VTM Breaking News: Dainik Bhaskar

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Monday, January 11, 2021

प्रतिभा उम्र का इंतेजार नहीं करती। कुछ ऐसा ही साबित कर रहा है महज 8 साल की उम्र का रूद्र प्रताप सिंह। इस नन्हे चैम्पियन का करतब देख हर कोई हैरान रह जाता है। रूद्र प्रताप सिंह की प्रतिभा इसी से झलकती है, कि आठ साल की आयु में वह योग के एक सौ आसनों में महारथ हासिल कर चुका है। वहीं स्केटिंग में भी उसका प्रदर्शन हैरान करने वाला है। इतनी कम उम्र में ही इसने कई मेडल जीत लिए। स्केटिंग के शुरूआती गुर इसने एशिया के चैम्पियन निकलेश ठवानी से ली थी। सात दिन का प्रशिक्षण 2019 में मिला तो इसके बाद रूद्र के कदम रूके नहीं। इसके बाद उसके पिता ही गुरू बन गए। स्केटिंग और योग में अपने पुत्र को महारथ करना शुरू कर दिया और काफी हद तक सफल भी हो चुके हैं। पिता राकेश सिंह गया शहर में नाजरथ एकेडमी में आर्ट के टीचर हैं। फिलहाल बोधगया के राजापुर में सपरिवार रहते हैं। मूल रूप से जहानाबाद जिला के मखदुमपुर के खरका गांव के रहने वाले राकेश सिंह ने अपने लिए बचे आराम के समय को पुत्र की प्रतिभा को पिरोने में लगा दिया। इसका परिणाम है कि रूद्र की प्रतिभा अब परिणाम देने लगी है। छोटी सी उम्र पर उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी बड़ी रुद्र स्केटिंग में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है। उसकी छोटी सी उम्र में उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी हो चुकी है। साल 2019 में छत्तीसगढ़ में आयोजित सीबीएसई जोनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उसने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा। अब यह खिलाड़ी खेल मेलों का शान ा है। योगा के एक सौ आसनों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला रुद्र पटना में 2017 में होने वाले स्टेट लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। 2019 में मगध रत्न अवार्ड में से भी नवाजा गया। स्केटिंग के लिए स्टेमिना जरूरी व उसके लिए योग 8 साल के रुद्र प्रताप सिंह ने कम समय में योग के उन आसनों में महारत हासिल कर ली, जिन्हे बड़े-बड़े करने में अटक जाते हैं। उसके शरीर की हरकत रबर की तरह होती है। इसे योगासन करता देख हर कोई अचंभित हो जाता है। रूद्र कहता है कि स्केटिंग में स्टेमिना बहुत जरूरी होता है और स्टेमिना के लिए योगा बहुत जरूरी है। बताता है कि एडवांस और बिजनेस दोनों तरह का योगा कर लेता हूं। करीब एक सौ से ज्यादा योगा कर लेने की बात वह बताता है। दूसरी क्लास का छात्र है, पिता बोले-आधी कमाई बेटे को समर्पित आर्ट टीचर राकेश कुमार बताते हैं, कि रुद्र डीएवी में दूसरी कक्षा का छात्र है। बताते हैं, कि बेटे को सफल बनाने के लिए आधी कमाई उसपर ही खर्च करता हूं। बताते हैं कि जून 2020 में योगा चैलेंज में भाग लिया था, जिसमें रुद्र प्रथम स्थान प्राप्त किया और अभी हाल ही में 20 दिसंबर 2020 को रांची झारखंड में आयोजित योगा चैंपियनशिप में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 8 year old Rudra mastered in 100 rugs of yoga

Monday, January 11, 2021 0
प्रतिभा उम्र का इंतेजार नहीं करती। कुछ ऐसा ही साबित कर रहा है महज 8 साल की उम्र का रूद्र प्रताप सिंह। इस नन्हे चैम्पियन का करतब देख हर कोई ...
Read more »

नियमित पठन-पाठन नहीं होने से परेशानी का सामना करने वाले मैट्रिक के छात्राें के लिए नई मुसीबत हो गई है। जिले के 25 हजार छात्राें काे तक अब भी प्रैक्टिस सेट, सैंपल पेपर नहीं मिले। माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय माड़ीपुर में सैंपल पेपर का बंडल पड़ा है, लेकिन उसे स्कूल वितरण के लिए प्राप्त नहीं कर रहे। इसमें प्रधानाध्यापकों की लापरवाही सामने आई है। माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार स्कूलों से संपर्क कर प्रैक्टिस सेट प्राप्त कर वितरण कराने की बात कहने के बावजूद प्रधानाध्यापकों पर असर नहीं पड़ रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव देव शंकर सिंह ने कहा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियमित वर्ग संचालन नहीं होने से बच्चों को प्रैक्टिस सेट से अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया था। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया, प्रैक्टिस सेट का वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी। इन स्कूलों ने अभी नहीं लिया प्रैक्टिस सेट राजकीयकृत उमावि भटौना, राजकीयकृत विष्णुपुर बघनगरी, उमावि माणिकपुर, उवि रेवा, उवि सरमस्तपुर, हाईस्कूल शर्फुद्दीनपुर, हाईस्कूल खरौना, राजकीयकृत उवि शेरुकाहीं हरिदासपुर, हाईस्कूल वीरपुर, राजकीयकृत हाईस्कूल हत्था, राजकीयकृत हाईस्कूल विरहीमा बाजार, राजकीयकृत हाईस्कूल मनाइन, हाईस्कूल हरदी, राजकीयकृत उवि कुढ़नी, राजकीय जिला स्कूल, प्रो. बालिका उवि कुढ़नी, राजकीयकृत उवि रोहुआ, राजकीयकृत उवि ब्रह्मपुरा और राजकीयकृत उवि जैंतपुर। यहां के बच्चों को नहीं मिला सेट उत्क्रमित माध्यमिक, सिरकोइया, उमवि बथनाहां, चांदपुरा, उमावि कोदरिया, उमावि प्रह्लादपुर, उमावि दिघरा, दरियापुर कफेन, उमावि गोरीगामाडीह, हरका, लालू छपरा, पदमौल, उमावि बलभद्रपुर, धरहरवा, शिवराहो भकौलिया, भगवानपुर (काशी)। ‘स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष एहतियात की जरूरत’ इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह हुआ। मौके पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा, 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं, आरडीडीई जीवेंद्र झा ने कहा, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, जब भी प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे उस वक्त पूरी दृढ़ता से गाइडलाइन का पालन किया जाए। विषय प्रवेश कराते हुए डीएवी स्कूल खबड़ा के प्राचार्य मनोज झा ने अद्यतन रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक केदार गुप्ता, डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, संतोष पांडेय अादि थे। मौके पर सुधीर सिंह, मनोज सिन्हा, राजीव पांडेय, राकेश सम्राट, दीपक पाहुजा, संदीप मिश्रा, भगवान चौधरी, सुधांशु कुमार, सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार, गरिमा मलिक सहित अन्य स्कूलों के निदेशक शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार ने किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 25 thousand students did not get practice set, sample papers are lying in office

