VTM Breaking News: Dainik Bhaskar

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Sunday, January 10, 2021

राजद ने विधानसभा की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना वापस लौटते ही प्रदेश राजद में हलचल शुरू हो गई है। 11 जनवरी को 22 प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। पार्टी के अधिसंख्य वरीय नेता इसी पद पर काबिज हैं। नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श और वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर विशेष चर्चा के लिये बैठक बुलायी गई है। दरअसल शनिवार को भी तेजस्वी ने सार्वजनिक रुप से दोहराया कि राजद मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर रहा है। उसी तैयारी के क्रम में मकर संक्रांति के बाद वे बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग बैठेंगे और यात्रा का शेड्यूल तय करेंगे। इसके लिए मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी को प्रदेश प्रधान महासचिव, महासचिवों और सचिवों की बैठक भी बुलायी गई है। वैसे नए वर्ष में राजद ने बूथ स्तर की समीक्षा शुरू कर दी है। बूथ स्तर तक के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी गई है। जिन जिन बूथों पर वोट कम पड़े उनकी पड़ताल की जा रही है। राजद के आधार समीकरण वाले बूथों पर कम वोट पड़ने के कारण तलाशे जा रहे हैं। दूसरे दल के उम्मीदवारों की सामाजिक समीकरण का भी अध्ययन किया जा रहा है। बैठक में हार के कारणों की तलाश होगी। उसके बाद जिन क्षेत्रों में राजद को कम वोट पड़े उन क्षेत्रों में अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। वैसे क्षेत्र वाले जिलों में पार्टी नेता तेजस्वी के दौरे का कार्यक्रम बनाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Makar Sankranti, Tejashwi Yadav will set out on a statewide trip

Sunday, January 10, 2021 0
राजद ने विधानसभा की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना वापस लौटते ही प्रदेश राजद में हलचल शुरू हो गई है। 11 जनवरी ...
Read more »

गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव से गिरफ्तार एक आरोपी की मौत पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान हो गयी। इधर इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोपी के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में मृतक के परिजन श्रवण मांझी ने बताया कि गौरीचक पुलिस बीते शुक्रवार की अल सुबह शराब के एक मामले में छापामारी करते हुये चिपुरा गांव के चनारिक मांझी के पुत्र धर्मेन्द्र मांझी (30) व मीरचन मांझी के पुत्र जितेन्द्र मांझी (25) एवं हरी मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी (40) को गिरफ्तार कर थाना ले गयी। चिपुरा गांव से गिरफ्तार तीन लोगों को लेकर शनिवार की दोपहर बाद गौरीचक पुलिस पटना स्थित न्यायालय में पेशी को ले गयी थी। समय खत्म हो जाने की बजह से न्यायालय से सभी गिरफ्तार लोगों को वापस लौटा दिया गया। बताया जाता है कि गौरीचक पुलिस सभी को लेकर शनिवार की देर शाम वापस थाना लेकर चली आयी। इसी बीच धर्मेन्द्र मांझी की अचानक तबियत खराब हो गयी और वह बेहोश हो गया। यह देख गौरीचक पुलिस आनन फानन में उसे लेकर संपतचक पीएचसी में गयी,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 रेणु प्रसाद ने उसकी हालत को देखते हुये एनएमसीएच ले जाने की सलाह दी.पुलिस युवक को बेहोशी हालत में ही एनएमसीएच लेकर पहुंची,जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। पेशी के बाद बिगड़ गई थी तबीयत इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र मांझी को पुलिस शराब के एक मामले में गिरफ्तार की थी। जिसे शनिवार को जेल भेजने के पूर्व न्यायालय में पेशी की गयी थी। जहां न्यायालय ने शनिवार को लौटा दिया.धर्मेन्द्र समेत अन्य कैदी को जब वापस लेकर गौरीचक लाया जा रहा था। इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गयी। ऐसी स्थिति में पुलिस उसे संपतचक पीएचसी में उपचार के लिये लेकर गयी थी। जहां चिकित्सक उसे एनएमसीएच ले जाने की सलाह दी। उन्‍होंने बताया की एनएमसीएच में चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि आखिरकार उसकी मौत कैसे हुयी है। परिजनों के पुलिस द्वारा मारपीट करने की घटना से उन्‍होंने इंकार किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The accused died in police custody while being taken for treatment

