राज्य प्रवीण कुमार दीपक, केंद्रीय सहकारिता बैंक प्रबंध निदेशक लवली भी थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक करते डीएम चंद्रशेखर सिंह।

Friday, January 08, 2021 0
जिले के प्रत्येक पैक्स को हर दिन 10 मीट्रिक टन धान की खरीदारी करनी है। इस लक्ष्य के अनुरूप पंचायत और प्रखंड का लक्ष्य तैयार किया जाएगा। समी...
Read more »

शादी कार्ड के व्यवसायी मनोज कुमार की मां चंपा देवी के खाते से साइबर अपराधियाें ने क्लोन चेक से पांच लाख रुपए का आरटीजीएस कर लिया। चंपा देवी का बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक के खेतान मार्केट की शाखा में है। एक जनवरी को उनके खाते से मनेर के रहने वाले किसी रणवीर के बैंक अकाउंट में पांच लाख आरटीजीएस किया गया। दो जनवरी को जब उन्होंने आरटीजीएस का मैसेज देखा, तब वे भागे-भागे बैंक पहुंचे। इस संबंध में लंगरटोली के रहने वाले मनोज की मां ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है। चंपा देवी ने आरोप लगाया कि बैंककर्मियों और संबंधित खाताधारक जालसाज की मिलीभगत से उनके खाते से पांच लाख निकाला गया है। थानेदार रिजवान अहमद ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस खाते में पैसे का ट्रांस्फर हुआ है, उसके पते का सत्यापन किया जा रहा है। संबंधित बैंककर्मियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। मूल चेक बैंक में जमा रहा और क्लोन चेक से हो गया ट्रांस्फर: व्यवसायी मनोज ने बताया कि उन्होंने 21 दिसंबर को पांच लाख का चेक नंबर 051245 अशोक गुप्ता के नाम से जारी किया था। मनोज ने कहा कि मैंने खुद चेक को मछुआ टोली स्थित यूनियन बैंक में जमा किया था। एक जनवरी तक मेरा चेक कैश नहीं हुआ तो मैं बैंक भी गया यह कहने की चेक कैश कर दें। तभी एक जनवरी को उसी चेक नंबर का क्लोन चेक पीएनबी में आरटीजीएस हो गया। पीड़ित पक्ष ने यूनियन बैंक के कर्मियों पर लापरवाही और पीएनबी के कर्मियों पर साइबर शातिरों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। चेक क्लियर करने से पहले बैंक ने नहीं किया फोन मनोज ने कहा कि आरटीजीएस होने का मैसेज एक जनवरी को ही आ गया था, लेकिन हमने दो जनवरी को मैसेज देखा। तब मेरे होश उड़ गए। व्यवसायी ने कहा कि बड़े अमाउंट के चेक में बैंक हमेशा खाताधारक को फोन करती है। ऐसा नियम है। लेकिन, इस बार पांच लाख के आरटीजीएस में बैंक से कोई फोन नहीं आया, जबकि चेक लेकर न तो मैं गया था और न ही मेरी मां। मनोज ने इस बाबत बैंक से जब पूछा तो कहा गया कि आपका फोन नहीं लगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Five lakhs taken out of businessman's mother's account by cloning checks

Friday, January 08, 2021 0
शादी कार्ड के व्यवसायी मनोज कुमार की मां चंपा देवी के खाते से साइबर अपराधियाें ने क्लोन चेक से पांच लाख रुपए का आरटीजीएस कर लिया। चंपा देवी...
Read more »

स्वयं को विदेशी महिला बताकर तीन करोड़ डॉलर ट्रांसफर किए जाने के झांसे में फंसे इंडियन बैंक शाखा ओरियंटल कॉलेज गुलजारबाग के शाखा प्रबंधक अजय कुमार 3.57 लाख रुपए की ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने जब आगे रुपए देने से मना किया, तब विदेशी महिला ने यूके के राजदूत को मैसेज भेजकर कार्रवाई की धमकी दी। खाजेकलां थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर के मुताबिक शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी यूनाईटेड किंगडम की इवेन्स ग्रेग नामक विधवा महिला से मोबाइल पर दोस्ती और वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। महिला ने उन्हें बताया कि उसके पास तीन करोड़ डॉलर हैं। एक छोटी बच्ची है। उनके दिवंगत पति की अंतिम इच्छा थी कि बेटी को डॉक्टर बनाएं। महिला ने इस प्रकार से शाखा प्रबंधक को विश्वास में लिया। 27 अक्टूबर को शाखा प्रबंधक के मोबाइल पर कॉल आया कि मुंबई एयरपोर्ट पर आपके परिचित को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है, उनके पास आपके लिए भी कीमती उपहार है। आपके उपहार को रिलिज कराने के लिए कस्टम के अधिकारी 65 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। शाखा प्रबंधक ने केनरा बैंक के खाते से 65 हजार रुपए भेज दिया। इसके अलावा पांच हजार रुपए और महिला के खाने के लिए दिए। पैसे देने से मना करने पर दी धमकी पुलिस ने बताया कि यह रकम मुंबई के पंकज दया ठाकुर के खाते में ट्रांसफर की गई। इसके बाद ग्रेग ने फिर 2.87 लाख रुपए मांगे। महिला की मदद के ख्याल से शाखा प्रबंधक ने यह राशि भी दिल्ली के नितिन कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद जब महिला ने पौने पांच लाख रुपए मांगे, तब शाखा प्रबंधक को ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया। तब ग्रेग ने यूके के राजदूत को मैसेज भेजकर कार्रवाई की धमकी दी। खाजेकलां थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bank fraud amounting to 3.57 lakhs, fraudulent turned into foreigner