Monday, January 11, 2021 0
नियमित पठन-पाठन नहीं होने से परेशानी का सामना करने वाले मैट्रिक के छात्राें के लिए नई मुसीबत हो गई है। जिले के 25 हजार छात्राें काे तक अब भ...
Read more »

बिहार विवि में जल्द ही स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट खुलेगा। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए सौगात होगी, जिसमें वे तकनीकी, व्यावसायिक के साथ कौशल विकास से संबंधित कोर्स कर सकेंगे। विवि ने इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा है। माह के अंत तक इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अनुमति मिलने के साथ ही विभाग का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए विवि गणित विभाग कैंपस में निदेशालय के ऊपर 6 क्लास रूम, 4 हॉल, सुविधाओं से युक्त कम्प्यूटर लैब आदि का निर्माण कराया गया है। विवि में फिलहाल, एमसीए, एमबीए सहित अन्य तकनीकी व व्यवसायिक कोर्स किसी न किसी विभाग से जोड़कर चलाए जा रहे हैं। विभाग खुलने से ऐसे सभी कोर्स रेगुलर कोर्स के रूप में संचालित होगा। विवि की मानें तो कौशल विकास एवं रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों को एक विभाग के अंदर कई कोर्स मिलेंगे, जिससे आत्मनिर्भर बिहार के अभियान को बल मिलेगा। इस विभाग और विवि विभाग में अंतर यही होगा कि यह विभाग सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेगा। विभाग के अंदर ये कोर्स संचालित होंगे बीसीए, बीबीए, बीलिस, एमलिस, बीए इन एजुकेशन, एमए इन एजुकेशन, एमबीए, एमसीए, पारा मेडिकल आदि के प्रस्ताव भेजे गए हैं। अनुमति के बाद हेल्थ केयर, वेलनेस मैनेजमेंट, स्किल इन व्हीकल जैसे कई लांग एवं शॉट पाठ्यक्रम शामिल करने की योजना है। 10 स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होगी प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, विभाग के लिए स्थायी रूप से 10 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 2 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 6 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। मंजूरी मिलने के 4 माह के अंदर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कौशल विकास का विकास होगा ^ विभाग खोलने के लिए 2016 से काम चल रहा था। विवि के प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलनी है। शिक्षा विभाग से बात हुई है। माह के अंत तक मंजूरी मिलने की बात कही गई है। यह छात्रों के लिए बड़ी सौगात होगी। शिक्षा के साथ छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा। ललन कुमार, प्रशासनिक अधिकारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, बीआरएबीयू Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Skill development department will start in the university, will get technical education

Monday, January 11, 2021 0
बिहार विवि में जल्द ही स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट खुलेगा। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए सौगात होगी, जिसमें वे तकनीकी, व्यावसायिक के साथ कौशल...
Read more »

मैट्रिक परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड रविवार काे बिहार बाेर्ड ने जारी कर दिया। जिनकी रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फीस बकाया है, उन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि शुल्क जमा करने के लिए विद्यालय प्रधान को कई बार मौका दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कई का बकाया जमा नहीं हुआ। इन स्कूलों को 14 जनवरी तक शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है। अगर स्कूल इस दाैरान बकाया शुल्क जमा कर देते हैं ताे विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। बकाया शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने अभिभावकों से भी कहा है कि अगर स्कूल में शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ताे जमा कर दें। उधर, बिहार बोर्ड ने जिस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया, वह वेबसाइट रविवार को दिनभर नहीं खुली। देर शाम करीब साढ़े छह बजे वेबसाइट खुली। छात्र-अभिभावक व स्कूलों के प्रधान दिनभर कोशिश करते रहे। हालांकि शाम में वेबसाइट खुलने से एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू हुआ। अब नहीं होगा काेई भी संशोधन बोर्ड ने स्कूलों को यह भी कहा है कि मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी प्रवेशपत्र जारी किया गया था जिसमें त्रुटियों को दूर करने का मौका दिया गया था। उसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इसी एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षार्थी इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा तथा सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होंगे। किसी भी विद्यालय प्रधान द्वारा इस प्रवेश पत्र से अलग विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और न ही प्रवेश पत्र में काेई संशोधन किया जाएगा। यदि विद्यालय प्रधान द्वारा संशोधन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। कॉपियों की जांच के लिए शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी मैट्रिक परीक्षा 2021 की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षकों एवं सह परीक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र बिहार बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके अलावा हार्ड कॉपी डीईओ कार्यालय में भेजी जा चुकी है। सभी विद्यालय प्रधानों को कहा गया है कि डीईओ कार्यालय में भेजे गए नियुक्ति पत्र को शिक्षकों को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा नियुक्ति पत्र शिक्षक स्वंय डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वेबसाइट पर जारी या डीईओ कार्यालय भेजा गया नियुक्ति पत्र औपबंधिक है। यह मूल्यांकन के लिए मान्य नहीं है। मूल्यांकन कार्य के लिए केवल वही प्रधान परीक्षक, सह परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर योगदान देंगे, जिन्हें बोर्ड की ओर से बाद में मूल नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बिहार बोर्ड, (फाइल फोटो)

Monday, January 11, 2021 0
मैट्रिक परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड रविवार काे बिहार बाेर्ड ने जारी कर दिया। जिनकी रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फीस बकाया है, उन विद्यार्थियों का...
Read more »

अगले वित्तीय वर्ष में राज्य के लोगों पर कर का बोझ बढ़ने की संभावना है। निबंधन शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट की तैयारी में जुटे वित्त विभाग ने सभी विभागों को राजस्व के स्रोतों में वृद्धि करने का निर्देश दिया है। निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कर में बढ़ोतरी के लिए यदि अधिनियम में संशोधन करने की जरूरत पड़े तो विभाग इसकी भी तैयारी करें। संशोधन के लिए 15 जनवरी से पहले वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजना होगा। यानी वित्त विभाग बजट सत्र में विधेयक लाएगा। कर या गैर कर राजस्व संग्रह करने वाले विभागों को यदि कर में बढ़ोतरी जायज नहीं लगती है तो उन्हें इसका स्पष्ट कारण भी बताना होगा। राज्य में राजस्व संग्रह की जिम्मेदारी मुख्य रूप से वाणिज्य कर, निबंधन, परिवहन, भू-राजस्व, खनन और सिंचाई विभाग की होती है। सत्र में वित्त विधेयक लाने के पीछे वित्त विभाग का तर्क है कि नया कर एक अप्रैल से लागू होगा और पूरे साल इसकी वसूली हो सकेगी। एक्सपर्ट की राय: इन विभागों में हो सकती है कर वृद्धि राज्य के कुल राजस्व में सर्वाधिक योगदान वाणिज्य कर विभाग का है। करीब 80% कर संग्रह वाणिज्य कर विभाग द्वारा ही किया जाता है। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद सरकार पेट्रो उत्पाद को छोड़कर अन्य दूसरे गुड्स पर टैक्स नहीं बढ़ा सकती है। सरकार पेट्रोलियम पदार्थों में कुछ कर बढ़ोतरी कर सकती है, इसमें गुंजाइश भी है। वही दूसरे नंबर पर निबंधन और स्टाम्प की बिक्री से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है। नए वित्तीय वर्ष में निबंधन शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी में बढ़ोतरी हो सकती है। तीसरे नंबर पर परिवहन विभाग का राजस्व है। कृषि कार्य में उपयोग आने वाली और छोटी गाड़ियों के निबंधन शुल्क को यथावत छोड़कर बड़ी गाड़ियों (लक्जरी) के निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। खनन विभाग भी ईट-भट्‌ठा, पत्थर और बालू खनन पर कर बढ़ा सकता है। भू-राजस्व और सिंचाई लगान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। वीएस दुबे, पूर्व मुख्य सचिव, बिहार राज्य में अभी क्या हैं कर की मौजूदा दरें पेट्राल पर कर: (वैट) 26% और सरचार्ज 30% डीजल पर कर: (वैट) 19% और सरचार्ज 30% निबंधन शुल्क की दर अभी है 2% ग्रामीण क्षेत्र में स्टाम्प ड्यूटी 6% शहरी क्षेत्र में स्टाम्प ड्यूटी 8% Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो।

