सकरा बंधन बैंक डाका कांड में दबोचे गए चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पूरे मामले के खुलासे के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस चारों अपराधियों को रिमांड पर लेगी। दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर पटना के कंकड़बाग थाने में एसटीएफ इंस्पेक्टर अलय वत्स के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने वारदात से दाे दिन पहले बैंक की रेकी की बात कही है। दो बाइक से पहुंचे अपराधियों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। यह बाइक पुलिस के कब्जे में है। दूसरी बाइक काे अपराधियों ने रास्ते में छाेड़ दी और ऑटाे से फरार हाे गए। हालांकि, पुलिस को दूसरी बाइक का सुराग नहीं मिल सका है। पटना के रास्ते में अपराधियों ने फिर ऑटो बदल लिया। करीब साढ़े 17 लाख रुपए के इस बैंक डाका कांड में एसटीएफ को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। उसी आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना स्थित दुसाधी पकड़ी 90 फीट रोड में पीपल पेड़ के निकट छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया गया। अपराधियों की पहचान राहुल कुमार बखरी बेगूसराय, राहुल कुमार समस्तीपुर, सुधीर शर्मा समस्तीपुर व नीतीश कुमार भगवानपुर बेगूसराय के रूप में हुई। बखरी निवासी राहुल के पीठ पर लाल बैग मिला। उसी में 16 लाख 59 हजार 110 रुपए बरामद हुए। सकरा के पप्पू व समस्तीपुर के राजेश की तलाश पटना के एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को सकरा के पप्पू और समस्तीपुर के राजेश सहनी की तलाश है। राजेश सहनी ने ही गैंग को एकत्र किया था। डाका के बाद रोड़ेबाजी में भगवानपुर बेगूसराय का नीतीश जख्मी हो गया था। उसका पटना में इलाज कराया गया। इसलिए लूट की राशि का बंटवारा नहीं हो सका था। डाका की राशि में 2 हजार से 5 रुपए तक के नोट अपराधियों के पास से बरामद नकदी में दो हजार से लेकर 5 रुपए तक के नोट शामिल हैं। बरामद राशि कंकड़बाग पुलिस की सुरक्षा में है। अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी के कारण कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Patna police sent four arrested criminals to jail - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Monday, January 11, 2021

सकरा बंधन बैंक डाका कांड में दबोचे गए चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पूरे मामले के खुलासे के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस चारों अपराधियों को रिमांड पर लेगी। दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर पटना के कंकड़बाग थाने में एसटीएफ इंस्पेक्टर अलय वत्स के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने वारदात से दाे दिन पहले बैंक की रेकी की बात कही है। दो बाइक से पहुंचे अपराधियों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। यह बाइक पुलिस के कब्जे में है। दूसरी बाइक काे अपराधियों ने रास्ते में छाेड़ दी और ऑटाे से फरार हाे गए। हालांकि, पुलिस को दूसरी बाइक का सुराग नहीं मिल सका है। पटना के रास्ते में अपराधियों ने फिर ऑटो बदल लिया। करीब साढ़े 17 लाख रुपए के इस बैंक डाका कांड में एसटीएफ को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। उसी आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना स्थित दुसाधी पकड़ी 90 फीट रोड में पीपल पेड़ के निकट छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया गया। अपराधियों की पहचान राहुल कुमार बखरी बेगूसराय, राहुल कुमार समस्तीपुर, सुधीर शर्मा समस्तीपुर व नीतीश कुमार भगवानपुर बेगूसराय के रूप में हुई। बखरी निवासी राहुल के पीठ पर लाल बैग मिला। उसी में 16 लाख 59 हजार 110 रुपए बरामद हुए। सकरा के पप्पू व समस्तीपुर के राजेश की तलाश पटना के एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को सकरा के पप्पू और समस्तीपुर के राजेश सहनी की तलाश है। राजेश सहनी ने ही गैंग को एकत्र किया था। डाका के बाद रोड़ेबाजी में भगवानपुर बेगूसराय का नीतीश जख्मी हो गया था। उसका पटना में इलाज कराया गया। इसलिए लूट की राशि का बंटवारा नहीं हो सका था। डाका की राशि में 2 हजार से 5 रुपए तक के नोट अपराधियों के पास से बरामद नकदी में दो हजार से लेकर 5 रुपए तक के नोट शामिल हैं। बरामद राशि कंकड़बाग पुलिस की सुरक्षा में है। अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी के कारण कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Patna police sent four arrested criminals to jail

सकरा बंधन बैंक डाका कांड में दबोचे गए चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पूरे मामले के खुलासे के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस चारों अपराधियों को रिमांड पर लेगी। दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।

उधर पटना के कंकड़बाग थाने में एसटीएफ इंस्पेक्टर अलय वत्स के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने वारदात से दाे दिन पहले बैंक की रेकी की बात कही है। दो बाइक से पहुंचे अपराधियों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। यह बाइक पुलिस के कब्जे में है। दूसरी बाइक काे अपराधियों ने रास्ते में छाेड़ दी और ऑटाे से फरार हाे गए। हालांकि, पुलिस को दूसरी बाइक का सुराग नहीं मिल सका है।

पटना के रास्ते में अपराधियों ने फिर ऑटो बदल लिया। करीब साढ़े 17 लाख रुपए के इस बैंक डाका कांड में एसटीएफ को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। उसी आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना स्थित दुसाधी पकड़ी 90 फीट रोड में पीपल पेड़ के निकट छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया गया। अपराधियों की पहचान राहुल कुमार बखरी बेगूसराय, राहुल कुमार समस्तीपुर, सुधीर शर्मा समस्तीपुर व नीतीश कुमार भगवानपुर बेगूसराय के रूप में हुई। बखरी निवासी राहुल के पीठ पर लाल बैग मिला। उसी में 16 लाख 59 हजार 110 रुपए बरामद हुए।

सकरा के पप्पू व समस्तीपुर के राजेश की तलाश
पटना के एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को सकरा के पप्पू और समस्तीपुर के राजेश सहनी की तलाश है। राजेश सहनी ने ही गैंग को एकत्र किया था। डाका के बाद रोड़ेबाजी में भगवानपुर बेगूसराय का नीतीश जख्मी
हो गया था। उसका पटना में इलाज कराया गया। इसलिए लूट की राशि का बंटवारा नहीं हो सका था।

डाका की राशि में 2 हजार से 5 रुपए तक के नोट
अपराधियों के पास से बरामद नकदी में दो हजार से लेकर 5 रुपए तक के नोट शामिल हैं। बरामद राशि कंकड़बाग पुलिस की सुरक्षा में है। अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी के कारण कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patna police sent four arrested criminals to jail


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35qPY3m

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

https://ift.tt/lRGJuDe

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/oBe8qXc https://ift.tt/lRGJuDe

Post Bottom Ad