कांटी में पुलिस की स्पेशल टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से 90 ड्रम में करीब 3500 लीटर स्प्रिट जब्त की है। प्रति ड्रम 35 से 40 लीटर का है। मामले में थाने के स्पेशल पुलिस अफसर की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि, कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का कहना है, उक्त आराेपी एसपीओ काे पहले ही हटाया जा चुका है। जब्त स्प्रिट से तस्कराें के द्वारा नकली शराब बनाकर बेचने की आशंका पुलिस काे है। जिले में स्प्रिट से नकली शराब बनाने का खुलासा पहले भी हाे चुका है। हिरासत में लिए गए एसपीओ से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम कांटी व सरैया थाना इलाके में छापेमारी में जुटी है। इसलिए पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। अधिकारियाें काे कांटी में स्प्रिट लदे ट्रक की सूचना मिली थी। इसके बाद एंटी लीकर टास्क फाेर्स की टीम ने छापेमारी की। ट्रक के साथ एक चालक काे टीम ने पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद एसपीओ काे हिरासत में लिया गया। जब्त स्प्रिट लदा ट्रक जहां खड़ा था, उसके आसपास ही एसपीओ का घर भी है। तत्कालीन एसएसपी के समय में नियुक्त हुए थे 150 एसपीओ नक्सल प्रभावित जिले में स्पेशल पुलिस अफसर की नियुक्ति हाेती है। इसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हाेता है। इसी आधार पर तत्कालीन एसएसपी रंजीत मिश्रा के कार्यकाल में 150 एसपीओ की नियुक्ति हुई थी। हालांकि, इस पर सवाल उठने के बाद सभी काे हटाने का भी पत्र जारी हुआ, लेकिन इसके खिलाफ एसपीओ संघ हाईकाेर्ट में याचिका दायर कर चुका है। इसके आधार पर अभी कई थानाें में वह काम भी कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3600 liter spirit found in 90 drums loaded on truck, police seized and arrested the driver - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Tuesday, January 05, 2021

कांटी में पुलिस की स्पेशल टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से 90 ड्रम में करीब 3500 लीटर स्प्रिट जब्त की है। प्रति ड्रम 35 से 40 लीटर का है। मामले में थाने के स्पेशल पुलिस अफसर की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि, कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का कहना है, उक्त आराेपी एसपीओ काे पहले ही हटाया जा चुका है। जब्त स्प्रिट से तस्कराें के द्वारा नकली शराब बनाकर बेचने की आशंका पुलिस काे है। जिले में स्प्रिट से नकली शराब बनाने का खुलासा पहले भी हाे चुका है। हिरासत में लिए गए एसपीओ से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम कांटी व सरैया थाना इलाके में छापेमारी में जुटी है। इसलिए पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। अधिकारियाें काे कांटी में स्प्रिट लदे ट्रक की सूचना मिली थी। इसके बाद एंटी लीकर टास्क फाेर्स की टीम ने छापेमारी की। ट्रक के साथ एक चालक काे टीम ने पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद एसपीओ काे हिरासत में लिया गया। जब्त स्प्रिट लदा ट्रक जहां खड़ा था, उसके आसपास ही एसपीओ का घर भी है। तत्कालीन एसएसपी के समय में नियुक्त हुए थे 150 एसपीओ नक्सल प्रभावित जिले में स्पेशल पुलिस अफसर की नियुक्ति हाेती है। इसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हाेता है। इसी आधार पर तत्कालीन एसएसपी रंजीत मिश्रा के कार्यकाल में 150 एसपीओ की नियुक्ति हुई थी। हालांकि, इस पर सवाल उठने के बाद सभी काे हटाने का भी पत्र जारी हुआ, लेकिन इसके खिलाफ एसपीओ संघ हाईकाेर्ट में याचिका दायर कर चुका है। इसके आधार पर अभी कई थानाें में वह काम भी कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3600 liter spirit found in 90 drums loaded on truck, police seized and arrested the driver

कांटी में पुलिस की स्पेशल टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से 90 ड्रम में करीब 3500 लीटर स्प्रिट जब्त की है। प्रति ड्रम 35 से 40 लीटर का है। मामले में थाने के स्पेशल पुलिस अफसर की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि, कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का कहना है, उक्त आराेपी एसपीओ काे पहले ही हटाया जा चुका है। जब्त स्प्रिट से तस्कराें के द्वारा नकली शराब बनाकर बेचने की आशंका पुलिस काे है। जिले में स्प्रिट से नकली शराब बनाने का खुलासा पहले भी हाे चुका है।

हिरासत में लिए गए एसपीओ से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम कांटी व सरैया थाना इलाके में छापेमारी में जुटी है। इसलिए पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। अधिकारियाें काे कांटी में स्प्रिट लदे ट्रक की सूचना मिली थी।

इसके बाद एंटी लीकर टास्क फाेर्स की टीम ने छापेमारी की। ट्रक के साथ एक चालक काे टीम ने पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद एसपीओ काे हिरासत में लिया गया। जब्त स्प्रिट लदा ट्रक जहां खड़ा था, उसके आसपास ही एसपीओ का घर भी है।

तत्कालीन एसएसपी के समय में नियुक्त हुए थे 150 एसपीओ

नक्सल प्रभावित जिले में स्पेशल पुलिस अफसर की नियुक्ति हाेती है। इसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हाेता है। इसी आधार पर तत्कालीन एसएसपी रंजीत मिश्रा के कार्यकाल में 150 एसपीओ की नियुक्ति हुई थी। हालांकि, इस पर सवाल उठने के बाद सभी काे हटाने का भी पत्र जारी हुआ, लेकिन इसके खिलाफ एसपीओ संघ हाईकाेर्ट में याचिका दायर कर चुका है। इसके आधार पर अभी कई थानाें में वह काम भी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3600 liter spirit found in 90 drums loaded on truck, police seized and arrested the driver


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rVr0CU

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

The Ragged Glory of Neil Young and Crazy Horse Live https://ift.tt/371pbwI

By Lindsay Zoladz from NYT Arts https://ift.tt/XWwxHCJ

Post Bottom Ad