
नियमित पठन-पाठन नहीं होने से परेशानी का सामना करने वाले मैट्रिक के छात्राें के लिए नई मुसीबत हो गई है। जिले के 25 हजार छात्राें काे तक अब भी प्रैक्टिस सेट, सैंपल पेपर नहीं मिले। माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय माड़ीपुर में सैंपल पेपर का बंडल पड़ा है, लेकिन उसे स्कूल वितरण के लिए प्राप्त नहीं कर रहे। इसमें प्रधानाध्यापकों की लापरवाही सामने आई है।
माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार स्कूलों से संपर्क कर प्रैक्टिस सेट प्राप्त कर वितरण कराने की बात कहने के बावजूद प्रधानाध्यापकों पर असर नहीं पड़ रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव देव शंकर सिंह ने कहा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियमित वर्ग संचालन नहीं होने से बच्चों को प्रैक्टिस सेट से अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया था। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया, प्रैक्टिस सेट का वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी।
इन स्कूलों ने अभी नहीं लिया प्रैक्टिस सेट
राजकीयकृत उमावि भटौना, राजकीयकृत विष्णुपुर बघनगरी, उमावि माणिकपुर, उवि रेवा, उवि सरमस्तपुर, हाईस्कूल शर्फुद्दीनपुर, हाईस्कूल खरौना, राजकीयकृत उवि शेरुकाहीं हरिदासपुर, हाईस्कूल वीरपुर, राजकीयकृत हाईस्कूल हत्था, राजकीयकृत हाईस्कूल विरहीमा बाजार, राजकीयकृत हाईस्कूल मनाइन, हाईस्कूल हरदी, राजकीयकृत उवि कुढ़नी, राजकीय जिला स्कूल, प्रो. बालिका उवि कुढ़नी, राजकीयकृत उवि रोहुआ, राजकीयकृत उवि ब्रह्मपुरा और राजकीयकृत उवि जैंतपुर।
यहां के बच्चों को नहीं मिला सेट
उत्क्रमित माध्यमिक, सिरकोइया, उमवि बथनाहां, चांदपुरा, उमावि कोदरिया, उमावि प्रह्लादपुर, उमावि दिघरा, दरियापुर कफेन, उमावि गोरीगामाडीह, हरका, लालू छपरा, पदमौल, उमावि बलभद्रपुर, धरहरवा, शिवराहो भकौलिया, भगवानपुर (काशी)।
‘स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष एहतियात की जरूरत’
इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह हुआ। मौके पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा, 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं, आरडीडीई जीवेंद्र झा ने कहा, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, जब भी प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे उस वक्त पूरी दृढ़ता से गाइडलाइन का पालन किया जाए।
विषय प्रवेश कराते हुए डीएवी स्कूल खबड़ा के प्राचार्य मनोज झा ने अद्यतन रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक केदार गुप्ता, डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, संतोष पांडेय अादि थे। मौके पर सुधीर सिंह, मनोज सिन्हा, राजीव पांडेय, राकेश सम्राट, दीपक पाहुजा, संदीप मिश्रा, भगवान चौधरी, सुधांशु कुमार, सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार, गरिमा मलिक सहित अन्य स्कूलों के निदेशक शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार ने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35s8N6w
No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment