लूट के दौरान हत्या कर दिए गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर पर रविवार काे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े जिले के दर्जनों व्यवसायी पहुंचे। व्यवसायियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि साेमवार काे एसएसपी जयंत कांत से मिलकर आवेदन साैंपेंगे। पुलिस काे मामले में कार्रवाई के लिए समय देंगे, उसके बाद आंदोलन किया जाएगा। इधर, घटना के तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। मोबाइल टाॅवर डंपिंग, टाॅवर लोकेशन व काॅल डिटेल के आधार पर छानबीन काे आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि अहियापुर के बैरिया इलाके से 2 अन्य संदिग्धों काे पुलिस टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक मामले में आधा दर्जन से अधिक लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है। हालांकि ठाेेस सुराग हाथ नहीं लगा है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने एक्सपर्ट से मिलकर शहर में अलग-अलग जगहाें से उठाए गए सीसीटीवी फुटेज से अपराधियाें की तस्वीर साफ करवाई है। इसे जिले के तमाम थानेदाराें व अधिकारियाें काे भेजकर चिह्नित कराने की काेशिश हाे रही है। पुलिस टीम मामले में व्यवसायी की संपत्ति का ब्याेरा भी लिया है। हाल में ली गई जमीन व उस पर हाे रहे निर्माण के बारे में मृतक अभिषेक के भाई से जानकारी ली गई है। मोबाइल कारोबारी के पांडेय गली स्थित आवास पर बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि लूट से पहले ही अपराधियाें ने गाेली मार दिया था। इस बिंदू पर पुलिस गहराई से जांच करे। मोबाइल कारोबारी के भाई ने कहा कि शीघ्र सही अपराधी काे गिरफ्तार करे। इधर, घटना के 3 दिन बाद रविवार काे अप्सरा मार्केट में दुकानें खुली। हालांकि सामान्य दिनाें की तरह ग्राहक कम दिखे। अभिषेक की मोबाइल एसेसरीज की दुकान पहली मंजिल पर है। उनके सामने की दुकान भी नहीं खुली है। हालांकि बगल की दाे दुकानें खुली है, दुकानदार साथियाें काे काफी दुख है। बढ़ रही लूट व हत्या के खिलाफ विस में आवाज उठाएंगे : विधायक विधायक विजेंद्र चौधरी ने मझौली खेतल में अभिनंदन समाराेह में कहा कि शहर में लूट, हत्या व अन्य अपराध की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर पुलिस प्रशासन जल्द अपराध पर लगाम नहीं लगाती है तो इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाएंगे। विधायक का अभिनंदन समाराेह विकास मंच के तत्वाधान में डुमरी गैस गोदाम चौक के समीप आयाेजित किया गया था। अध्यक्षता उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने किया व उपप्रमुख चंदेश्वर राय और वार्ड सदस्य मनोज दुबे ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया। सरपंच पति भोलाराम, वार्ड मनोज दुबे, जी के ठाकुर, राजेश नारायण तिवारी, अजित राय, उमेश गौतम, पंच अनिल कुमार, उमेश राम, प्रमोद दास, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सत्यनारायण साह, चंद्रिका साह, राम चंद्र ठाकुर, गणेश पासवान, राज बहादुर पासवान, राजीव हेनरी, वार्ड रत्नेश राम, राजेंद्र राम आदि लोग मुख्य शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Businessmen involved in different trades gathered at home of mobile businessman, gave confidence to struggle for justice - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Monday, January 11, 2021

लूट के दौरान हत्या कर दिए गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर पर रविवार काे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े जिले के दर्जनों व्यवसायी पहुंचे। व्यवसायियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि साेमवार काे एसएसपी जयंत कांत से मिलकर आवेदन साैंपेंगे। पुलिस काे मामले में कार्रवाई के लिए समय देंगे, उसके बाद आंदोलन किया जाएगा। इधर, घटना के तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। मोबाइल टाॅवर डंपिंग, टाॅवर लोकेशन व काॅल डिटेल के आधार पर छानबीन काे आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि अहियापुर के बैरिया इलाके से 2 अन्य संदिग्धों काे पुलिस टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक मामले में आधा दर्जन से अधिक लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है। हालांकि ठाेेस सुराग हाथ नहीं लगा है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने एक्सपर्ट से मिलकर शहर में अलग-अलग जगहाें से उठाए गए सीसीटीवी फुटेज से अपराधियाें की तस्वीर साफ करवाई है। इसे जिले के तमाम थानेदाराें व अधिकारियाें काे भेजकर चिह्नित कराने की काेशिश हाे रही है। पुलिस टीम मामले में व्यवसायी की संपत्ति का ब्याेरा भी लिया है। हाल में ली गई जमीन व उस पर हाे रहे निर्माण के बारे में मृतक अभिषेक के भाई से जानकारी ली गई है। मोबाइल कारोबारी के पांडेय गली स्थित आवास पर बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि लूट से पहले ही अपराधियाें ने गाेली मार दिया था। इस बिंदू पर पुलिस गहराई से जांच करे। मोबाइल कारोबारी के भाई ने कहा कि शीघ्र सही अपराधी काे गिरफ्तार करे। इधर, घटना के 3 दिन बाद रविवार काे अप्सरा मार्केट में दुकानें खुली। हालांकि सामान्य दिनाें की तरह ग्राहक कम दिखे। अभिषेक की मोबाइल एसेसरीज की दुकान पहली मंजिल पर है। उनके सामने की दुकान भी नहीं खुली है। हालांकि बगल की दाे दुकानें खुली है, दुकानदार साथियाें काे काफी दुख है। बढ़ रही लूट व हत्या के खिलाफ विस में आवाज उठाएंगे : विधायक विधायक विजेंद्र चौधरी ने मझौली खेतल में अभिनंदन समाराेह में कहा कि शहर में लूट, हत्या व अन्य अपराध की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर पुलिस प्रशासन जल्द अपराध पर लगाम नहीं लगाती है तो इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाएंगे। विधायक का अभिनंदन समाराेह विकास मंच के तत्वाधान में डुमरी गैस गोदाम चौक के समीप आयाेजित किया गया था। अध्यक्षता उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने किया व उपप्रमुख चंदेश्वर राय और वार्ड सदस्य मनोज दुबे ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया। सरपंच पति भोलाराम, वार्ड मनोज दुबे, जी के ठाकुर, राजेश नारायण तिवारी, अजित राय, उमेश गौतम, पंच अनिल कुमार, उमेश राम, प्रमोद दास, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सत्यनारायण साह, चंद्रिका साह, राम चंद्र ठाकुर, गणेश पासवान, राज बहादुर पासवान, राजीव हेनरी, वार्ड रत्नेश राम, राजेंद्र राम आदि लोग मुख्य शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Businessmen involved in different trades gathered at home of mobile businessman, gave confidence to struggle for justice

लूट के दौरान हत्या कर दिए गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर पर रविवार काे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े जिले के दर्जनों व्यवसायी पहुंचे। व्यवसायियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि साेमवार काे एसएसपी जयंत कांत से मिलकर आवेदन साैंपेंगे।

पुलिस काे मामले में कार्रवाई के लिए समय देंगे, उसके बाद आंदोलन किया जाएगा। इधर, घटना के तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। मोबाइल टाॅवर डंपिंग, टाॅवर लोकेशन व काॅल डिटेल के आधार पर छानबीन काे आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि अहियापुर के बैरिया इलाके से 2 अन्य संदिग्धों काे पुलिस टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अब तक मामले में आधा दर्जन से अधिक लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है। हालांकि ठाेेस सुराग हाथ नहीं लगा है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने एक्सपर्ट से मिलकर शहर में अलग-अलग जगहाें से उठाए गए सीसीटीवी फुटेज से अपराधियाें की तस्वीर साफ करवाई है। इसे जिले के तमाम थानेदाराें व अधिकारियाें काे भेजकर चिह्नित कराने की काेशिश हाे रही है।

पुलिस टीम मामले में व्यवसायी की संपत्ति का ब्याेरा भी लिया है। हाल में ली गई जमीन व उस पर हाे रहे निर्माण के बारे में मृतक अभिषेक के भाई से जानकारी ली गई है। मोबाइल कारोबारी के पांडेय गली स्थित आवास पर बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि लूट से पहले ही अपराधियाें ने गाेली मार दिया था। इस बिंदू पर पुलिस गहराई से जांच करे।

मोबाइल कारोबारी के भाई ने कहा कि शीघ्र सही अपराधी काे गिरफ्तार करे। इधर, घटना के 3 दिन बाद रविवार काे अप्सरा मार्केट में दुकानें खुली। हालांकि सामान्य दिनाें की तरह ग्राहक कम दिखे। अभिषेक की मोबाइल एसेसरीज की दुकान पहली मंजिल पर है। उनके सामने की दुकान भी नहीं खुली है। हालांकि बगल की दाे दुकानें खुली है, दुकानदार साथियाें काे काफी दुख है।

बढ़ रही लूट व हत्या के खिलाफ विस में आवाज उठाएंगे : विधायक
विधायक विजेंद्र चौधरी ने मझौली खेतल में अभिनंदन समाराेह में कहा कि शहर में लूट, हत्या व अन्य अपराध की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर पुलिस प्रशासन जल्द अपराध पर लगाम नहीं लगाती है तो इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाएंगे। विधायक का अभिनंदन समाराेह विकास मंच के तत्वाधान में डुमरी गैस गोदाम चौक के समीप आयाेजित किया गया था।

अध्यक्षता उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने किया व उपप्रमुख चंदेश्वर राय और वार्ड सदस्य मनोज दुबे ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया। सरपंच पति भोलाराम, वार्ड मनोज दुबे, जी के ठाकुर, राजेश नारायण तिवारी, अजित राय, उमेश गौतम, पंच अनिल कुमार, उमेश राम, प्रमोद दास, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सत्यनारायण साह, चंद्रिका साह, राम चंद्र ठाकुर, गणेश पासवान, राज बहादुर पासवान, राजीव हेनरी, वार्ड रत्नेश राम, राजेंद्र राम आदि लोग मुख्य शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessmen involved in different trades gathered at home of mobile businessman, gave confidence to struggle for justice


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i2BuvR

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

https://ift.tt/lRGJuDe

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/oBe8qXc https://ift.tt/lRGJuDe

Post Bottom Ad