Monday, January 11, 2021 0
अगले वित्तीय वर्ष में राज्य के लोगों पर कर का बोझ बढ़ने की संभावना है। निबंधन शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने इसकी तै...
Read more »

भाजपा ने रविवार को जहां राजद पर सीधा हमला बोला, वहीं इशारों में पहली बार लोजपा को भी घेरा। दरअसल, विपक्ष जहां बिहार में बड़े आंदोलन की तैयारी में है और किसान आंदोलन के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने की की रणनीति बना रहा है, वहीं भाजपा ने राजद को लेकर बड़े सियासी खेल के संकेत दिए हैं। बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि राजद में परिवारवाद के खिलाफ बौखलाहट है। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी ही बचा लें तो बड़ी बात होगी। कहा- उन्हें अपना ध्यान पार्टी को बचाने पर लगाना चाहिए। खरमास के कारण हम राजद के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे, लेकिन अब मकर संक्रांति आ गया है। तेजस्वी अपने दल को बचा लें। कोरोना काल में गायब रहे तेजस्वी को जनता से माफी मांगनी चाहिए भूपेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी दे रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि पूरे कोरोना काल के दौरान खुद नेता प्रतिपक्ष जनता के बीच नहीं दिखे। गायब ही रहे। राजद और तेजस्वी को तो इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। लोजपा को भी घेरा, बोले-जो हमारा साथ छोड़ कर गए, बीते चुनाव में जनता ने सच्चाई से सामना करवा दिया भूपेंद्र ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। अगले 5 साल तक यह सरकार आराम से चलेगी। हम सब मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास को आगे बढ़ाते रहेंगे। कहा- विधानसभा चुनाव के दौरान हमने सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की लेकिन स्वार्थ के कारण जो हमारा साथ छोड़ कर चले गए, जनता ने उन्हें भी हकीकत से सामना करवा दिया। नतीजा सबके सामने है। जनता ने एनडीए को ही चुना। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, फाइल फोटो।

Monday, January 11, 2021 0
भाजपा ने रविवार को जहां राजद पर सीधा हमला बोला, वहीं इशारों में पहली बार लोजपा को भी घेरा। दरअसल, विपक्ष जहां बिहार में बड़े आंदोलन की तैयार...
Read more »

नेपाल के वीरगंज से अपहृत दो बच्चे रविवार की रात भागकर जक्कनपुर थाने पहुंच गए। दोनों बच्चों में प्रणेश शर्मा के पिता दीपेश शर्मा वीरगंज रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत हैं। वहीं शिवेश गुप्ता के पिता जगन्नाथ प्रसाद होटल चलाते हैं। दोनों बच्चों ने जब पुलिस से बताया कि उनका अपहरण हो गया है और वे भागकर थाने पहुंचे हैं तो पुलिस के होश ही उड़ गए। पुलिस जब बच्चों से पूछताछ की तब पूरे मामले की जानकारी हुई। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने नेपाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। बताया गया कि नेपाल पुलिस और बच्चों के माता पिता पटना पहुंच रहे हैं। थानेदार मुकेश वर्मा ने कहा कि नेपाल पुलिस पटना पहुंच रही है। मामले में जांच चल रही है। मीठापुर और आसपास के इलाके में हमारी पुलिस छापेमारी भी कर रही है। प्रणेश की बुआ दीपिका क्षेत्री पटना में ही रहती हैं। दीपिका ने कहा कि प्रणेश और शिवेश दोनों दोस्त है। शनिवार को दोनों ट्यूशन पढ़कर लौटने के बाद साइकिल लगाकर बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी दोनों को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने गाड़ी में दोनों का साइकिल भी रख लिया था। इस संबंध में बीरगंज थाने में शनिवार को मामला भी दर्ज कराया गया है। हालांकि दीपिका क्षेत्री ने कहा कि उनके भाई को फिरौती का कोई फोन नहीं आया था। गाड़ी छोड़कर खाना खाने चले गए अपहर्ता तो मिल गया मौका हुआ यह कि अपहर्ता एक गाड़ी से दोनों बेहोश बच्चों का अपहरण कर पटना लेकर पहुंचे थे। मीठापुर स्टैंड में गाड़ी लगाकर अपहर्ता खाना खाने रुके। सभी गाड़ी छोड़कर होटल में खाना खाने चले गए। इस बीच दोनों बच्चों को होश आ गया। दोनों बच्चे अपनी साइकिल लेकर गाडी़ से उतर गए और वहां से भाग खड़े हुए। दोनों रास्ते में लोगों से थाने के बारे में पूछा और सीधे जक्कनपुर थाने पहुंच गए। पूछने पर दोनों बच्चों ने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं है कि मैं यहां कैसे पहुंचा और कौन मुझे यहां लेकर आया। छानबीन में जुटी पटना पुलिस, खंगाल रही फुटेज अब सवाल यह है कि क्या दोनों बच्चों का अपहरण कर पटना ही लाया जा रहा था या फिर दोनों को अपहर्ता किसी और जिले ले जा रहे थे। बच्चों से पूछताछ के बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस भी जांच शुरु कर दी। थाने की पुलिस बच्चे की निशानदेही पर मीठापुर बस स्टैंड और आसपास का कैमरा खंगाल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नेपाल के अपहृत बच्चे।

Monday, January 11, 2021 0
नेपाल के वीरगंज से अपहृत दो बच्चे रविवार की रात भागकर जक्कनपुर थाने पहुंच गए। दोनों बच्चों में प्रणेश शर्मा के पिता दीपेश शर्मा वीरगंज रजिस...
Read more »