Friday, January 08, 2021 0
स्वयं को विदेशी महिला बताकर तीन करोड़ डॉलर ट्रांसफर किए जाने के झांसे में फंसे इंडियन बैंक शाखा ओरियंटल कॉलेज गुलजारबाग के शाखा प्रबंधक अजय ...
Read more »

पुलिस महकमे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फतुहा थाने से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा डकैती का आरोपी कैदी फोरलेन पर टेम्पो से कूदकर फरार हो गया। जानकारी होते ही कई पुलिस पदाधिकारी फोरलेन पर पहुंचे तथा फोरलेन के चारों तरफ खोजबीन की लेकिन कैदी नहीं मिला। टेम्पो पर फतुहा पुलिस के चार जवान उक्त कैदी समेत दो कैदियों को लेकर फोरलेन के रास्ते न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही टेम्पो फोरलेन पर आरओबी से आगे बढ़ा तो उक्त कैदी ने शाल के अंदर तेज हथियार से रस्सी को काट लिया तथा चलते टेम्पो से कूदकर फरार हो गया। फरार कैदी दीदारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला सुजीत चौधरी है, जिसे बुधवार की शाम वर्ष 2014 में हुए एक लूटपाट व डकैती के मामले में फतुहा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि स्थानीय पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज करती रही लेकिन थोड़े समय बाद ही पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इस जानकारी की पुष्टि कर दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Accused of robbery being taken for appearance in court in Fatuha jumped from tempo, absconding

Friday, January 08, 2021 0
पुलिस महकमे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फतुहा थाने से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा डकैती का आरोपी कैदी फोरलेन पर टेम...
Read more »

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बड़ी फैक्टरी नहीं है, फिर भी बिहार की तरक्की हो रही है और प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़ रही है, इसका कारण आप सभी लोग हैं। नीतीश, गुरुवार को गंगा प्रसाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय (दमगाड़ा, पूर्णिया) में जीविका (ग्रामीण विकास विभाग) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-हमारा लक्ष्य जीविका समूहों के कार्यों को और अधिक विस्तारित करना है। उन्होंने दीदियों से आग्रह किया-नई पीढ़ी को मिसगाइड न होने दें, इससे रोकें। कुछ लोग इन्हें गुमराह कर गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश में हैं। बैंकिंग के काम के बारे में दीदियों को पढ़े-लिखे लोगों से ज्यादा जानकारी मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया कि कैसे 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूह शुरू किया गया और कैसे अब इसकी संख्या 10 लाख से भी ज्यादा हो गई है। इन समूहों से 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य तय था, आज इससे ज्यादा महिलाएं इससे जुड़कर काम कर रही हैं। दीदियों को बैंकिंग प्रणाली के विषय में जितनी जानकारी है, उतना पढ़े लिखे लोगों को भी नहीं है। जीविका समूहों के कारण महिलाएं काफी जागृत और प्रेरित हो रही हैं। यहां एग्रो प्रोड्यूसर ग्रुप द्वारा बहुत अच्छा काम हो रहा है। बड़े पैमाने पर मक्के की खेती हो रही है, इसका लोगों को लाभ मिल रहा है। हमने पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया, इससे महिलाओं में काफी जागृति आयी है। साइकिल, पोशाक योजना बेहतरीन परिणाम सामने हैं। पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों से भी ज्यादा थी। सबको यहीं मिलेगा रोजगार का मौका मुख्यमंत्री ने कहा-लॉकडाउन के कारण जितने लोग बिहार आए हैं, हम चाहते हैं कि उन्हें यहीं रोजगार का अवसर प्राप्त हो, मजबूरी में किसी को बाहर नहीं जाना पड़े। यहां आये लोगों द्वारा पश्चिम चंपारण में अन्य चीजों के अलावा कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में काफी अच्छा काम शुरू हुआ है। स्टॉल को देखा मुख्यमंत्री ने स्टॉल एवं प्रदर्शनी को देखा। मक्का खरीदने की पूरी प्रक्रिया का डेमो देखा। उनको बताया गया कि किस तरह दीदियां मक्का को खरीद कर उसे बाजार तक बेचती हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि प्रचार-प्रसार सामग्रियों पर अंग्रेजी की जगह स्थानीय स्तर की भाषा का उपयोग किया जाए, ताकि लोग आसानी से उसे समझ सकें। मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल में चलने वाले दीदी की रसोई के तहत बनने वाली खाद्य सामग्री की पूरी व्यवस्था को जाना; इस काम में लगे लोगों से बातचीत की। अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जीविका दीदी श्रीमती किरण देवी ने 2009 में शुरू हुई कंपनी के अब तक के सफर को बताया। अर्पण महिला संकुल संघ से जुड़ी मधु देवी ने अपनी संस्था के कार्यकलापों को बताया। ये भी थे मौजूद इस दौरान जल संसाधन व ग्रामीण विकास मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, बीमा भारती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राहुल रंजन महिवाल, आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, सचिव ग्रामीण विकास व जीविका के सीईओ बाला मुरुगन डी., डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्टॉल और प्रदर्शनी का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार।

Friday, January 08, 2021 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बड़ी फैक्टरी नहीं है, फिर भी बिहार की तरक्की हो रही है और प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़ रही है, इसका...
Read more »