Sunday, January 10, 2021 0
गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव से गिरफ्तार एक आरोपी की मौत पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान हो गयी। इधर इस मामले में मृतक के परिजनों ने आ...
Read more »

डीआईजी सुजीत कुमार ने शनिवार को ललमटिया ओपी के थानेदार ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। छात्रा से छेड़खानी, ब्लैकमेल से संबंधित एक मामले में थानेदार ने पीड़ित के आवेदन पर 7 दिन बाद केस दर्ज किया था और आवेदन देने की तारीख को ओवरराइटिंग कर 19 से 26 बना दिया था। यही नहीं, आरोपी पक्ष का भी काउंटर केस दर्ज कर लिया था। कहा जा रहा है कि खुद और आराेपी पक्ष काे सरंक्षण देने के लिए उन्हाेंने कऐसा किया। पीड़ित सीटीएस में तैनात बैंड सिपाही है और उसकी बेटी से छेड़खानी करने वाला आरोपी भी सीटीएस में तैनात एक दूसरे हवलदार का बेटा है। पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत के बाद डीआईजी ने जांच सिटी एएसपी पूरन झा से कराई। जिसमें पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपी की पुष्टि भी हो गई। जिसके आधार पर डीआईजी ने थानेदार को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी किया है। छेड़खानी और ब्लैकमेल और एसिड अटैक की धमकी का मामला सीटीएस में तैनात बैंड सिपाही ने 19 अक्टूबर 2020 को ललमटिया थाने में आवेदन देकर अपनी 18 साल की पुत्री से छेड़खानी और ब्लैकमेल और एसिड अटैक की धमकी देने से संबंधित आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। मामले में सीटीएस में तैनात एक दूसरे हवलदार के पुत्र विकास पर आरोप लगाया गया था। थानेदार ने उक्त आवेदन पर केस दर्ज नहीं किया। जब छात्रा के परिजन सीनियर अधिकारियों के पास जाने लगे तो 26 अक्टूबर 2020 को केस दर्ज किया। साथ ही छात्रा के पिता के आवेदन में लिखी तारीख को ओवरराइटिंग कर 19 से 26 बना दिया था। 26 अक्टूबर ही आरोपी विकास की मां से आवेदन लेकर छात्रा के भाई और मां पर मारपीट, गाली-गलौज और चेन छिनतई का काउंटर केस दर्ज कर लिया था। छात्रा के पिता का कहना था कि अक्सर विकास उनकी बेटी को कॉलेज और कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है। सोशल मीडिया में फोटो देकर बदनाम करने की धमकी देता है। मोबाइल पर गंदा मैसेज करता और बात करने का दबाव बनाता था। साथ ही 50 हजार रंगदारी मांगता है। पैसे नहीं देने पर बेटी को एसिड से जलाने की भी धमकी देता है। टेक्निकल सेल में तैनात भाई का दिखाता था डर छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी विकास का पिता हवलदार है तो भाई बच्चन कुमार राम सिपाही है, जो एसएसपी आवास में संचालित टेक्निकल सेल में तैनात है। विकास अक्सर धमकी देता था कि केस करने से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि उसके भाई की पहुंच सीधे एसएसपी के पास है। 14 लाख लूट मामले में भी दारोगा हुए थे सस्पेंड मार्च 2019 में संस्कृत कॉलेज के पास गैस एजेंसी के कर्मी से 14 लाख लूट मामले में भी ओमप्रकाश को तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती ने सस्पेंड कर दिया था। उस समय ओम प्रकाश विवि थाने के थानेदार थे। उन्होंने वारदात के बाद उसकी जानकारी भी सीनियर अधिकारियों को नहीं दी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पीड़ित के आवेदन में ओवरराइटिंग कर 19 को 26 बनाया गया। (लाल घेरे में)

