जिले के दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में शुक्रवार काे काेराेना वैक्सीन देने का ड्राई रन हाेगा। जिसमें सदर अस्पताल, शहरी पीएचसी हुसैनाबाद व प्राइवेट में ग्लाेकल या मंगलम हाॅस्पिटल काे शामिल किया गया है। हर अस्पताल में 25 हेल्थ वर्कराें की टीम की इसमें जरूरत हाेगी। ड्राई रन में इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा, लेकिन काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया हाेगी। मंगलवार काे सीएस ने सदर अस्पताल में तैयारी के लिए बैठक की थी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. मनाेज कुमार चाैधरी बुधवार काे दिनभर पटना में ट्रेनिंग में रहे। वह गुरुवार काे शहर आएंगे और इसकी आगे की तैयारी करेंगे। सरकारी व प्राइवेट नर्सिंग हाेम काे मिलाकर अब तक करीब 15 हजार हेल्थ वर्कर का वैक्सीन के लिए चयन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरुवार काे जिले के अधिकारियाें से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारी का फीडबैक लेंगे। ड्राई रन के लिए पटना से भी एक्सपर्ट आ सकते हैं। सरकारी भवनाें में बनाए जाएंगे बूथ, होगी निगरानी हेल्थ वर्कर के माेबाइल पर एक पाेर्टल के जरिए मैसेज जाएगा कि उन्हें कितने तारीख काे कितने बजे किस स्थान पर काेराेना वैक्सीन लेने के लिए आना है। संबंधित इलाके का पाेस्ट ऑफिस के पिन काेड से मिलान भी हाेना है कि वह व्यक्ति उसी पिन काेड वाले इलाके में रहता है या नहीं। इसके बाद उस वर्कर काे वैक्सीन दिया जाएगा। इसके बाद उसके स्वास्थ्य की निगरानी हाेगी कि उसे उल्टी, पेट दर्द या अन्य तरह के साइड इफेक्ट ताे नहीं हाे रहा है। काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की जगह तय हाेगी। जैसे पुलिस लाइन, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के अलावा सरकारी भवनाें में बूथ बनेंगे। ड्राई रन के लिए बनी टीम काेराेना वैक्सीन के लिए जिले के तीन अस्पतालाें में ड्राई रन आठ जनवरी काे हाेगा। इसके लिए टीम बन गई है। दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल काे इसमें शामिल किया गया है। डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Thursday, January 07, 2021

जिले के दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में शुक्रवार काे काेराेना वैक्सीन देने का ड्राई रन हाेगा। जिसमें सदर अस्पताल, शहरी पीएचसी हुसैनाबाद व प्राइवेट में ग्लाेकल या मंगलम हाॅस्पिटल काे शामिल किया गया है। हर अस्पताल में 25 हेल्थ वर्कराें की टीम की इसमें जरूरत हाेगी। ड्राई रन में इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा, लेकिन काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया हाेगी। मंगलवार काे सीएस ने सदर अस्पताल में तैयारी के लिए बैठक की थी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. मनाेज कुमार चाैधरी बुधवार काे दिनभर पटना में ट्रेनिंग में रहे। वह गुरुवार काे शहर आएंगे और इसकी आगे की तैयारी करेंगे। सरकारी व प्राइवेट नर्सिंग हाेम काे मिलाकर अब तक करीब 15 हजार हेल्थ वर्कर का वैक्सीन के लिए चयन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरुवार काे जिले के अधिकारियाें से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारी का फीडबैक लेंगे। ड्राई रन के लिए पटना से भी एक्सपर्ट आ सकते हैं। सरकारी भवनाें में बनाए जाएंगे बूथ, होगी निगरानी हेल्थ वर्कर के माेबाइल पर एक पाेर्टल के जरिए मैसेज जाएगा कि उन्हें कितने तारीख काे कितने बजे किस स्थान पर काेराेना वैक्सीन लेने के लिए आना है। संबंधित इलाके का पाेस्ट ऑफिस के पिन काेड से मिलान भी हाेना है कि वह व्यक्ति उसी पिन काेड वाले इलाके में रहता है या नहीं। इसके बाद उस वर्कर काे वैक्सीन दिया जाएगा। इसके बाद उसके स्वास्थ्य की निगरानी हाेगी कि उसे उल्टी, पेट दर्द या अन्य तरह के साइड इफेक्ट ताे नहीं हाे रहा है। काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की जगह तय हाेगी। जैसे पुलिस लाइन, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के अलावा सरकारी भवनाें में बूथ बनेंगे। ड्राई रन के लिए बनी टीम काेराेना वैक्सीन के लिए जिले के तीन अस्पतालाें में ड्राई रन आठ जनवरी काे हाेगा। इसके लिए टीम बन गई है। दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल काे इसमें शामिल किया गया है। डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो

जिले के दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में शुक्रवार काे काेराेना वैक्सीन देने का ड्राई रन हाेगा। जिसमें सदर अस्पताल, शहरी पीएचसी हुसैनाबाद व प्राइवेट में ग्लाेकल या मंगलम हाॅस्पिटल काे शामिल किया गया है। हर अस्पताल में 25 हेल्थ वर्कराें की टीम की इसमें जरूरत हाेगी। ड्राई रन में इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा, लेकिन काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया हाेगी।

मंगलवार काे सीएस ने सदर अस्पताल में तैयारी के लिए बैठक की थी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. मनाेज कुमार चाैधरी बुधवार काे दिनभर पटना में ट्रेनिंग में रहे। वह गुरुवार काे शहर आएंगे और इसकी आगे की तैयारी करेंगे। सरकारी व प्राइवेट नर्सिंग हाेम काे मिलाकर अब तक करीब 15 हजार हेल्थ वर्कर का वैक्सीन के लिए चयन किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरुवार काे जिले के अधिकारियाें से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारी का फीडबैक लेंगे। ड्राई रन के लिए पटना से भी एक्सपर्ट आ सकते हैं।

सरकारी भवनाें में बनाए जाएंगे बूथ, होगी निगरानी

हेल्थ वर्कर के माेबाइल पर एक पाेर्टल के जरिए मैसेज जाएगा कि उन्हें कितने तारीख काे कितने बजे किस स्थान पर काेराेना वैक्सीन लेने के लिए आना है। संबंधित इलाके का पाेस्ट ऑफिस के पिन काेड से मिलान भी हाेना है कि वह व्यक्ति उसी पिन काेड वाले इलाके में रहता है या नहीं। इसके बाद उस वर्कर काे वैक्सीन दिया जाएगा।

इसके बाद उसके स्वास्थ्य की निगरानी हाेगी कि उसे उल्टी, पेट दर्द या अन्य तरह के साइड इफेक्ट ताे नहीं हाे रहा है। काेराेना फ्रंट वाॅरियर्स काे वैक्सीन देने की जगह तय हाेगी। जैसे पुलिस लाइन, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के अलावा सरकारी भवनाें में बूथ बनेंगे।

ड्राई रन के लिए बनी टीम

काेराेना वैक्सीन के लिए जिले के तीन अस्पतालाें में ड्राई रन आठ जनवरी काे हाेगा। इसके लिए टीम बन गई है। दाे सरकारी व एक प्राइवेट हाॅस्पिटल काे इसमें शामिल किया गया है।
डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hSAfPU

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

The Ragged Glory of Neil Young and Crazy Horse Live https://ift.tt/371pbwI

By Lindsay Zoladz from NYT Arts https://ift.tt/XWwxHCJ

Post Bottom Ad