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य के चारों स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दो माह में राज्य के सभी चारों स्मार्ट सिटी के अंदर 70 फीसदी कार्य शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। वहीं चार माह में स्मार्ट सिटी के 100 फीसदी कार्य मूर्त रूप में दिखायी देने की बात कही है। पटना स्मार्ट सिटी में दस दिनों के अंदर सीईओ (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी) के पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। पिछले तीन दिनों के अंदर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ओर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठकों में आनंद किशोर ने अधिकारियों को दो माह के अंदर 70 फीसदी काम शुरू करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को सचिवालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के सभागार में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक हुई जिसमें आनंद किशोर ने अधिकारियों को छह माह के अंदर मुजफ्फरपुर को 94 वें रैंक से टॉप 50 स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने का लक्ष्य तय कर काम करने को कहा। मुजफ्फरपुर के लिए अन्य निर्देश इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के भवन का वर्क आर्डर इसी सप्ताह मल्टीलेवल कार पार्किंग और स्मार्ट पार्किंग के साथ शॉप मार्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू पब्लिक बाइसाइकिल शेयरिंग का टेंडर अगले सप्ताह स्पोर्ट्स स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी, महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रेजेंटेशन एबीडी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे बनेंगे सुंदर एवं स्मार्ट, एबीडी एरिया का विस्तार बैरिया बस स्टैंड को विकसित किया जाएगा, सिकंदरपुर तालाब में आकर्षक लेजर शो एवं लाइट व साउंड शो। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In two months, 70 percent work of all four smart cities of the state will start

Friday, January 08, 2021 0
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य के चारों स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दो माह में राज्य के...
Read more »

Thursday, January 07, 2021

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर एवं चेतमणि मध्य विद्यालय सुखपुर का निरीक्षण किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर पहुंचे बीईओ ने कार्यालय में शिक्षक पंजी समेत अन्य कागजातों की जांच की। इसके बाद प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक को कहा कि प्रयोगशाला से संबंधित शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रैक्टिकल नियमित रूप से कराया जाए। इसके बाद बीईओ ने वर्ग 9,10,11 वर्ग क्लास पहुंचकर बच्चों को पढ़ाई के कई टिप्स दिए। वर्ग में पढ़ा रहे शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को कोरोना से बच्चों के भी कई उपाय बताएं। उन्होंने शिक्षक एवं बच्चों से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया। सावधानी बरतने से ही कोरोना से बचा जा सकता है। प्रधानाध्यापक को कहा कि विद्यालय में जितने भी बच्चे नामांकित हैं, उनके अभिभावकों से मिलकर विद्यालय खुलने व सुचारू रूप से चलने की बात की जानकारी दें और बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का भी आग्रह करें। इसके बाद बीईओ चेतमणि मध्य विद्यालय सुखपुर पहुंचे, जहां विद्यालय के सभी शिक्षक थे। प्रधानाध्यापक अजय सिंह से विद्यालय के बारे में जानकारी ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Thursday, January 07, 2021 0
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर एवं चेतमणि मध्य विद्यालय सुखपुर का ...
Read more »

बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार आवास दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन मौरा झरकाहा पंचायत सरकार भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। शिविर में लाभार्थियों द्वारा योजना लाभ हेतु आवश्यक कागजात जमा किया गया। इस माध्यम से लाभार्थियों को आवास निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त भुगतान के लिए आवेदन प्राप्त कर उसकी पावती भी दी गयी। वहीं आवास सहायक वैजनाथ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक बुधवार को आवास दिवस शिविर का आयोजन सभी पंचायतों में किया जाएगा। मौके पर पंचायत सेवक चन्द्रकिशोर सिंह, बबलू मुखिया, नन्देलाल यादव, लालू राम, दिलीप कुमार आदि थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Thursday, January 07, 2021 0
बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार आवास दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन मौरा झरकाहा पंचायत सरकार भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्ष...
Read more »

जिले के दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में शुक्रवार काे काेराेना वैक्सीन देने का ड्राई रन हाेगा। जिसमें सदर अस्पताल, शहरी पीएचसी हुसैनाबाद व प्राइवेट में ग्लाेकल या मंगलम हाॅस्पिटल काे शामिल किया गया है। हर अस्पताल में 25 हेल्थ वर्कराें की टीम की इसमें जरूरत हाेगी। ड्राई रन में इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा, लेकिन काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया हाेगी। मंगलवार काे सीएस ने सदर अस्पताल में तैयारी के लिए बैठक की थी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. मनाेज कुमार चाैधरी बुधवार काे दिनभर पटना में ट्रेनिंग में रहे। वह गुरुवार काे शहर आएंगे और इसकी आगे की तैयारी करेंगे। सरकारी व प्राइवेट नर्सिंग हाेम काे मिलाकर अब तक करीब 15 हजार हेल्थ वर्कर का वैक्सीन के लिए चयन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरुवार काे जिले के अधिकारियाें से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारी का फीडबैक लेंगे। ड्राई रन के लिए पटना से भी एक्सपर्ट आ सकते हैं। सरकारी भवनाें में बनाए जाएंगे बूथ, होगी निगरानी हेल्थ वर्कर के माेबाइल पर एक पाेर्टल के जरिए मैसेज जाएगा कि उन्हें कितने तारीख काे कितने बजे किस स्थान पर काेराेना वैक्सीन लेने के लिए आना है। संबंधित इलाके का पाेस्ट ऑफिस के पिन काेड से मिलान भी हाेना है कि वह व्यक्ति उसी पिन काेड वाले इलाके में रहता है या नहीं। इसके बाद उस वर्कर काे वैक्सीन दिया जाएगा। इसके बाद उसके स्वास्थ्य की निगरानी हाेगी कि उसे उल्टी, पेट दर्द या अन्य तरह के साइड इफेक्ट ताे नहीं हाे रहा है। काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की जगह तय हाेगी। जैसे पुलिस लाइन, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के अलावा सरकारी भवनाें में बूथ बनेंगे। ड्राई रन के लिए बनी टीम काेराेना वैक्सीन के लिए जिले के तीन अस्पतालाें में ड्राई रन आठ जनवरी काे हाेगा। इसके लिए टीम बन गई है। दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल काे इसमें शामिल किया गया है। डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो

Thursday, January 07, 2021 0
जिले के दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में शुक्रवार काे काेराेना वैक्सीन देने का ड्राई रन हाेगा। जिसमें सदर अस्पताल, शहरी पीएचसी हुसैना...
Read more »

Wednesday, January 06, 2021

शहर में निकलने वाले कचरे के ढेर से प्लास्टिक अलग कर कोलकाता की एजेंसी सीमेंट कंपनी को सप्लाई करेगी। नगर निगम को इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं खर्च करनी पड़ेगी। एजेंसी ने सोमवार को मेयर व नगर आयुक्त से मिल कर 10 साल के लिए एग्रीमेंट करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, निगम ने ट्रायल के तौर पर 3 माह के लिए ही अनुमति दी है। कचरे के ढेर से प्लास्टिक अलग करने से निगम व शहर की बड़ी समस्या हल हो जाएगी। निगम चार साल से कचरे से खाद बना रहा है। इस दौरान गीले व सूखा कचरे को अलग किया जाता है। गीले कचरे से खाद बनती है, जबकि सूखे कचरे में 50 फीसदी प्लास्टिक हाेने से रौतनिया कूड़ा डंपिंग यार्ड में प्लास्टिक का ढेर लगा है, जाे निगम के लिए समस्या है। एजेंसी ने निगम को प्रस्ताव दिया है कि रौतनिया कूड़ा डंपिंग से वह अपने खर्च पर कूड़े के ढेर से प्लास्टिक अलग कराएगी। इसके बाद प्लास्टिक सीमेंट व थर्मल कंपनी को सप्लाई करेगी। कचरा चुनने वालाें को रोजगार भी देगी दो एजेंसी के प्रतिनिधियाें ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। दोनों ने कहा, शहर में कचरा बीनने वाले जो मजदूर हैं, उन्हें रोजगार भी दिया जाएगा। रौतनिया में कचरा से प्लास्टिक अलग करेंगे। इसे री-साइकिल किया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन में कचरा निष्पादन करना है। इसके तहत एजेंसी को हर तरह का सहयोग किया जाएगा। तीन माह में परफॉरमेंस बेहतर रहा तो अवधि में विस्तार किया जाएगा। इधर, रौतनिया कचरा डंपिंग यार्ड में शीघ्र प्लेटफॉर्म बनाने की पहल राैतनिया कचरा डंपिंग यार्ड में खाद बनाने की प्रोसेसिंग को लेकर भारी-भरकम राशि खर्च करने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इस संबंध में महापौर सुरेश कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा, निरीक्षण में देखा गया है कि कचरा संग्रहण स्थल के सभी निर्माण अधूरे हैं। कचरा संग्रहण पिट को भी देखा गया। पिट लगभग तैयार है। उसमें प्लेटफॉर्म आदि कार्य बाकी है। उन्हाेंने कहा, शहर की प्रमुख समस्या कूड़े का निष्पादन करना है। ऐसे में अविलंब कचरा संग्रहण स्थल एवं पिट का कार्य कराया जाए, ताकि समस्या का सामाधान हो सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now the city's plastic waste agency will take it, will also give employment to waste pickers

Wednesday, January 06, 2021 0
शहर में निकलने वाले कचरे के ढेर से प्लास्टिक अलग कर कोलकाता की एजेंसी सीमेंट कंपनी को सप्लाई करेगी। नगर निगम को इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं...
Read more »

जंक्शन काे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण(आरएलडीए) ने कंसल्टेंसी चयन के लिए 29 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किया है। इसके बाद आरएलडीए एजेंसी का चयन करेगी। हालांकि, इसके पूर्व भी 12 अक्टूबर 2020 की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन लॉकडाउन व अन्य तकनीकी कारणों की स्थिति में कंसल्टेंसी का चयन संभव नहीं हो सका था। बता दें कि जंक्शन के एकीकृत विकास के लिए स्टेशन रि-डेवलपमेंट प्राेग्राम के तहत 110 कराेड़ की राशि का प्रावधान केंद्र सरकार की ओर से किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कंसल्टेंसी के लिए इच्छुक एजेंसी पूर्ण जानकारी https://ift.tt/2XguZMd पर या https://ift.tt/36fd5gc पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर इस संबंध में जानकारी देने के लिए रेलवे बाेर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के संयुक्त महाप्रबंधक/ परियोजना 2 को भी जवाबदेही सौंपी है। 4 वर्ष बाद मिली थी मंजूरी जंक्शन काे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रुप में विकसित करने की मंजूरी 4 वर्ष बाद मिली। पहले चरण में जंक्शन के विस्तार की मंजूरी नहीं मिलने पर 4 वर्ष पूूर्व साेनपुर मंडल के इस स्टेशन काे इस याेजना के तहत विकसित करने का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रेलवे बाेर्ड काे भेजा गया था। यात्री सुविधाओं का हाेगा विकास एकीकृत विकास के क्रम में मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स, मल्टीस्टाेरी पार्किंग समेत कई प्रकार की यात्री सुविधाओं का विस्तार हाेगा। पुरानी बिल्डिंगाें काे ताेड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। वहीं दाेनाें ओर की सर्कुलेटिंग एरिया काे पूर्ण सुरक्षित जाेन के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रतिदिन 40-45 हजार यात्री आते-जाते हैं। प्रतिदिन 70 से अधिक ट्रेनें और 35 मालगाड़ी चलती है। 24 रैक खड़ी करने के लिए एक, 22 रैक खड़ी करने के लिए एक, 16 रैक खड़ी करने वाला 2 और 12 रैक वाला दाे समेत कुल 6 प्लेटफॉर्म जंक्शन पर है। पुरानी पैनल से अभी भी हो रहा ट्रेनों का परिचालन ए-1 क्लास स्टेशन में है चयनित: जंक्शन ए-1 क्लास स्टेशन के रूप में चयनित है। यह साेनपुर मंडल का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है। लेकिन आजादी के बाद से ही यह काफी पिछड़ा हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today First step towards making world class station, approval was received after 4 years

Wednesday, January 06, 2021 0
जंक्शन काे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण(आरएलडीए) ने कंसल्टेंसी चयन के लिए 29 जनवर...
Read more »

23 माह पहले 6 फरवरी 2019 काे मुथूट फाइनेंस कंपनी की भगवानपुर शाखा से 33 किलाे साेना लूट लिया गया था। उसमें से पुलिस ने 18 किलाे बरामद भी किया। लेकिन, जिन ग्राहकाें के वाे साेना थे उन्हें अब तक नहीं लाैटा है। चक्कर लगाकर थक चुके नाराज ग्राहकाें ने अब 7 जनवरी काे इसके गेट पर अनशन करने का फैसला लिया है। इसकी सूचना उन्हाेंने मुथूट के शाखा प्रबंधक व सदर थानेदार काे सामूहिक रूप से आवेदन लिख कर दी है। सोना वापस पाने के लिए चक्कर लगा थक चुके ग्राहक गोल्ड लोन की ब्याज राशि लेनी बंद होने पर हुए चौकन्ने ग्राहक रामजी सिंह ने बताया कि मुथूट की भगवानपुर शाखा से गोल्ड लोन लिया था। उसका ब्याज समय पर देते आ रहे हैं। इधर कुछ माह से कंपनी ने ब्याज की राशि लेनी भी बंद कर दी है। इस पर ग्राहकाें काे संदेह हुआ। तब ग्राहकाें ने लोन की बकाया राशि ब्याज समेत वापस लेने व गिरवी रखे गए साेना वापस लेने का दावा किया। लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने ग्राहकों से न ताे राशि ही जमा करवाई और न ही साेना लाैटाने के संबंध में संतोषजनक जवाब दिया। इसे लेकर कई माह से मुथूट शाखा का चक्कर काट कर थक चुके ग्राहकाें ने आंदाेलन का रुख अपनाया है। इसके तहत भगवानपुर शाखा गेट पर 7 जनवरी काे तमाम ग्राहक अनशन करेंगे। उधर, बरामद साेना वापस लेने का मामला हाईकाेर्ट में चल रहा है। कंपनी के अधिकारियाें का कहना है कि काेर्ट के आदेश के बाद ही ग्राहकाें काे साेना लाैटाने के बिंदु पर कुछ निर्णय हाे सकता है। मुथूट को सोना मिला या नहीं, पूछने पर मैनेजर बोले- मैं नहीं बता सकता बरामद किए गए साेना काे पुलिस ने अदालत से आदेश लेकर ट्रेजरी में जमा कराया था। वर्तमान आईओ सदर थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि साेना कहां पर रखा गया है यह भी नहीं जानता हूं। बरामद साेना मुथूट कंपनी काे वापस मिला या नहीं, इस सवाल पर वर्तमान मैनेजेर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी तरह की जानकारी देने के लिए मैं कंपनी की ओर से अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं। कंपनी के केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी से ही इस संबंध में पूछिए। मास्टरमाइंड विकास काे रिमांड पर लेने को पुलिस ने काेर्ट में दी अर्जी दरभंगा में 14 किलाे साेना लूट कांड के बाद मुंगेर से गिरफ्तार हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी से साेना लूट कांड के मास्टरमाइंड दलसिंहसराय के विकास झा काे रिमांड के लिए सदर थाने की पुलिस ने काेर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर सुनवाई के लिए विकास झा काे प्राेडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि काेर्ट के आदेश पर वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी पेशी हाे सकती है। हालांकि, पुलिस उसे फरार दिखाते हुए पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 Forts recovered in robbery of 33 Fort Sane from Muthoot Finance, customers have not returned yet

Wednesday, January 06, 2021 0
23 माह पहले 6 फरवरी 2019 काे मुथूट फाइनेंस कंपनी की भगवानपुर शाखा से 33 किलाे साेना लूट लिया गया था। उसमें से पुलिस ने 18 किलाे बरामद भी कि...
Read more »

