VTM Breaking News: Dainik Bhaskar

Untitled+design

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Post Top Ad

Amazon Best Offer

Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Monday, January 11, 2021

प्रतिभा उम्र का इंतेजार नहीं करती। कुछ ऐसा ही साबित कर रहा है महज 8 साल की उम्र का रूद्र प्रताप सिंह। इस नन्हे चैम्पियन का करतब देख हर कोई हैरान रह जाता है। रूद्र प्रताप सिंह की प्रतिभा इसी से झलकती है, कि आठ साल की आयु में वह योग के एक सौ आसनों में महारथ हासिल कर चुका है। वहीं स्केटिंग में भी उसका प्रदर्शन हैरान करने वाला है। इतनी कम उम्र में ही इसने कई मेडल जीत लिए। स्केटिंग के शुरूआती गुर इसने एशिया के चैम्पियन निकलेश ठवानी से ली थी। सात दिन का प्रशिक्षण 2019 में मिला तो इसके बाद रूद्र के कदम रूके नहीं। इसके बाद उसके पिता ही गुरू बन गए। स्केटिंग और योग में अपने पुत्र को महारथ करना शुरू कर दिया और काफी हद तक सफल भी हो चुके हैं। पिता राकेश सिंह गया शहर में नाजरथ एकेडमी में आर्ट के टीचर हैं। फिलहाल बोधगया के राजापुर में सपरिवार रहते हैं। मूल रूप से जहानाबाद जिला के मखदुमपुर के खरका गांव के रहने वाले राकेश सिंह ने अपने लिए बचे आराम के समय को पुत्र की प्रतिभा को पिरोने में लगा दिया। इसका परिणाम है कि रूद्र की प्रतिभा अब परिणाम देने लगी है। छोटी सी उम्र पर उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी बड़ी रुद्र स्केटिंग में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है। उसकी छोटी सी उम्र में उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी हो चुकी है। साल 2019 में छत्तीसगढ़ में आयोजित सीबीएसई जोनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उसने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा। अब यह खिलाड़ी खेल मेलों का शान ा है। योगा के एक सौ आसनों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला रुद्र पटना में 2017 में होने वाले स्टेट लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। 2019 में मगध रत्न अवार्ड में से भी नवाजा गया। स्केटिंग के लिए स्टेमिना जरूरी व उसके लिए योग 8 साल के रुद्र प्रताप सिंह ने कम समय में योग के उन आसनों में महारत हासिल कर ली, जिन्हे बड़े-बड़े करने में अटक जाते हैं। उसके शरीर की हरकत रबर की तरह होती है। इसे योगासन करता देख हर कोई अचंभित हो जाता है। रूद्र कहता है कि स्केटिंग में स्टेमिना बहुत जरूरी होता है और स्टेमिना के लिए योगा बहुत जरूरी है। बताता है कि एडवांस और बिजनेस दोनों तरह का योगा कर लेता हूं। करीब एक सौ से ज्यादा योगा कर लेने की बात वह बताता है। दूसरी क्लास का छात्र है, पिता बोले-आधी कमाई बेटे को समर्पित आर्ट टीचर राकेश कुमार बताते हैं, कि रुद्र डीएवी में दूसरी कक्षा का छात्र है। बताते हैं, कि बेटे को सफल बनाने के लिए आधी कमाई उसपर ही खर्च करता हूं। बताते हैं कि जून 2020 में योगा चैलेंज में भाग लिया था, जिसमें रुद्र प्रथम स्थान प्राप्त किया और अभी हाल ही में 20 दिसंबर 2020 को रांची झारखंड में आयोजित योगा चैंपियनशिप में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 8 year old Rudra mastered in 100 rugs of yoga

4 years ago 0
प्रतिभा उम्र का इंतेजार नहीं करती। कुछ ऐसा ही साबित कर रहा है महज 8 साल की उम्र का रूद्र प्रताप सिंह। इस नन्हे चैम्पियन का करतब देख हर कोई ...
Read more »