पटना रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक इसके निर्माण के लिए करीब 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें पटना, वैशाली और सारण जिले शामिल हैं। पटना में 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके पहले फेज की शुरुआत हाे गई है। इसके तहत शेरपुर से दिघवारा के बीच के रैयती किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है। इस इलाके में सड़क निर्माण के लिए जमीन देने वाले रैयत किसानों काे खेती वाली जमीन की सर्किल दर का चार गुना मुआवजा मिलेगा। वहीं, शहरी क्षेत्र में आने वाली बसावट वाली जमीन का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। इस जमीन का अधिग्रहण कर पटना जिला प्रशासन एनएचएआई को देगा। इसके बाद एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चार से छह लेन चौड़ी हाेगी सड़क रिंग रोड की लंबाई 137 किमी है। इस रोड की चौड़ाई चार से छह लेन की होगी। इसका कार्य गंगा नदी पर नए पुल बनने के बाद पूरा होगा। बिहटा-सरमेरा रोड के बीच सड़क बनने से भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर व जमुई से आने-जाने वालों को पटना के अंदर प्रवेश करने की जरूरत नहीं हाेगी। ये इलाके हैं रिंग रोड का हिस्सा रिंग रोड का निर्माण कई पैकेज में होगा। पहला दिघवारा से शेरपुर तक, दूसरा शेरपुर से कन्हौली, इसके बाद यह एसएच 78 में मिलेगा। इसके जरिए डुमरी, बेलदारी चक होते कच्ची दारगाह, सबलपुर तक रिंग रोड का अलाइनमेंट माना जा रहा है। यहां से रिंग रोड नए बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल से जुड़ेगा। बिदुपुर से वैशाली जिले के सराय तक तीसरा पैकेज होगा। चौथा पैकेज सराय से दिघवारा तक होगा। इन चारों पैकेज में करीब 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पटना, वैशाली और सारण जिले में किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रिंग रोड के निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन।

Monday, January 11, 2021 0
पटना रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक इसके निर्माण के लिए ...
Read more »

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का काम बिहार के जनमानस में बैठ गया है। यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। विपक्ष ने चुनाव में 10 लाख नौकरी का हवाई वायदा किया था, जबकि हमारे नेता 20 लाख रोजगार देने पर काम कर रहे हैं। युवाओं के साथ हमारा संवाद होना चाहिए और उसमें ऐसी तमाम बातों की जानकारी नीचे तक जानी चाहिए। हर सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रचार होना चाहिए। हमारे नेता ने हमेशा लोकशाही को मजबूत करने का काम किया है, नौकरशाही को नहीं। वे रविवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस बैठक से दल के साथियों की ओजस्विता, उनकी प्रतिबद्धता और आगे बढ़ने का संकल्प सामने आया है। हम नए तेवर के साथ पार्टी को खड़ा करेंगे। नीतीश कुमार ने विपरीत परिस्थितियों से लड़ने और बिहार को बदलने का संकल्प लिया था और उसे पूरा करके दिखाया। उनमें वैसा ही संकल्प आज भी है और आगे भी रहेगा। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा- नीतीश कुमार यह कभी नहीं बोलें कि आप मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। सच तो यह है कि जहां आप जाइएगा, वहीं सरकार रहेगी। अगर कोई गणितज्ञ है तो बता दे कि उनके बिना बिहार में कौन सी सरकार बनेगी? आपके मुख्यमंत्री नहीं रहने पर बिहार में फिर वही युग आ जाएगा जो 15 साल पहले था। बैठक में प्रो.रामवचन राय ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन डॉ. नवीन कुमार आर्य ने किया। अनिल कुमार ने संगठन संबंधी प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चंदन सिंह ने किया। जदयू कहीं जाने वाला नहीं, मजबूती से एनडीए में रहेगा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हम (जदयू) कहीं जाने वाले नहीं हैं। हम पूरी मजबूती से एनडीए में हैं, रहेंगे। हमारी सीटें जरूर कम हुईं हैं मगर हमारा जनाधार नहीं। हम हतोत्साहित नहीं हैं। आगे और मजबूत होंगे। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अशोक चौधरी ने कहा कि आगे हम और मजबूत होंगे। निगाहें उपेंद्र कुशवाहा पर, सवाल- वे अब क्या करेंगे? जदयू ने उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी आगे की राजनीति बता दी है। हालांकि, इसकी कामयाबी के मोर्चे पर बहुत चुनौतियां भी हैं। उमेश, कुशवाहा समाज के हैं। लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) समीकरण, कायदे का नतीजा देता है। दो दिन पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अति पिछड़े व वंचितों को पार्टी का खास समर्थक बताया था। उमेश का मनोनयन, इस खास दायरे का विस्तार माना जा रहा है। देखने वाली बात होगी कि उमेश के हवाले ‘कुश’, ‘लव’ से कितना जुड़ते हैं? दरअसल, यहां कुशवाहा समाज के कई क्षत्रप हैं। उपेंद्र कुशवाहा, शकुनी चौधरी/सम्राट चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, नागमणि, महाबली सिंह …, कोई सर्वमान्य नेता नहीं है। उमेश, उपेंद्र के इलाके के हैं। अब उपेंद्र क्या करेंगे? उनके भी जदयू के साथ आने की बात रही है। कम सीटें मिलने से दुखी, पर मनोबल में कमी नहीं जदयू विधानसभा चुनाव में कम सीटें मिलने से दुखी है, पर उसके मनोबल में कमी नहीं है। उसने अपने जनाधार को एकजुट बताया। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी व राज्य परिषद में पारित प्रस्ताव में इसका जिक्र है। एक अन्य प्रस्ताव में जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए नीतीश कुमार की खासी तारीफ है। एंटी इन्कम्बेंसी था, ताे कैसे मिला एनडीए काे बहुमत जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा- नीतीश कुमार का कद इतना ऊंचा है कि दुनिया की कोई ताकत उसे छोटा नहीं कर सकती। पूरे चुनाव के दौरान उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। एंटी इन्कम्बेंसी की बात की गई। अगर एंटी इन्कम्बेंसी थी तो हमारे नेता के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत कैसे मिला? बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दो दिनों का यह विमर्श पार्टी के लिए बहुत फलदायी और असरकारक होगा। हमारे नेता ने न्याय के साथ विकास किया, लेकिन चुनाव में हमारे विकास के साथ न्याय नहीं हुआ। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का कहना था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी पार्टी फिर पुराना वैभव हासिल करेगी। देश में आज तक किसी दलित मुख्यमंत्री ने भी दलितों के लिए उतना काम नहीं किया, जितना हमारे नेता ने किया। पार्टी के वरीय नेता संजय झा ने कहा कि जब बिहार के पिछले दो-तीन सौ साल का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें नीतीश कुमार का कार्यकाल स्वर्णकाल कहलाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)

Monday, January 11, 2021 0
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का काम बिहार के जनमानस में बैठ गया है। यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। ...
Read more »

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन और तीन नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष की ओर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को हकीकत बताएं। साथ ही अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के लिए 15 जनवरी से धन संग्रह का व्यापक अभियान चलाएं। हर एक परिवार से सहयोग लें। वह गेट पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित पटना भाजपा महानगर जिला कार्यसमिति की बैठक को सं‍बोधित कर रहे थे। राजद दिखावे के लिए करता है पिछड़ों की राजनीति प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजद पिछड़ों की राजनीति सिर्फ दिखावे के लिए करता है। कभी उसका वास्तविक राजनीतिक अधिकार नहीं दिया। जबकि, भाजपा ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाकर पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया। पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिन मुद्दों पर भाजपा ने शुरू से संघर्ष किया, उन्हें मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया है। फिर चाहे वह काश्मीर से धारा 370 हटाना हो या राम मंदिर का निर्माण। सांसद विवेक ठाकुर ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक अरुण सिन्हा, नवल किशोर यादव, सीताराम पांडेय, विनय केशरी, अभिषेक कुमार, मनोज सिंह, संजय पप्पू, निशांत कुशवाहा, नवनीत कुमार अादि मौजूद थे। ऐसा कोई टीका नहीं जो तेजप्रताप व अखिलेश का शक दूर कर सके पटना|सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हम ऐसा कोई टीका नहीं बना पाए जो शशि थरूर, अखिलेश यादव, तेजप्रताप यादव और कट्टरपंथी मुल्लाओं का शक दूर कर सके। रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट में विकसित जिस स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर गर्व करने की बजाय संदेह पैदा कर राजद, कांग्रेस के राजकुमार वोट बैंक की राजनीति करने लगे, उसे दुनिया मांग रही है। ब्राजील ने कोवीशील्ड और एस्ट्राजेनिका की 20 लाख डोज की मांग कर भारत के चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान पर विश्वास प्रकट किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गेट पब्लिक लाइब्रेरी में भाजपा पटना महानगर जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी।