Tuesday, January 05, 2021

कांटी में पुलिस की स्पेशल टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से 90 ड्रम में करीब 3500 लीटर स्प्रिट जब्त की है। प्रति ड्रम 35 से 40 लीटर का है। मामले में थाने के स्पेशल पुलिस अफसर की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि, कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का कहना है, उक्त आराेपी एसपीओ काे पहले ही हटाया जा चुका है। जब्त स्प्रिट से तस्कराें के द्वारा नकली शराब बनाकर बेचने की आशंका पुलिस काे है। जिले में स्प्रिट से नकली शराब बनाने का खुलासा पहले भी हाे चुका है। हिरासत में लिए गए एसपीओ से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम कांटी व सरैया थाना इलाके में छापेमारी में जुटी है। इसलिए पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। अधिकारियाें काे कांटी में स्प्रिट लदे ट्रक की सूचना मिली थी। इसके बाद एंटी लीकर टास्क फाेर्स की टीम ने छापेमारी की। ट्रक के साथ एक चालक काे टीम ने पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद एसपीओ काे हिरासत में लिया गया। जब्त स्प्रिट लदा ट्रक जहां खड़ा था, उसके आसपास ही एसपीओ का घर भी है। तत्कालीन एसएसपी के समय में नियुक्त हुए थे 150 एसपीओ नक्सल प्रभावित जिले में स्पेशल पुलिस अफसर की नियुक्ति हाेती है। इसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हाेता है। इसी आधार पर तत्कालीन एसएसपी रंजीत मिश्रा के कार्यकाल में 150 एसपीओ की नियुक्ति हुई थी। हालांकि, इस पर सवाल उठने के बाद सभी काे हटाने का भी पत्र जारी हुआ, लेकिन इसके खिलाफ एसपीओ संघ हाईकाेर्ट में याचिका दायर कर चुका है। इसके आधार पर अभी कई थानाें में वह काम भी कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3600 liter spirit found in 90 drums loaded on truck, police seized and arrested the driver

Tuesday, January 05, 2021 0
कांटी में पुलिस की स्पेशल टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से 90 ड्रम में करीब 3500 लीटर स्प्रिट जब्त की है। प्रति ड्रम 35 से 40 लीटर का है। मामले मे...
Read more »

काेराेना टीकाकरण में दिव्यांगजनाें काे भी प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। राज्य नि:शक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव काे पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनाें काे शामिल करने का अनुराेध किया है। हालांकि, अब तक की तैयारी में दिव्यांगजनाें के लिए अलग से प्राथमिकता तय नहीं की गई है। विदेश से लाैटे दाे लाेगाें की रिपाेर्ट काेराेना निगेटिव : इंग्लैंड व सिंगापुर से मुजफ्फरपुर पहुंचे आठ लोगों की आरटीपीसीआर जांच में दो और लोगाें की रिपाेर्ट सोमवार को निगेटिव आई है। इन सभी की जांच एसकेएमसीएच स्थित लैब में कराई गई थी। डीआईओ और तीन स्वास्थ्य कर्मी आज लेंगे ट्रेनिंग डीआईओ डॉ एके पांडेय और 3 स्वास्थ्यकर्मियाें जयशंकर प्रसाद, लवली कुमारी व अजय कुमार को मंगलवार से 2 दिन पटना में टीकाकरण की ट्रेनिंग दी जाएगी। लाैटकर ये सभी जिले के पीएचसी-सीएचसी प्रभारियों को ट्रेनिंग देंगे। इसी प्रकार अन्य को ट्रेनिंग मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो

Tuesday, January 05, 2021 0
काेराेना टीकाकरण में दिव्यांगजनाें काे भी प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। राज्य नि:शक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के...
Read more »

306 दिनों बाद मुजफ्फरपुर के सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सोमवार से आधी उपस्थिति के साथ खुल गए। कुछ स्कूल मंगलवार से खुलेंगे। पहले दिन कुछ स्कूलों में परीक्षाएं चलीं, वहीं कुछ में पढ़ाई शुरू हो गई। कुछ सरकारी स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन में कमी दिखी। प्रमुख स्कूलों में सनशाइन, सेंट जेवियर्स, नॉर्थ पॉइंट, डॉल्फिन खुले मुजफ्फरपुर में डीएवी समेत कई स्कूलों में आज से लगेंगी कक्षाएं 50 फीसदी स्कूल बसों के नहीं चलने से छात्राें को हुई परेशानी कुछ सरकारी स्कूलों में कमियां दिखीं, डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्वागतम् : सकरा के केशोपुर उच्च विद्यालय में आरती उतारने के बाद लक्ष्मी बिटिया को टीका लगातीं शिक्षिका।

Tuesday, January 05, 2021 0
306 दिनों बाद मुजफ्फरपुर के सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सोमवार से आधी उपस्थिति के साथ खुल गए। कुछ स्कूल मंगलवार से खुलेंगे। पहले द...
Read more »