नियमित पठन-पाठन नहीं होने से परेशानी का सामना करने वाले मैट्रिक के छात्राें के लिए नई मुसीबत हो गई है। जिले के 25 हजार छात्राें काे तक अब भी प्रैक्टिस सेट, सैंपल पेपर नहीं मिले। माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय माड़ीपुर में सैंपल पेपर का बंडल पड़ा है, लेकिन उसे स्कूल वितरण के लिए प्राप्त नहीं कर रहे। इसमें प्रधानाध्यापकों की लापरवाही सामने आई है। माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार स्कूलों से संपर्क कर प्रैक्टिस सेट प्राप्त कर वितरण कराने की बात कहने के बावजूद प्रधानाध्यापकों पर असर नहीं पड़ रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव देव शंकर सिंह ने कहा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियमित वर्ग संचालन नहीं होने से बच्चों को प्रैक्टिस सेट से अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया था। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया, प्रैक्टिस सेट का वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी। इन स्कूलों ने अभी नहीं लिया प्रैक्टिस सेट राजकीयकृत उमावि भटौना, राजकीयकृत विष्णुपुर बघनगरी, उमावि माणिकपुर, उवि रेवा, उवि सरमस्तपुर, हाईस्कूल शर्फुद्दीनपुर, हाईस्कूल खरौना, राजकीयकृत उवि शेरुकाहीं हरिदासपुर, हाईस्कूल वीरपुर, राजकीयकृत हाईस्कूल हत्था, राजकीयकृत हाईस्कूल विरहीमा बाजार, राजकीयकृत हाईस्कूल मनाइन, हाईस्कूल हरदी, राजकीयकृत उवि कुढ़नी, राजकीय जिला स्कूल, प्रो. बालिका उवि कुढ़नी, राजकीयकृत उवि रोहुआ, राजकीयकृत उवि ब्रह्मपुरा और राजकीयकृत उवि जैंतपुर। यहां के बच्चों को नहीं मिला सेट उत्क्रमित माध्यमिक, सिरकोइया, उमवि बथनाहां, चांदपुरा, उमावि कोदरिया, उमावि प्रह्लादपुर, उमावि दिघरा, दरियापुर कफेन, उमावि गोरीगामाडीह, हरका, लालू छपरा, पदमौल, उमावि बलभद्रपुर, धरहरवा, शिवराहो भकौलिया, भगवानपुर (काशी)। ‘स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष एहतियात की जरूरत’ इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह हुआ। मौके पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा, 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं, आरडीडीई जीवेंद्र झा ने कहा, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, जब भी प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे उस वक्त पूरी दृढ़ता से गाइडलाइन का पालन किया जाए। विषय प्रवेश कराते हुए डीएवी स्कूल खबड़ा के प्राचार्य मनोज झा ने अद्यतन रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक केदार गुप्ता, डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, संतोष पांडेय अादि थे। मौके पर सुधीर सिंह, मनोज सिन्हा, राजीव पांडेय, राकेश सम्राट, दीपक पाहुजा, संदीप मिश्रा, भगवान चौधरी, सुधांशु कुमार, सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार, गरिमा मलिक सहित अन्य स्कूलों के निदेशक शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार ने किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 25 thousand students did not get practice set, sample papers are lying in office

4 years ago 0
नियमित पठन-पाठन नहीं होने से परेशानी का सामना करने वाले मैट्रिक के छात्राें के लिए नई मुसीबत हो गई है। जिले के 25 हजार छात्राें काे तक अब भ...
Read more »