Sunday, January 10, 2021 0
डीआईजी सुजीत कुमार ने शनिवार को ललमटिया ओपी के थानेदार ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। छात्रा से छेड़खानी, ब्लैकमेल से संबंधित एक मामले में...
Read more »

लहेरी टोला से काजवलीचक को जोड़ने वाली गली में नीलम इनक्लेव के दरवाजे पर शुक्रवार शाम को हुए बम ब्लास्ट में शक्तिशाली बम का प्रयोग हुआ था। लेकिन ये बम लोकल मेटेरियल से बना था, इस कारण हानि कम हुई। ब्लास्ट की जांच करने शनिवार को जमालपुर से आए बम निरोधक दस्ते के एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट ने यह आरंभिक जानकारी तातारपुर पुलिस को दी है। दस्ते में शामिल एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल और तिलकुट गोदाम की बारीकी से जांच की। सहयोग के लिए भागलपुर पुलिस लाइन से खोजी कुत्ते को बुलाया गया था। टीम रिक्शा पर ब्लास्ट होने की संभावना टीम जता रही है। टीम का कहना है कि रिक्शा या उसमें रखे तिलकुट के कार्टन में बम था और वहीं विस्फोट हुआ है। लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह है कि ब्लास्ट के बाद रिक्शा खड़ा ही रह गया था, जबकि वहीं पास में खड़ी बाइक गिर गई थी। अगर रिक्शा में ब्लास्ट होता तो वह खड़ा कैसे रह सकता है। टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने भी लिये हैं। एएसपी पूरन झा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर टीम से कई बिंदुओं पर राय ली। टीम ने आसपास के घरों की टूटी खिड़की और लकड़ी के टूटे दरवाजे की भी जांच की। घटनास्थल के सामने राजू पोद्दार के घर का लकड़ी का दरवाजा ब्लास्ट की आवाज से दो टुकड़े हो गए थे। यह देख टीम भी दंग रह गई। एक्सपर्ट का कहना है कि गली संकीर्ण थी, इस कारण ब्लास्ट की आवाज जोरदार हुई और उससे दरवाजे, खिड़की टूट गए। हालांकि टीम मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया। उधर, पुलिस को इस मामले में एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि बम की इंटेंसिटी और उसमें कौन सा मेटेरियल उपयोग हुआ था, इसकी जानकारी मिल सके। पटाखे के कारोबार से ब्लास्ट के कनेक्शन का शक पुलिस यह जांच कर रही है कि तिलकुट गोदाम मालिक अनुज सिंह पटाखे का भी कारोबार रहता है। हो सकता है कि पटाखा से ब्लास्ट का कनेक्शन हो। लेकिन चश्मदीद और मोहल्लेवासियों के मुताबिक, ब्लास्ट एक ही बार हुआ था तो इससे स्पष्ट है कि यह पटाखे का ब्लास्ट नहीं है। कोई भी एक पटाखा इतना शक्तिशाली नहीं होता है कि उसकी आवाज से खिड़की, दरवाजे टूट जाए। रिक्शा पर तीसरा कार्टन रखते हुए पीछे हुआ ब्लास्ट जख्मी रिक्शा चालक अवधेश पासवान ने बताया कि वह तिलकुट का कार्टन रिक्शा पर लोड कर रहा था। दो कार्टन लोड कर चुका था। तीसरा कार्टन लोड करते ही पीठ के पीछे ब्लास्ट हुआ। कुछ समझ में नहीं आया और पूरी सड़क धुएं से भर गई। तब देखा तो बायें हाथ, पैर से खून निकल रहा है। पीठ में भी बम के छींटे लगे थे। रिक्शा पर नहीं, रिक्शा के पीछे ब्लास्ट हुआ। कैसे फूटा बम, कहां से आया, पुलिस पता नहीं लगा पाई ब्लास्ट के 24 घंटे के बाद पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि अपार्टमेंट के बाहर बम कैसे फूटा। किसी ने बम फेंका या वहां पहले से रखा हुआ था, इसका भी खुलासा नहीं हो पाई है। निगम का सीसीटीवी कैमरा खराब रहने के कारण उससे भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते का कुत्ता।