(धनंजय मिश्र) कोरोना वैक्सीन शीघ्र आनेवाली है। बेतिया, जमुई व पटना में ड्राई रन सफल हाे चुका है। जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जहां टीका लगाया जाएगा, वहां 3 कमरे बनाए जाएंगे। पहले में वेटिंग रूम होगा, जहां वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरे में वैक्सीन लगेगी और तीसरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा। वैक्सीन लगाए जाने के बाद हर व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक रुकना अनिवार्य होगा। ताकि, किसी तरह की दिक्कत होने पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। वहीं वैक्सीनेशन के लिए हर सेंटर पर 5 स्वास्थ्यकर्मियाें की तैनाती रहेगी। हम बता रहे वैक्सीन लगवाने से जुड़े सभी सवालों के जवाब जो आप जानना चाहते हैं... वैक्सीन कब तक आएगी? वैक्सीन मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भारत सरकार ने वैक्सीन लगाने के लिए जरूरी तैयारी पूरी करा ली है। बिहार समेत पूरे देश में पहले चरण का ड्राय रन सफल रहा है। जिले में वैक्सीन शीघ्र आने वाली है। सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है। वैक्सीन लगवाना जरूरी है? यह लगाना अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है। लेकिन, जरूरी इसलिए कि वैक्सीन का पूरा डोज लगवाने से आप खुद को ही नहीं, अपने परिजनों और दोस्तों का भी कोरोना से बचाव कर सकते हैं। क्या टीका सभी लोगों को साथ लगेगा? नहीं सबको साथ नहीं लगेगा। पहले चरण में 26 हजार फ्रंटलाइन वर्करों को लगेगा। सरकारी व निजी स्वास्थ्यकर्मियाें के जिले में अब तक 20,444 का डाटा तैयार है। इनमें आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व एएनएम भी हैं। दूसरे चरण में नगर निगम, जिला-पुलिस प्रशासन, पैरा मिलिट्री फोर्स, सैनिकाें को लगेगा। जबकि, तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु के लोग और वैसे लोग जो डायबिटीज, बीपी, कैंसर, हार्ड डिजीज आदि बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें लगेगा। तीनों चरणों में अब तक करीब 4 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। पंजीकरण के लिए क्या-क्या चाहिए? पंजीयन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य कार्ड, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या डाकघर का पासबुक, पासपोर्ट, सेवा या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक की जरूरत है। क्या स्वस्थ हुए लाेगाें को भी टीका लगवाना है? हां, काेराेना पॉजिटिव आने के बाद स्वस्थ हुए लोगों के लिए भी निर्धारित डोज जरूरी है। अन्य रोगों से बीमार लोग भी तीसरे चरण में लगवा लें। क्या पंजीकरण बिना लग सकती है वैक्सीन? नहीं। टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण कराना जरूरी है। उसके बाद ही टीकाकरण की जानकारी मिलेगी। जिन लोगों का पंजीकरण होगा, उनके नाम से ही टीका मुख्यालय से जिले को उपलब्ध कराई जाएगी। टीका लगाने की सूचना कैसे मिलेगी? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। उसमें कहां टीका लगेगा, इसकी जानकारी मिलेगी। टीका लगने के बाद प्रमाणपत्र भी उसी पर जाएगा। टीका परीक्षण वाला मामला क्या है? टीके का उपयोग नियामक संस्थाओं द्वारा इसके इस्तेमाल की अनुमति के बाद ही होनी है। इसकी अनुमति मिल गई है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका का दूसरा डोज कब लगेगा? पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। तब 2 सप्ताह में एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है। टीका का कोई दुष्प्रभाव ताे नहीं हाेगा? इंजेक्शन वाली जगह हल्का दर्द हो सकता है। हल्का बुखार भी आ सकता है। लेकिन, घबराने जैसी कोई बात नहीं। (एसीएमओ डाॅ. विनय शर्मा से बातचीत पर आधारित) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona vaccine will be free, registration will be done, where and when it will be installed, SMS will come on your mobile

Tuesday, January 05, 2021 0
(धनंजय मिश्र) कोरोना वैक्सीन शीघ्र आनेवाली है। बेतिया, जमुई व पटना में ड्राई रन सफल हाे चुका है। जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयार...
Read more »

कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुल गए। पहले दिन कुहांसे के बाद भी 9वीं से 12वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे तो कई तरह की बंदिशों के साथ उन्हें कैंपस में प्रवेश दिया गया। शहर के निजी स्कूलों में मुख्य गेट पर ही मास्क पहनकर आए बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सैनिटाइज कर एंट्री दी गई। कैंपस व क्लास रूम में भी दूरी बनाकर चलने व बैठने के निर्देश का पालन कराया गया। बावजूद इसके 9 माह बाद दोस्तों से मिलने और क्लास में साथ बैठ कर पढ़ाई करने की खुशी दिखी। औसत 15-20 प्रतिशत उपस्थिति रही। सनशाइन स्कूल में 800 में 150 बच्चे पहुंचे। सेंट जेवियर्स में सिर्फ 9वीं के छात्राें को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया गया था। नॉर्थ पॉइंट, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, डॉल्फिन आदि सीनियर स्कूल में भी यही स्थिति रही। प्रबंधकों ने कहा, अभी उपस्थिति से ज्यादा फोकस बच्चाें की सुरक्षा व एसओपी का पालन कर विद्यालय संचालन पर है। इसलिए स्कूल वाहन भी नहीं चलाए गए। कई स्कूल संचालकों ने कहा, ऑफलाइन के साथ कुछ दिनों तक ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेगी। कई सरकारी स्कूलाें में सुबह मास्क नहीं पहुंचे। वहीं, एसओपी की अनदेखी कॉलेजों में भी दिखी। बिना मास्क के छात्र-छात्राएं कैंपस में दोस्तों के साथ दिखे। अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा गया जवाब ब्लॉक रिसोर्स पर्सन से डीईओ तक शहर व ग्रामीण इलाके के स्कूलों का चक्कर लगाते रहे। एक-एक कर स्कूलों को मास्क उपलब्ध कराए गए। इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब मांगते हुए चेतावनी दी गई। 9वीं से 12वीं तक के जिले में 1.58 लाख छात्र हैं, लेकिन बोर्ड व इंटर की परीक्षा के चलते 9वीं व 11वीं के ही आए। इसलिए उपलब्ध 56 हजार मास्क के अनुसार स्कूलों को कम मास्क मिले। कॉलेजों में बगैर मास्क फॉर्म भरने पहुंचे लंबे अंतराल के बाद सोमवार को कॉलेज भी खुल गए। स्नातक में अभी किसी सत्र की क्लास नहीं चल रही है, लेकिन पहले दिन पार्ट-टू का फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अधिकांश मास्क में भी नहीं दिखे। दाखिले के बाद पहली बार इंटर के भी छात्र-छात्राएं आए थे। एमडीडीएम कॉलेज में कैंपस में लंबी लाइन लगी थी। बोले छात्र- दोस्तों से मिल नई ऊर्जा आई स्कूल आने से छात्रों की खुशी का ठिकाना न था। सनशाइन के छात्र राजन ने कहा, क्लास में पढ़ाई से नई ऊर्जा मिली। ऑनलाइन पढ़ाई से मन ऊब गया था। मुखर्जी सेमिनरी के रंजीत का कहना था कि घर में रहने से पढ़ाई ठप हाे गई थी। दोस्तों से मिलने का मौका मिला। जिला स्कूल में छात्रों ने दोस्तों के साथ मस्ती की। एमडीडीएम में इंटर में दाखिले के बाद पहली बार कॉलेज आईं छात्राओं ने सेल्फी ली। सरकारी स्कूल : बिना मास्क के क्लास में पहुंच गए बच्चे, शिक्षक ने कहा- मास्क मिले ही नहीं सुबह 10 बजे। बच्चे जिला स्कूल में गेट से घुसे और सीधे क्लास में बैठ गए। न चेहरे पर मास्क, न साेशल डिस्टेंसिंग। आधा दर्जन शिक्षक आए थे, किसी ने नहीं राेका। बाद में बच्चाें काे कैंपस में निकाल थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिनके चेहरे पर मास्क नहीं थे, उन्हें रूमाल बांधने काे कहा। बच्चे बाेले- मास्क लगाना भूल गए। शिक्षकाें ने कहा, विभाग ने मास्क उपलब्ध नहीं कराया। मुखर्जी सेमिनरी 1200 में 125 से 150 छात्र आए। साेशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। प्राचार्य ने कहा, मास्क नहीं मिले। अपने स्तर से मास्क देकर बच्चाें काे क्लास में बैठाएंगे। चैपमैन में भी कमाेवेश एसओपी की अनदेखी दिखी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एमडीडीएम में प्रवेश के दौरान कतार में लगीं छात्राएं उत्साह से सराबोर।

Tuesday, January 05, 2021 0
कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुल गए। पहले दिन कुहांसे के बाद भी 9वीं से 12वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे तो कई तरह की बंदिशो...
Read more »

उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि शहर की योजनाएं शीघ्र पूरी हाेंगी। उद्योगों का जाल बिछेगा। सोमवार को बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्हाेंने कहा- उन पर उतना ही अधिकार मुजफ्फरपुर के लाेगाें का है जितना बेतिया का। एक सवाल के जवाब में कहा- भाजपा-जदयू गठबंधन अटूट है। द राय एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से डिप्टी सीएम के लिए आयाेजित अभिनंदन समाराेह में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मंत्री रहते हुए उन्होंने शहर के विकास के लिए 16 अरब रुपए की योजनाएं दीं। वाे सभी पेंडिंग हैं। डिप्टी सीएम ने कहा- वाे सब शीघ्र पूरी हाेंगी। वीसी डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा- डिप्टी सीएम के आने से विश्वविद्यालय को अवश्य लाभ मिलेगा। भाजपा नेत्री पूर्व सीसीडीसी डॉ तारण राय ने कहा कि डिप्टी सीएम के संघर्षों से छात्राएं सीख लें। सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, केदार गुप्ता, पूर्व एमएलसी डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, डॉ. मोनालिसा ने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ ओपी राय, डॉ ममता रानी, फाउंडेशन के महेश राय आदि ने स्वागत किया। इसके बाद वित्तरहित-संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ओर से महासंघ ने ज्ञापन सौंपा।आरएसएस कार्यालय में संगठन पर चर्चा समारोह के बाद डिप्टी सीएम सीधे कलमबाग चौक स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचीं। तकरीबन आधा घंटा तक प्रांत प्रचारक रामकुमारजी के साथ संगठन पर चर्चा की। भाजपा में जाने से पहले वह संघ से जुड़ी रहीं हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विवि सिनेट हाॅल में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलतीं डिप्टी सीएम।

Tuesday, January 05, 2021 0
उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि शहर की योजनाएं शीघ्र पूरी हाेंगी। उद्योगों का जाल बिछेगा। सोमवार को बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल ...
Read more »

Featured post

https://ift.tt/lRGJuDe

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/oBe8qXc https://ift.tt/lRGJuDe

Post Bottom Ad