23 माह पहले 6 फरवरी 2019 काे मुथूट फाइनेंस कंपनी की भगवानपुर शाखा से 33 किलाे साेना लूट लिया गया था। उसमें से पुलिस ने 18 किलाे बरामद भी किया। लेकिन, जिन ग्राहकाें के वाे साेना थे उन्हें अब तक नहीं लाैटा है। चक्कर लगाकर थक चुके नाराज ग्राहकाें ने अब 7 जनवरी काे इसके गेट पर अनशन करने का फैसला लिया है। इसकी सूचना उन्हाेंने मुथूट के शाखा प्रबंधक व सदर थानेदार काे सामूहिक रूप से आवेदन लिख कर दी है। सोना वापस पाने के लिए चक्कर लगा थक चुके ग्राहक गोल्ड लोन की ब्याज राशि लेनी बंद होने पर हुए चौकन्ने ग्राहक रामजी सिंह ने बताया कि मुथूट की भगवानपुर शाखा से गोल्ड लोन लिया था। उसका ब्याज समय पर देते आ रहे हैं। इधर कुछ माह से कंपनी ने ब्याज की राशि लेनी भी बंद कर दी है। इस पर ग्राहकाें काे संदेह हुआ। तब ग्राहकाें ने लोन की बकाया राशि ब्याज समेत वापस लेने व गिरवी रखे गए साेना वापस लेने का दावा किया। लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने ग्राहकों से न ताे राशि ही जमा करवाई और न ही साेना लाैटाने के संबंध में संतोषजनक जवाब दिया। इसे लेकर कई माह से मुथूट शाखा का चक्कर काट कर थक चुके ग्राहकाें ने आंदाेलन का रुख अपनाया है। इसके तहत भगवानपुर शाखा गेट पर 7 जनवरी काे तमाम ग्राहक अनशन करेंगे। उधर, बरामद साेना वापस लेने का मामला हाईकाेर्ट में चल रहा है। कंपनी के अधिकारियाें का कहना है कि काेर्ट के आदेश के बाद ही ग्राहकाें काे साेना लाैटाने के बिंदु पर कुछ निर्णय हाे सकता है। मुथूट को सोना मिला या नहीं, पूछने पर मैनेजर बोले- मैं नहीं बता सकता बरामद किए गए साेना काे पुलिस ने अदालत से आदेश लेकर ट्रेजरी में जमा कराया था। वर्तमान आईओ सदर थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि साेना कहां पर रखा गया है यह भी नहीं जानता हूं। बरामद साेना मुथूट कंपनी काे वापस मिला या नहीं, इस सवाल पर वर्तमान मैनेजेर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी तरह की जानकारी देने के लिए मैं कंपनी की ओर से अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं। कंपनी के केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी से ही इस संबंध में पूछिए। मास्टरमाइंड विकास काे रिमांड पर लेने को पुलिस ने काेर्ट में दी अर्जी दरभंगा में 14 किलाे साेना लूट कांड के बाद मुंगेर से गिरफ्तार हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी से साेना लूट कांड के मास्टरमाइंड दलसिंहसराय के विकास झा काे रिमांड के लिए सदर थाने की पुलिस ने काेर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर सुनवाई के लिए विकास झा काे प्राेडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि काेर्ट के आदेश पर वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी पेशी हाे सकती है। हालांकि, पुलिस उसे फरार दिखाते हुए पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 Forts recovered in robbery of 33 Fort Sane from Muthoot Finance, customers have not returned yet - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Wednesday, January 06, 2021

23 माह पहले 6 फरवरी 2019 काे मुथूट फाइनेंस कंपनी की भगवानपुर शाखा से 33 किलाे साेना लूट लिया गया था। उसमें से पुलिस ने 18 किलाे बरामद भी किया। लेकिन, जिन ग्राहकाें के वाे साेना थे उन्हें अब तक नहीं लाैटा है। चक्कर लगाकर थक चुके नाराज ग्राहकाें ने अब 7 जनवरी काे इसके गेट पर अनशन करने का फैसला लिया है। इसकी सूचना उन्हाेंने मुथूट के शाखा प्रबंधक व सदर थानेदार काे सामूहिक रूप से आवेदन लिख कर दी है। सोना वापस पाने के लिए चक्कर लगा थक चुके ग्राहक गोल्ड लोन की ब्याज राशि लेनी बंद होने पर हुए चौकन्ने ग्राहक रामजी सिंह ने बताया कि मुथूट की भगवानपुर शाखा से गोल्ड लोन लिया था। उसका ब्याज समय पर देते आ रहे हैं। इधर कुछ माह से कंपनी ने ब्याज की राशि लेनी भी बंद कर दी है। इस पर ग्राहकाें काे संदेह हुआ। तब ग्राहकाें ने लोन की बकाया राशि ब्याज समेत वापस लेने व गिरवी रखे गए साेना वापस लेने का दावा किया। लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने ग्राहकों से न ताे राशि ही जमा करवाई और न ही साेना लाैटाने के संबंध में संतोषजनक जवाब दिया। इसे लेकर कई माह से मुथूट शाखा का चक्कर काट कर थक चुके ग्राहकाें ने आंदाेलन का रुख अपनाया है। इसके तहत भगवानपुर शाखा गेट पर 7 जनवरी काे तमाम ग्राहक अनशन करेंगे। उधर, बरामद साेना वापस लेने का मामला हाईकाेर्ट में चल रहा है। कंपनी के अधिकारियाें का कहना है कि काेर्ट के आदेश के बाद ही ग्राहकाें काे साेना लाैटाने के बिंदु पर कुछ निर्णय हाे सकता है। मुथूट को सोना मिला या नहीं, पूछने पर मैनेजर बोले- मैं नहीं बता सकता बरामद किए गए साेना काे पुलिस ने अदालत से आदेश लेकर ट्रेजरी में जमा कराया था। वर्तमान आईओ सदर थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि साेना कहां पर रखा गया है यह भी नहीं जानता हूं। बरामद साेना मुथूट कंपनी काे वापस मिला या नहीं, इस सवाल पर वर्तमान मैनेजेर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी तरह की जानकारी देने के लिए मैं कंपनी की ओर से अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं। कंपनी के केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी से ही इस संबंध में पूछिए। मास्टरमाइंड विकास काे रिमांड पर लेने को पुलिस ने काेर्ट में दी अर्जी दरभंगा में 14 किलाे साेना लूट कांड के बाद मुंगेर से गिरफ्तार हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी से साेना लूट कांड के मास्टरमाइंड दलसिंहसराय के विकास झा काे रिमांड के लिए सदर थाने की पुलिस ने काेर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर सुनवाई के लिए विकास झा काे प्राेडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि काेर्ट के आदेश पर वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी पेशी हाे सकती है। हालांकि, पुलिस उसे फरार दिखाते हुए पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 Forts recovered in robbery of 33 Fort Sane from Muthoot Finance, customers have not returned yet