Monday, January 11, 2021 0
पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन और तीन नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष की ओर से दुष्प्रचार किया जा रहा...
Read more »

लूट के दौरान हत्या कर दिए गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर पर रविवार काे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े जिले के दर्जनों व्यवसायी पहुंचे। व्यवसायियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि साेमवार काे एसएसपी जयंत कांत से मिलकर आवेदन साैंपेंगे। पुलिस काे मामले में कार्रवाई के लिए समय देंगे, उसके बाद आंदोलन किया जाएगा। इधर, घटना के तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। मोबाइल टाॅवर डंपिंग, टाॅवर लोकेशन व काॅल डिटेल के आधार पर छानबीन काे आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि अहियापुर के बैरिया इलाके से 2 अन्य संदिग्धों काे पुलिस टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक मामले में आधा दर्जन से अधिक लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है। हालांकि ठाेेस सुराग हाथ नहीं लगा है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने एक्सपर्ट से मिलकर शहर में अलग-अलग जगहाें से उठाए गए सीसीटीवी फुटेज से अपराधियाें की तस्वीर साफ करवाई है। इसे जिले के तमाम थानेदाराें व अधिकारियाें काे भेजकर चिह्नित कराने की काेशिश हाे रही है। पुलिस टीम मामले में व्यवसायी की संपत्ति का ब्याेरा भी लिया है। हाल में ली गई जमीन व उस पर हाे रहे निर्माण के बारे में मृतक अभिषेक के भाई से जानकारी ली गई है। मोबाइल कारोबारी के पांडेय गली स्थित आवास पर बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि लूट से पहले ही अपराधियाें ने गाेली मार दिया था। इस बिंदू पर पुलिस गहराई से जांच करे। मोबाइल कारोबारी के भाई ने कहा कि शीघ्र सही अपराधी काे गिरफ्तार करे। इधर, घटना के 3 दिन बाद रविवार काे अप्सरा मार्केट में दुकानें खुली। हालांकि सामान्य दिनाें की तरह ग्राहक कम दिखे। अभिषेक की मोबाइल एसेसरीज की दुकान पहली मंजिल पर है। उनके सामने की दुकान भी नहीं खुली है। हालांकि बगल की दाे दुकानें खुली है, दुकानदार साथियाें काे काफी दुख है। बढ़ रही लूट व हत्या के खिलाफ विस में आवाज उठाएंगे : विधायक विधायक विजेंद्र चौधरी ने मझौली खेतल में अभिनंदन समाराेह में कहा कि शहर में लूट, हत्या व अन्य अपराध की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर पुलिस प्रशासन जल्द अपराध पर लगाम नहीं लगाती है तो इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाएंगे। विधायक का अभिनंदन समाराेह विकास मंच के तत्वाधान में डुमरी गैस गोदाम चौक के समीप आयाेजित किया गया था। अध्यक्षता उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने किया व उपप्रमुख चंदेश्वर राय और वार्ड सदस्य मनोज दुबे ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया। सरपंच पति भोलाराम, वार्ड मनोज दुबे, जी के ठाकुर, राजेश नारायण तिवारी, अजित राय, उमेश गौतम, पंच अनिल कुमार, उमेश राम, प्रमोद दास, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सत्यनारायण साह, चंद्रिका साह, राम चंद्र ठाकुर, गणेश पासवान, राज बहादुर पासवान, राजीव हेनरी, वार्ड रत्नेश राम, राजेंद्र राम आदि लोग मुख्य शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Businessmen involved in different trades gathered at home of mobile businessman, gave confidence to struggle for justice

Monday, January 11, 2021 0
लूट के दौरान हत्या कर दिए गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर पर रविवार काे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े जिले के दर्जनों व्यवसायी पहुंचे। व्य...
Read more »

आर्म्स एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर आराेपियाें से रुपए वसूली के लिए भयादाेहन कर रहे अहियापुर थाने के जमादार हरे राम सिंह काे आईजी ने रविवार काे सस्पेंड कर दिया। आरोपियाें से 50 हजार रुपए फाेन करके मांगते हुए जमादार का ऑडियाे भी आईजी काे शिकायतकर्ता ने दिया था। ऑडियाे की जांच में जमादार ने स्वीकार कर लिया था कि आवाज उसकी है। इसके बाद आईजी ने जमादार काे सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया। सस्पेंड जमादार बलिया जिले के सिताब दियारा निवासी हैं। आदेश जारी करने से पहले सिटी एसपी राजेश कुमार से मामले की जांच कराई गई। जांच में भी आराेप सत्य पाया गया। आईजी ने बताया, काेर्ट से केस डायरी की मांग हाे रही थी। काेर्ट के आदेश पर भी आईओ केस डायरी नहीं भेज रहे थे और आराेपियाें से रुपए वसूलने के लिए दबाव बना रहे थे। धमकी भी दे रहे थे कि जेल भेज देंगे। बता दें कि सहबाजपुर गांव के रंजन कुमार ने अहियापुर थाने में 25 अप्रैल 2020 काे एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्हाेंने आराेप लगाया था कि उनकी साढ़े सात कट्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल काटी जा रही थी, जब वह पहुंचे ताे आराेपियाें ने हमला किया। पिस्टल भिड़ा दी और मारपीट की। इसमें उन्हाेंने संजय कुमार और मुकेश के परिवार के पुरुष महिला के 7 लाेग और 25 अज्ञात काे आराेपी बनाया था। आराेपियाें काे काॅल कर आईओ लगातार जेल भेजने की धमकी देकर रुपए मांग कर रहे थे। तब आराेपियाें ने केस काे झूठा बताते हुए पुलिस के खेल की जानकारी आईजी से मिलकर दी थी। वहीं, जमादार ने कहा, उन पर झूठा आराेप है। इन लाेगाें ने पहले भी एक जमादार काे फंसाने का प्रयास किया था। 7 जनवरी काे केस डायरी काेर्ट से डिमांड की गई थी, जिसे काेर्ट में दाखिल कर चुके हैं। केस डायरी में आर्म्स एक्ट की बात नहीं है जमीनी विवाद था। छात्रा के अपहरण मामले में नर्तकी पर चार्जशीट दायर रेड लाइट एरिया से पूर्णिया की छात्रा के अपहरण के आराेप में जेल भेजी गई नर्तकी पर महिला थानेदार कुमारी नीरू ने चार्जशीट दायर की है। मामले में पूरक अनुसंधान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि रेड लाइट एरिया में मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करने वाली पूर्णिया की छात्रा एक नवंबर काे महाराजी पाेखर माेहल्ले में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली और गायब हाे गई थी। उसकी मां ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आराेपी बनाई गई जानवी को गिरफ्तार किया तो गायब बच्ची सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया से लाैट आई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jamadar suspended by recovering 50 thousand rupees from arappia by making a false case