Sunday, January 10, 2021 0
लहेरी टोला से काजवलीचक को जोड़ने वाली गली में नीलम इनक्लेव के दरवाजे पर शुक्रवार शाम को हुए बम ब्लास्ट में शक्तिशाली बम का प्रयोग हुआ था। ले...
Read more »

जिले के सरकारी वकीलों ने न्याय दिलाने में बड़ी सफलता हासिल की है। कोरोनाकाल में करीब दो दर्जन मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाया। भागलपुर कोर्ट से जिस रफ्तार में न्याय मिल रहा है, इससे वह मिथक टूट रहा है कि बिना वकील रखे, कोर्ट-कचहरी की दौड़ लगाने और खर्च नहीं करने पर न्याय नहीं मिलता। कुछ मामलों को छोड़ दें तो फैसला अभियोजन के पक्ष में ही आता है। पॉक्सो कोर्ट की रेटिंग अभी सबसे ऊपर है। 2020 में दो दर्जन से ज्यादा मामलों में सजा दिलाई गई है। पाॅक्साे काेर्ट के स्पेशल लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल को पुलिस विभाग ने बेहतर अभियोजन कार्याें के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया है। पूर्व एसएसपी आशीष भारती द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि 2020 में उन्होंने पॉक्सो मामले में छह आरोपियों को मुजरिम करार देते हुए आजीवन की सजा दिलवाई। इससे पहले भी पॉक्सो कोर्ट में सरकार की ओर से सही तरीके से पक्ष रखने पर उन्हें पुरस्कार दिया गया था। प्रमुख केस, जिनमें अभियोजन ने कड़ी सजा दिलाई, गैंगरेप, दहेज और ट्रिपल मर्डर जैसे मामलों में मिला न्याय सबाैर- गैंगरेप में उम्रकैद: सबौर की इंटर छात्रा ने गैंगरेप के बाद सदमे में आकर सुसाइड कर लिया था। कई तरह की बातों से तंग आकर पीड़िता का परिवार गांव छोड़कर चला गया। पुलिस जांच ढीली पड़ती गई, लेकिन पॉक्सो कोर्ट में सरकारी वकील ने केस को जजमेंट तक पहुंचाया। पॉक्सो कोर्ट से दोनों दुष्कर्मियों को उम्रकैद की सजा दिलाई। एकचारी- दहेज प्रकरण में भी उम्रकैद: एकचारी गांव में दहेज में एक लाख रुपए न लाने पर अमरी विशनपुर की किरण कुमारी की हत्या के बाद ससुराल वालों ने लाश गायब कर दी थी। पुलिस ने अनमने तरीके से जांच की। काफी अधूरे सबूत सेशन कोर्ट में पेश किए, लेकिन जिरह के दौरान सरकारी वकील ने ससुराल वाले से हकीकत निकलवाई। डिस्ट्रिक्ट जज से पति, सास व ससुर को उम्रकैद की सजा दिलाई। झंडापुर- ट्रिपल मर्डर में मौत तक कैद: झंडापुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। पहले केस एससीएसटी कोर्ट में चला लेकिन चश्मदीद कोमा से बाहर आई नाबालिग बेटी के 164 के बयान के बाद केस पॉक्सो कोर्ट में आ गया। यहां काफी सबूतों से छेड़छाड़ हुई, लेकिन सरकारी वकीलों की मुस्तैदी ने इस केस में पॉक्सो कोर्ट से 4 आरोपियों को मौत तक उम्रकैद की सजा दिलाई। सबौर- बच्ची से रेप में फांसी: सबौर के मुन्ना पांडेय ने अपने घर में टीवी देखने आई पड़ोसी बच्ची से रेप कर हत्या कर दी थी। एक नाबालिग रिश्तेदार के सहयोग से लाश छिपा दी। सरकारी वकील ने एडीजे-1 कोर्ट से तमाम सबूतों को आधार बता यह साबित कर दिया कि यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है। मुन्ना को फांसी की सजा दिलाई गई। वारसलीगंज- एकतरफा प्रेम में हत्या, मिली फांसी: वारसलीगंज में एकतरफा प्रेम में स्कूली छात्रा रेशम की दर्जनों बार चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी अभिषेक ने भी सुसाइड की नीयत से चाकू घोंप ली। हालांकि वह बच गया। पुलिस के जुटाए सबूत कमजोर थे। फिर भी सरकारी वकील ने तमाम सबूतों को आधार बनाकर हत्यारे अभिषेक को फांसी की सजा दिलाई। गवाही और रिपाेर्ट के आधार पर मेहनत से मिली सफलता एफआईआर और कोर्ट में दिए बयान में अंतर काे दूर कर और आईओ-मेडिकल अफसर की गवाही दिलाकर सेशन काेर्ट से जल्द सजा दिलाई गई। -सत्यनारायण प्रसाद साह, पीपी पॉक्सो कोर्ट में मेडिकल के अलावा, एफएसएल व डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सजा दिलाई गई। -शंकर जयकिशन मंडल, स्पेशल पीपी, पाॅक्साे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government lawyers administered justice to two dozen victims even in the coronary