23 माह पहले 6 फरवरी 2019 काे मुथूट फाइनेंस कंपनी की भगवानपुर शाखा से 33 किलाे साेना लूट लिया गया था। उसमें से पुलिस ने 18 किलाे बरामद भी किया। लेकिन, जिन ग्राहकाें के वाे साेना थे उन्हें अब तक नहीं लाैटा है। चक्कर लगाकर थक चुके नाराज ग्राहकाें ने अब 7 जनवरी काे इसके गेट पर अनशन करने का फैसला लिया है। इसकी सूचना उन्हाेंने मुथूट के शाखा प्रबंधक व सदर थानेदार काे सामूहिक रूप से आवेदन लिख कर दी है।
सोना वापस पाने के लिए चक्कर लगा थक चुके ग्राहक गोल्ड लोन की ब्याज राशि लेनी बंद होने पर हुए चौकन्ने

ग्राहक रामजी सिंह ने बताया कि मुथूट की भगवानपुर शाखा से गोल्ड लोन लिया था। उसका ब्याज समय पर देते आ रहे हैं। इधर कुछ माह से कंपनी ने ब्याज की राशि लेनी भी बंद कर दी है। इस पर ग्राहकाें काे संदेह हुआ। तब ग्राहकाें ने लोन की बकाया राशि ब्याज समेत वापस लेने व गिरवी रखे गए साेना वापस लेने का दावा किया। लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने ग्राहकों से न ताे राशि ही जमा करवाई और न ही साेना लाैटाने के संबंध में संतोषजनक जवाब दिया।

इसे लेकर कई माह से मुथूट शाखा का चक्कर काट कर थक चुके ग्राहकाें ने आंदाेलन का रुख अपनाया है। इसके तहत भगवानपुर शाखा गेट पर 7 जनवरी काे तमाम ग्राहक अनशन करेंगे। उधर, बरामद साेना वापस लेने का मामला हाईकाेर्ट में चल रहा है। कंपनी के अधिकारियाें का कहना है कि काेर्ट के आदेश के बाद ही ग्राहकाें काे साेना लाैटाने के बिंदु पर कुछ निर्णय हाे सकता है।

मुथूट को सोना मिला या नहीं, पूछने पर मैनेजर बोले- मैं नहीं बता सकता

बरामद किए गए साेना काे पुलिस ने अदालत से आदेश लेकर ट्रेजरी में जमा कराया था। वर्तमान आईओ सदर थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि साेना कहां पर रखा गया है यह भी नहीं जानता हूं। बरामद साेना मुथूट कंपनी काे वापस मिला या नहीं, इस सवाल पर वर्तमान मैनेजेर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी तरह की जानकारी देने के लिए मैं कंपनी की ओर से अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं। कंपनी के केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी से ही इस संबंध में पूछिए।
मास्टरमाइंड विकास काे रिमांड पर लेने को पुलिस ने काेर्ट में दी अर्जी
दरभंगा में 14 किलाे साेना लूट कांड के बाद मुंगेर से गिरफ्तार हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी से साेना लूट कांड के मास्टरमाइंड दलसिंहसराय के विकास झा काे रिमांड के लिए सदर थाने की पुलिस ने काेर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर सुनवाई के लिए विकास झा काे प्राेडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि काेर्ट के आदेश पर वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी पेशी हाे सकती है। हालांकि, पुलिस उसे फरार दिखाते हुए पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
18 Forts recovered in robbery of 33 Fort Sane from Muthoot Finance, customers have not returned yet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35uNnFZ

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

https://ift.tt/GUYVkdP

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/rcibsGZ https://ift.tt/GUYVkdP

Post Bottom Ad