Monday, January 11, 2021 0
आर्म्स एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर आराेपियाें से रुपए वसूली के लिए भयादाेहन कर रहे अहियापुर थाने के जमादार हरे राम सिंह काे आईजी ने रवि...
Read more »

एनएच- 28 पर कोल्ड स्टोर चौक के पास रविवार शाम काे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही रतवारा निवासी 62 साल की सुनैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक लेकर चालक भाग निकला। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए एनएच-28 को जाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल की। इस दौरान राहगीरों से जाम लगाए लाेगाें की बकझक भी हुई। सूचना मिलने पर सदर थाने दारोगा हरेराम पासवान और जमादार विजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मुआवजे के आश्वासन पर लोग शांत हुए। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने कहा कि मृतिका के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सुनैना के पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि उनकी मां शाम में सड़क पार कर रही थी। तभी सामने से एक युवक ने तेज रफ्तार से बाइक से टक्कर मारकर भाग निकला। जब तक मां काे लोग अस्पताल ले जाते। उनकी माैके पर ही माैत हाे गई। प्रभात नगर से ट्रैक्टर चाेरी सदर थाना के प्रभात नगर निवासी सुनील कुमार के दरवाजे से चाेर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 62-year-old woman beaten by bike racket, accident in raw pucca, NH jam for compensation

Monday, January 11, 2021 0
एनएच- 28 पर कोल्ड स्टोर चौक के पास रविवार शाम काे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही रतवारा निवासी 62 साल की सुनैना देवी की मौके प...
Read more »

रूपनपट्टी चौक के निकट एनएच 28 पर रविवार की अलस्सुबह टेंपाे में एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो हाइवे से बॉल की तरह उछलकर करीब 50 फीट दूर जा गिरा, जिससे टेम्पो चालक की मौके पर मौत हो गई व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली पंचायत अंतर्गत टोले मोलम्मा गांव के निवासी 55 वर्षीय नरसिंह राय व घायल पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगाें ने मिलकर करीब दो घंटे तक हाईवे जाम कर दिया। सकरा पुलिस द्वारा मुआवजे दिलाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। उसके बाद पुलिस ने पिकअप से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, चचेरे भाई राकेश कुमार, पड़ोसी उमा शंकर यादव ने बताया कि कौशल घर का इकलौता चिराग था, जो बुझने से बच गया। कहा कि दोनों पिता-पुत्र दूध का व्यवसाय कर जीविकोपार्जन करते थे। पुत्र हाथ बंटाता था। अपने टेम्पो द्वारा ताजपुर से दूध देकर और छेना का पानी लेकर लौट रहे थे, तभी वे लोग घटना के शिकार हो गए। बोलेरो से पहुंची मृतक के मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर सुबह 6 बजे हुई। चालक का टेम्पो से नियंत्रण खोने पर पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना के डेढ़ घंटे बाद गांव से लोग पहुंचे। इसी क्रम में पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। सिलीगुड़ी से सीवान जा रही बस पलटी, यात्री बचे एनएच 57 भुसाही चौक के समीप शनिवार की देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। यात्री बस पर 90 लोग सवार थे। बस सिलीगुड़ी से सिवान जा रही थी। इसी क्रम में ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। सड़क के बगल में स्थित मोहम्मद जान अंसारी का घर टूट गया। मोहब्बत जाग अंसारी ने बताया कि करीब 2 बजे एकाएक घर गिरने की आवाज आई। सभी लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले। बोचहां थाना व एंबुलेंस के मदद से सभी लोगों को एसकेएमसीएच व टोल प्लाजा पर भेज कर इलाज कराया गया। थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सभी लोग को हल्की चोट आई थी। सभी को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Checkmate's driver; Son injured, highway jam for 2 hours for compensation

Monday, January 11, 2021 0
रूपनपट्टी चौक के निकट एनएच 28 पर रविवार की अलस्सुबह टेंपाे में एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो हाइवे से बॉल क...
Read more »

झपही देवी चौक के पास शनिवार की देर रात डीजल चोर गिरोह के सदस्यों ने ट्रक चालक की कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर करीब 500 लीटर डीजल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक की अनुपस्थिति में ही छानबीन के बाद स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायियों से पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई। रविवार की सुबह ट्रक मालिक पटना निवासी अमित कुमार पांडेय देवरिया पहुंचे और ट्रक चालक से घटना की जानकारी लेते हुए गुहार लगाने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस की शिथिलता को देखते हुए विधायक राजू कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंचे और घटना से अवगत कराया। विधायक ने चोर गिरोह को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की बात कही। 10 घंटे बाद भी चोर गिरोह की गिरफ्तारी नहीं होने पर थानाध्यक्ष संजय स्वरुप, एसआई सुनील कुमार व सैप जवानों के साथ खुद विधायक घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष के नेतृृृृत्व में छापेमारी में झाड़ी में छिपाकर रखी गई दो ड्रम में भरी करीब 20 लीटर डीजल बरामद करने के साथ चोर गिरोह के सरगना पकड़ी गांव निवासी दिनेश राय, मीनापुर थाना नरियार पानापुर निवासी रविन्द्र कुमार व अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक मालिक ने बताया कि चालक ट्रक पर सीमेंट लाेड कर दलियामा से वाल्मीकिनगर जा रहा था। इसी बीच झपही देवी चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के पास चाय पीने के लिए रुका। जहां लाइन होटल मालिक व सरगना दिनेश राय ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे ट्रक चालक नालंदा जिला के हिलसा निवासी रणविजय कुमार पर नशा छाने लगा। इसी बीच सरगना दिनेश राय अपने साथियों के साथ डीजल निकालने लगा। ट्रक चालक वाहन में सोने के लिए आया तो देखा कि पिकअप लगाकर डीजल निकाला जा रहा है। उसने विरोध किया ताे कनपट्टी पर पिस्टल सटाने के बाद जान से मारने की धमकी हुए करीब 500 लीटर डीजल लूट लिया। चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 500 liter diesel, 3 laps on pistol of truck driver

Monday, January 11, 2021 0
झपही देवी चौक के पास शनिवार की देर रात डीजल चोर गिरोह के सदस्यों ने ट्रक चालक की कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर करीब 500 लीटर डीजल लूट लिया। सूचन...
Read more »