Sunday, January 10, 2021 0
जिले के सरकारी वकीलों ने न्याय दिलाने में बड़ी सफलता हासिल की है। कोरोनाकाल में करीब दो दर्जन मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाया। भागलपुर को...
Read more »

जिले के अलग-अलग इलाकाें से आनेवाले टेंपाे की शहर में इंट्री नहीं हाेने के निर्णय कागजाें में ही सिमट गए। 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन लिए गए निर्णय पर अब तक काेई पहल नहीं हाे सकी है। 15 दिन में यह फैसला लागू हाेना था। अगर इस पर अमल हाेता ताे रविवार से शहर काे जाम से राहत मिल जाती। जिस परिवहन विभाग के अफसर पर इसे लागू करने की जवाबदेही है, वे इससे साफ इंकार करने लगे हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है। ऐसी स्थिति में शहर में अब भी धड़ल्ले से बाहर से आनेवाले टेंपाे की इंट्री हाे रही है। चाैक-चाैराहे पर जाम लग रहा है। 26 दिसंबर काे हुई थी आरटीए की बैठक, छह जगहाें पर बनना था टेंपाे स्टैंड 26 दिसंबर काे कमिश्नर वंदना किनी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि बाहर से आने वाले टेंपाे अब शहर की सीमा के पास ही रुकेंगे। छह जगहाें काे टेंपाे स्टैंड बनाने के लिए चिह्नित किया गया था। उसका सीमांकन भी कर लिया गया है। नवगछिया से आने-जानेवाले टेंपाे के लिए विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के पास हाउसिंग बाेर्ड की जमीन पर स्टैंड बनेगा। सबाैर से आनेवाले टेंपाे भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज के पास स्टैंड पर रुकेंगे। बाइपास के टाेल प्लाजा और रक्शाडीह के पास प्रस्तावित बस स्टैंड के पास भी टेंपाे स्टैंड बनेगा। दाउदवाट में सरकारी जमीन पर दाे जगह और नाथनगर में चंपानाला पुल के पास दाेनाें तरफ टेंपाे स्टैंड बनेंगे, ताकि उन इलाकाें से आनेवाले टेंपाे काे वहां राेका जा सके। शहर में चल रहे पुराने टेंपाे काे भी चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे हटाया जाएगा। यहां केवल ई-रिक्शा ही चलेंगे। 15 दिन में इसे लागू करना था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हाे सका है। इन जगहाें पर बनने हैं टेंपाे स्टैंड 1. विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के पास हाउसिंग बाेर्ड की जमीन पर 2. भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज सबाैर के पास 3. बाइपास के टाेल प्लाजा के पास 4. रक्शाडीह के पास 5. दाउदवाट में दाे जगहाें पर सरकारी जमीन पर 6. नाथनगर में चंपानाला पुल के पास दाेनाें तरफ उठ रहे सवाल : जब टेंपाे स्टैंड के लिए जगह चिह्नित हैं ताे बनाए क्याें नहीं जा रहे? व्यवस्था को कौन लागू करेगा? एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि आरटीए की बैठक में लिए गए निर्णय पर जिला परिवहन पदाधिकारी काे अमल करना है। शहर के बाहर टेंपाे स्टैंड के लिए जगह चिह्नित किए जा चुके हैं। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। यह निर्णय कमिश्नरी स्तर से लिया गया है। इस पर क्या हाे रहा है, इसकी जानकारी वहीं से मिलेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब डीटीओ काे टेंपाे स्टैंड की जगह चिह्नित कर दे दी गई ताे इसे बनाया क्याें नहीं जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर तिलकामांझी की है। शहर की सीमा पर स्टैंड नहीं बनने से आसपास के इलाकाें के टेंपाे शहर में आ रहे हैं। इस कारण इसी तरह हर चाैक-चाैराहे पर जाम लग रहा हे।

Sunday, January 10, 2021 0
जिले के अलग-अलग इलाकाें से आनेवाले टेंपाे की शहर में इंट्री नहीं हाेने के निर्णय कागजाें में ही सिमट गए। 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन लिए गए ...
Read more »

गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर पटना सिटी में श्रद्धालुओं के उतरने व चढ़ने की संभावना को देखते हुए भागलपुर-सूरत सुपर फास्ट एक्सप्रेस और बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी का ठहराव 12 जनवरी से दो मिनट के लिए वहां होगा। यह दोनों ट्रेन अप व डाउन में दो-दो मिनट के लिए 26 जनवरी तक पटना सिटी में रुकेगी। मालदा के डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि भागलपुर से सूरत जाने के दौरान ट्रेन सुबह 11 बजे पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी। सूरत से वापसी में यह दोपहर 1.27 बजे रुकेगी। बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी शाम 3.08 बजे वहां पहुंचेगी। वापसी में 12.08 बजे पटना सिटी में दाे मिनट रुकेगी। अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर 14 से चलेगी प. बंगाल के अजीमगंज से भागलपुर तक चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। यह 14 जनवरी से चलेगी। डीसीएम ने बताया कि अजीमगंज से यह शाम 4.35 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 12.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि यह भागलपुर से सुबह पांच बजे खुलेगी और दोपहर 12.15 बजे अजीमगंज पहुंचेगी। साहिबगंज-किऊल मेमू का लखीसराय तक होगा विस्तार, भेजा प्रस्ताव भागलपुर के रास्ते साहिबगंज से जमालपुर होते हुए किऊल तक चलने वाली मेमू ट्रेन का विस्तार लखीसराय तक करने की योजना है। इस संबंध में पूर्व-मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव में लखीसराय और किऊल के बीच की दूरी करीब एक किमी तक पैदल चलने का हवाला देते हुए कहा गया कि विस्तार होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और रेवेन्यू भी बढ़ेगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि लखीसराय-भागलपुर रेलखंड पर साहिबगंज-किऊल मेमू रोज चलने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन दोपहर 1.25 बजे जमालपुर से किऊल पहुंचती है और 55 मिनट तक रुकने के बाद दोपहर 2.20 बजे जमालपुर-भागलपुर के रास्ते साहिबगंज के लिए रवाना होती है। लखीसराय स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म की क्षमता बढ़ गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Surat and Banka Intercity to stop in Patna City from 12, facility on the occasion of Guru Gavind Singh's birth anniversary

Sunday, January 10, 2021 0
गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर पटना सिटी में श्रद्धालुओं के उतरने व चढ़ने की संभावना को देखते हुए भागलपुर-सूरत सुपर फास्ट एक्सप्रेस और...
Read more »

Featured post

Sony and Apollo Express Interest in Buying Paramount in $26 Billion Deal https://bit.ly/3y9XPUc

By Benjamin Mullin and Lauren Hirsch from NYT Business https://nyti.ms/3wimYeT

Post Bottom Ad