सकरा बंधन बैंक डाका कांड में दबोचे गए चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पूरे मामले के खुलासे के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस चारों अपराधियों को रिमांड पर लेगी। दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर पटना के कंकड़बाग थाने में एसटीएफ इंस्पेक्टर अलय वत्स के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने वारदात से दाे दिन पहले बैंक की रेकी की बात कही है। दो बाइक से पहुंचे अपराधियों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। यह बाइक पुलिस के कब्जे में है। दूसरी बाइक काे अपराधियों ने रास्ते में छाेड़ दी और ऑटाे से फरार हाे गए। हालांकि, पुलिस को दूसरी बाइक का सुराग नहीं मिल सका है। पटना के रास्ते में अपराधियों ने फिर ऑटो बदल लिया। करीब साढ़े 17 लाख रुपए के इस बैंक डाका कांड में एसटीएफ को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। उसी आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना स्थित दुसाधी पकड़ी 90 फीट रोड में पीपल पेड़ के निकट छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया गया। अपराधियों की पहचान राहुल कुमार बखरी बेगूसराय, राहुल कुमार समस्तीपुर, सुधीर शर्मा समस्तीपुर व नीतीश कुमार भगवानपुर बेगूसराय के रूप में हुई। बखरी निवासी राहुल के पीठ पर लाल बैग मिला। उसी में 16 लाख 59 हजार 110 रुपए बरामद हुए। सकरा के पप्पू व समस्तीपुर के राजेश की तलाश पटना के एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को सकरा के पप्पू और समस्तीपुर के राजेश सहनी की तलाश है। राजेश सहनी ने ही गैंग को एकत्र किया था। डाका के बाद रोड़ेबाजी में भगवानपुर बेगूसराय का नीतीश जख्मी हो गया था। उसका पटना में इलाज कराया गया। इसलिए लूट की राशि का बंटवारा नहीं हो सका था। डाका की राशि में 2 हजार से 5 रुपए तक के नोट अपराधियों के पास से बरामद नकदी में दो हजार से लेकर 5 रुपए तक के नोट शामिल हैं। बरामद राशि कंकड़बाग पुलिस की सुरक्षा में है। अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी के कारण कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Patna police sent four arrested criminals to jail

Monday, January 11, 2021 0
सकरा बंधन बैंक डाका कांड में दबोचे गए चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पूरे म...
Read more »

Sunday, January 10, 2021

राजद ने विधानसभा की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना वापस लौटते ही प्रदेश राजद में हलचल शुरू हो गई है। 11 जनवरी को 22 प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। पार्टी के अधिसंख्य वरीय नेता इसी पद पर काबिज हैं। नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श और वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर विशेष चर्चा के लिये बैठक बुलायी गई है। दरअसल शनिवार को भी तेजस्वी ने सार्वजनिक रुप से दोहराया कि राजद मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर रहा है। उसी तैयारी के क्रम में मकर संक्रांति के बाद वे बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग बैठेंगे और यात्रा का शेड्यूल तय करेंगे। इसके लिए मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी को प्रदेश प्रधान महासचिव, महासचिवों और सचिवों की बैठक भी बुलायी गई है। वैसे नए वर्ष में राजद ने बूथ स्तर की समीक्षा शुरू कर दी है। बूथ स्तर तक के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी गई है। जिन जिन बूथों पर वोट कम पड़े उनकी पड़ताल की जा रही है। राजद के आधार समीकरण वाले बूथों पर कम वोट पड़ने के कारण तलाशे जा रहे हैं। दूसरे दल के उम्मीदवारों की सामाजिक समीकरण का भी अध्ययन किया जा रहा है। बैठक में हार के कारणों की तलाश होगी। उसके बाद जिन क्षेत्रों में राजद को कम वोट पड़े उन क्षेत्रों में अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। वैसे क्षेत्र वाले जिलों में पार्टी नेता तेजस्वी के दौरे का कार्यक्रम बनाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Makar Sankranti, Tejashwi Yadav will set out on a statewide trip

Sunday, January 10, 2021 0
राजद ने विधानसभा की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना वापस लौटते ही प्रदेश राजद में हलचल शुरू हो गई है। 11 जनवरी ...
Read more »

गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव से गिरफ्तार एक आरोपी की मौत पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान हो गयी। इधर इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोपी के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में मृतक के परिजन श्रवण मांझी ने बताया कि गौरीचक पुलिस बीते शुक्रवार की अल सुबह शराब के एक मामले में छापामारी करते हुये चिपुरा गांव के चनारिक मांझी के पुत्र धर्मेन्द्र मांझी (30) व मीरचन मांझी के पुत्र जितेन्द्र मांझी (25) एवं हरी मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी (40) को गिरफ्तार कर थाना ले गयी। चिपुरा गांव से गिरफ्तार तीन लोगों को लेकर शनिवार की दोपहर बाद गौरीचक पुलिस पटना स्थित न्यायालय में पेशी को ले गयी थी। समय खत्म हो जाने की बजह से न्यायालय से सभी गिरफ्तार लोगों को वापस लौटा दिया गया। बताया जाता है कि गौरीचक पुलिस सभी को लेकर शनिवार की देर शाम वापस थाना लेकर चली आयी। इसी बीच धर्मेन्द्र मांझी की अचानक तबियत खराब हो गयी और वह बेहोश हो गया। यह देख गौरीचक पुलिस आनन फानन में उसे लेकर संपतचक पीएचसी में गयी,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 रेणु प्रसाद ने उसकी हालत को देखते हुये एनएमसीएच ले जाने की सलाह दी.पुलिस युवक को बेहोशी हालत में ही एनएमसीएच लेकर पहुंची,जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। पेशी के बाद बिगड़ गई थी तबीयत इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र मांझी को पुलिस शराब के एक मामले में गिरफ्तार की थी। जिसे शनिवार को जेल भेजने के पूर्व न्यायालय में पेशी की गयी थी। जहां न्यायालय ने शनिवार को लौटा दिया.धर्मेन्द्र समेत अन्य कैदी को जब वापस लेकर गौरीचक लाया जा रहा था। इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गयी। ऐसी स्थिति में पुलिस उसे संपतचक पीएचसी में उपचार के लिये लेकर गयी थी। जहां चिकित्सक उसे एनएमसीएच ले जाने की सलाह दी। उन्‍होंने बताया की एनएमसीएच में चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि आखिरकार उसकी मौत कैसे हुयी है। परिजनों के पुलिस द्वारा मारपीट करने की घटना से उन्‍होंने इंकार किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The accused died in police custody while being taken for treatment

Sunday, January 10, 2021 0
गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव से गिरफ्तार एक आरोपी की मौत पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान हो गयी। इधर इस मामले में मृतक के परिजनों ने आ...
Read more »

डीआईजी सुजीत कुमार ने शनिवार को ललमटिया ओपी के थानेदार ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। छात्रा से छेड़खानी, ब्लैकमेल से संबंधित एक मामले में थानेदार ने पीड़ित के आवेदन पर 7 दिन बाद केस दर्ज किया था और आवेदन देने की तारीख को ओवरराइटिंग कर 19 से 26 बना दिया था। यही नहीं, आरोपी पक्ष का भी काउंटर केस दर्ज कर लिया था। कहा जा रहा है कि खुद और आराेपी पक्ष काे सरंक्षण देने के लिए उन्हाेंने कऐसा किया। पीड़ित सीटीएस में तैनात बैंड सिपाही है और उसकी बेटी से छेड़खानी करने वाला आरोपी भी सीटीएस में तैनात एक दूसरे हवलदार का बेटा है। पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत के बाद डीआईजी ने जांच सिटी एएसपी पूरन झा से कराई। जिसमें पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपी की पुष्टि भी हो गई। जिसके आधार पर डीआईजी ने थानेदार को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी किया है। छेड़खानी और ब्लैकमेल और एसिड अटैक की धमकी का मामला सीटीएस में तैनात बैंड सिपाही ने 19 अक्टूबर 2020 को ललमटिया थाने में आवेदन देकर अपनी 18 साल की पुत्री से छेड़खानी और ब्लैकमेल और एसिड अटैक की धमकी देने से संबंधित आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। मामले में सीटीएस में तैनात एक दूसरे हवलदार के पुत्र विकास पर आरोप लगाया गया था। थानेदार ने उक्त आवेदन पर केस दर्ज नहीं किया। जब छात्रा के परिजन सीनियर अधिकारियों के पास जाने लगे तो 26 अक्टूबर 2020 को केस दर्ज किया। साथ ही छात्रा के पिता के आवेदन में लिखी तारीख को ओवरराइटिंग कर 19 से 26 बना दिया था। 26 अक्टूबर ही आरोपी विकास की मां से आवेदन लेकर छात्रा के भाई और मां पर मारपीट, गाली-गलौज और चेन छिनतई का काउंटर केस दर्ज कर लिया था। छात्रा के पिता का कहना था कि अक्सर विकास उनकी बेटी को कॉलेज और कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है। सोशल मीडिया में फोटो देकर बदनाम करने की धमकी देता है। मोबाइल पर गंदा मैसेज करता और बात करने का दबाव बनाता था। साथ ही 50 हजार रंगदारी मांगता है। पैसे नहीं देने पर बेटी को एसिड से जलाने की भी धमकी देता है। टेक्निकल सेल में तैनात भाई का दिखाता था डर छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी विकास का पिता हवलदार है तो भाई बच्चन कुमार राम सिपाही है, जो एसएसपी आवास में संचालित टेक्निकल सेल में तैनात है। विकास अक्सर धमकी देता था कि केस करने से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि उसके भाई की पहुंच सीधे एसएसपी के पास है। 14 लाख लूट मामले में भी दारोगा हुए थे सस्पेंड मार्च 2019 में संस्कृत कॉलेज के पास गैस एजेंसी के कर्मी से 14 लाख लूट मामले में भी ओमप्रकाश को तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती ने सस्पेंड कर दिया था। उस समय ओम प्रकाश विवि थाने के थानेदार थे। उन्होंने वारदात के बाद उसकी जानकारी भी सीनियर अधिकारियों को नहीं दी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पीड़ित के आवेदन में ओवरराइटिंग कर 19 को 26 बनाया गया। (लाल घेरे में)

Sunday, January 10, 2021 0
डीआईजी सुजीत कुमार ने शनिवार को ललमटिया ओपी के थानेदार ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। छात्रा से छेड़खानी, ब्लैकमेल से संबंधित एक मामले में...
Read more »

लहेरी टोला से काजवलीचक को जोड़ने वाली गली में नीलम इनक्लेव के दरवाजे पर शुक्रवार शाम को हुए बम ब्लास्ट में शक्तिशाली बम का प्रयोग हुआ था। लेकिन ये बम लोकल मेटेरियल से बना था, इस कारण हानि कम हुई। ब्लास्ट की जांच करने शनिवार को जमालपुर से आए बम निरोधक दस्ते के एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट ने यह आरंभिक जानकारी तातारपुर पुलिस को दी है। दस्ते में शामिल एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल और तिलकुट गोदाम की बारीकी से जांच की। सहयोग के लिए भागलपुर पुलिस लाइन से खोजी कुत्ते को बुलाया गया था। टीम रिक्शा पर ब्लास्ट होने की संभावना टीम जता रही है। टीम का कहना है कि रिक्शा या उसमें रखे तिलकुट के कार्टन में बम था और वहीं विस्फोट हुआ है। लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह है कि ब्लास्ट के बाद रिक्शा खड़ा ही रह गया था, जबकि वहीं पास में खड़ी बाइक गिर गई थी। अगर रिक्शा में ब्लास्ट होता तो वह खड़ा कैसे रह सकता है। टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने भी लिये हैं। एएसपी पूरन झा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर टीम से कई बिंदुओं पर राय ली। टीम ने आसपास के घरों की टूटी खिड़की और लकड़ी के टूटे दरवाजे की भी जांच की। घटनास्थल के सामने राजू पोद्दार के घर का लकड़ी का दरवाजा ब्लास्ट की आवाज से दो टुकड़े हो गए थे। यह देख टीम भी दंग रह गई। एक्सपर्ट का कहना है कि गली संकीर्ण थी, इस कारण ब्लास्ट की आवाज जोरदार हुई और उससे दरवाजे, खिड़की टूट गए। हालांकि टीम मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया। उधर, पुलिस को इस मामले में एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि बम की इंटेंसिटी और उसमें कौन सा मेटेरियल उपयोग हुआ था, इसकी जानकारी मिल सके। पटाखे के कारोबार से ब्लास्ट के कनेक्शन का शक पुलिस यह जांच कर रही है कि तिलकुट गोदाम मालिक अनुज सिंह पटाखे का भी कारोबार रहता है। हो सकता है कि पटाखा से ब्लास्ट का कनेक्शन हो। लेकिन चश्मदीद और मोहल्लेवासियों के मुताबिक, ब्लास्ट एक ही बार हुआ था तो इससे स्पष्ट है कि यह पटाखे का ब्लास्ट नहीं है। कोई भी एक पटाखा इतना शक्तिशाली नहीं होता है कि उसकी आवाज से खिड़की, दरवाजे टूट जाए। रिक्शा पर तीसरा कार्टन रखते हुए पीछे हुआ ब्लास्ट जख्मी रिक्शा चालक अवधेश पासवान ने बताया कि वह तिलकुट का कार्टन रिक्शा पर लोड कर रहा था। दो कार्टन लोड कर चुका था। तीसरा कार्टन लोड करते ही पीठ के पीछे ब्लास्ट हुआ। कुछ समझ में नहीं आया और पूरी सड़क धुएं से भर गई। तब देखा तो बायें हाथ, पैर से खून निकल रहा है। पीठ में भी बम के छींटे लगे थे। रिक्शा पर नहीं, रिक्शा के पीछे ब्लास्ट हुआ। कैसे फूटा बम, कहां से आया, पुलिस पता नहीं लगा पाई ब्लास्ट के 24 घंटे के बाद पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि अपार्टमेंट के बाहर बम कैसे फूटा। किसी ने बम फेंका या वहां पहले से रखा हुआ था, इसका भी खुलासा नहीं हो पाई है। निगम का सीसीटीवी कैमरा खराब रहने के कारण उससे भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते का कुत्ता।

Sunday, January 10, 2021 0
लहेरी टोला से काजवलीचक को जोड़ने वाली गली में नीलम इनक्लेव के दरवाजे पर शुक्रवार शाम को हुए बम ब्लास्ट में शक्तिशाली बम का प्रयोग हुआ था। ले...
Read more »

Featured post

https://ift.tt/yolXMg4

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/MNyjoBE https://ift.tt/yolXMg4

Post Bottom Ad