बिहार विवि में जल्द ही स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट खुलेगा। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए सौगात होगी, जिसमें वे तकनीकी, व्यावसायिक के साथ कौशल विकास से संबंधित कोर्स कर सकेंगे। विवि ने इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा है। माह के अंत तक इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अनुमति मिलने के साथ ही विभाग का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए विवि गणित विभाग कैंपस में निदेशालय के ऊपर 6 क्लास रूम, 4 हॉल, सुविधाओं से युक्त कम्प्यूटर लैब आदि का निर्माण कराया गया है। विवि में फिलहाल, एमसीए, एमबीए सहित अन्य तकनीकी व व्यवसायिक कोर्स किसी न किसी विभाग से जोड़कर चलाए जा रहे हैं। विभाग खुलने से ऐसे सभी कोर्स रेगुलर कोर्स के रूप में संचालित होगा। विवि की मानें तो कौशल विकास एवं रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों को एक विभाग के अंदर कई कोर्स मिलेंगे, जिससे आत्मनिर्भर बिहार के अभियान को बल मिलेगा। इस विभाग और विवि विभाग में अंतर यही होगा कि यह विभाग सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेगा। विभाग के अंदर ये कोर्स संचालित होंगे बीसीए, बीबीए, बीलिस, एमलिस, बीए इन एजुकेशन, एमए इन एजुकेशन, एमबीए, एमसीए, पारा मेडिकल आदि के प्रस्ताव भेजे गए हैं। अनुमति के बाद हेल्थ केयर, वेलनेस मैनेजमेंट, स्किल इन व्हीकल जैसे कई लांग एवं शॉट पाठ्यक्रम शामिल करने की योजना है। 10 स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होगी प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, विभाग के लिए स्थायी रूप से 10 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 2 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 6 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। मंजूरी मिलने के 4 माह के अंदर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कौशल विकास का विकास होगा ^ विभाग खोलने के लिए 2016 से काम चल रहा था। विवि के प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलनी है। शिक्षा विभाग से बात हुई है। माह के अंत तक मंजूरी मिलने की बात कही गई है। यह छात्रों के लिए बड़ी सौगात होगी। शिक्षा के साथ छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा। ललन कुमार, प्रशासनिक अधिकारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, बीआरएबीयू Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Skill development department will start in the university, will get technical education

4 years ago 0
बिहार विवि में जल्द ही स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट खुलेगा। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए सौगात होगी, जिसमें वे तकनीकी, व्यावसायिक के साथ कौशल...
Read more »

मैट्रिक परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड रविवार काे बिहार बाेर्ड ने जारी कर दिया। जिनकी रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फीस बकाया है, उन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि शुल्क जमा करने के लिए विद्यालय प्रधान को कई बार मौका दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कई का बकाया जमा नहीं हुआ। इन स्कूलों को 14 जनवरी तक शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है। अगर स्कूल इस दाैरान बकाया शुल्क जमा कर देते हैं ताे विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। बकाया शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने अभिभावकों से भी कहा है कि अगर स्कूल में शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ताे जमा कर दें। उधर, बिहार बोर्ड ने जिस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया, वह वेबसाइट रविवार को दिनभर नहीं खुली। देर शाम करीब साढ़े छह बजे वेबसाइट खुली। छात्र-अभिभावक व स्कूलों के प्रधान दिनभर कोशिश करते रहे। हालांकि शाम में वेबसाइट खुलने से एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू हुआ। अब नहीं होगा काेई भी संशोधन बोर्ड ने स्कूलों को यह भी कहा है कि मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी प्रवेशपत्र जारी किया गया था जिसमें त्रुटियों को दूर करने का मौका दिया गया था। उसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इसी एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षार्थी इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा तथा सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होंगे। किसी भी विद्यालय प्रधान द्वारा इस प्रवेश पत्र से अलग विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और न ही प्रवेश पत्र में काेई संशोधन किया जाएगा। यदि विद्यालय प्रधान द्वारा संशोधन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। कॉपियों की जांच के लिए शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी मैट्रिक परीक्षा 2021 की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षकों एवं सह परीक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र बिहार बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके अलावा हार्ड कॉपी डीईओ कार्यालय में भेजी जा चुकी है। सभी विद्यालय प्रधानों को कहा गया है कि डीईओ कार्यालय में भेजे गए नियुक्ति पत्र को शिक्षकों को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा नियुक्ति पत्र शिक्षक स्वंय डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वेबसाइट पर जारी या डीईओ कार्यालय भेजा गया नियुक्ति पत्र औपबंधिक है। यह मूल्यांकन के लिए मान्य नहीं है। मूल्यांकन कार्य के लिए केवल वही प्रधान परीक्षक, सह परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर योगदान देंगे, जिन्हें बोर्ड की ओर से बाद में मूल नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बिहार बोर्ड, (फाइल फोटो)

4 years ago 0
मैट्रिक परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड रविवार काे बिहार बाेर्ड ने जारी कर दिया। जिनकी रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फीस बकाया है, उन विद्यार्थियों का...
Read more »

अगले वित्तीय वर्ष में राज्य के लोगों पर कर का बोझ बढ़ने की संभावना है। निबंधन शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट की तैयारी में जुटे वित्त विभाग ने सभी विभागों को राजस्व के स्रोतों में वृद्धि करने का निर्देश दिया है। निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कर में बढ़ोतरी के लिए यदि अधिनियम में संशोधन करने की जरूरत पड़े तो विभाग इसकी भी तैयारी करें। संशोधन के लिए 15 जनवरी से पहले वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजना होगा। यानी वित्त विभाग बजट सत्र में विधेयक लाएगा। कर या गैर कर राजस्व संग्रह करने वाले विभागों को यदि कर में बढ़ोतरी जायज नहीं लगती है तो उन्हें इसका स्पष्ट कारण भी बताना होगा। राज्य में राजस्व संग्रह की जिम्मेदारी मुख्य रूप से वाणिज्य कर, निबंधन, परिवहन, भू-राजस्व, खनन और सिंचाई विभाग की होती है। सत्र में वित्त विधेयक लाने के पीछे वित्त विभाग का तर्क है कि नया कर एक अप्रैल से लागू होगा और पूरे साल इसकी वसूली हो सकेगी। एक्सपर्ट की राय: इन विभागों में हो सकती है कर वृद्धि राज्य के कुल राजस्व में सर्वाधिक योगदान वाणिज्य कर विभाग का है। करीब 80% कर संग्रह वाणिज्य कर विभाग द्वारा ही किया जाता है। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद सरकार पेट्रो उत्पाद को छोड़कर अन्य दूसरे गुड्स पर टैक्स नहीं बढ़ा सकती है। सरकार पेट्रोलियम पदार्थों में कुछ कर बढ़ोतरी कर सकती है, इसमें गुंजाइश भी है। वही दूसरे नंबर पर निबंधन और स्टाम्प की बिक्री से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है। नए वित्तीय वर्ष में निबंधन शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी में बढ़ोतरी हो सकती है। तीसरे नंबर पर परिवहन विभाग का राजस्व है। कृषि कार्य में उपयोग आने वाली और छोटी गाड़ियों के निबंधन शुल्क को यथावत छोड़कर बड़ी गाड़ियों (लक्जरी) के निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। खनन विभाग भी ईट-भट्‌ठा, पत्थर और बालू खनन पर कर बढ़ा सकता है। भू-राजस्व और सिंचाई लगान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। वीएस दुबे, पूर्व मुख्य सचिव, बिहार राज्य में अभी क्या हैं कर की मौजूदा दरें पेट्राल पर कर: (वैट) 26% और सरचार्ज 30% डीजल पर कर: (वैट) 19% और सरचार्ज 30% निबंधन शुल्क की दर अभी है 2% ग्रामीण क्षेत्र में स्टाम्प ड्यूटी 6% शहरी क्षेत्र में स्टाम्प ड्यूटी 8% Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो।

4 years ago 0
अगले वित्तीय वर्ष में राज्य के लोगों पर कर का बोझ बढ़ने की संभावना है। निबंधन शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने इसकी तै...
Read more »

भाजपा ने रविवार को जहां राजद पर सीधा हमला बोला, वहीं इशारों में पहली बार लोजपा को भी घेरा। दरअसल, विपक्ष जहां बिहार में बड़े आंदोलन की तैयारी में है और किसान आंदोलन के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने की की रणनीति बना रहा है, वहीं भाजपा ने राजद को लेकर बड़े सियासी खेल के संकेत दिए हैं। बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि राजद में परिवारवाद के खिलाफ बौखलाहट है। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी ही बचा लें तो बड़ी बात होगी। कहा- उन्हें अपना ध्यान पार्टी को बचाने पर लगाना चाहिए। खरमास के कारण हम राजद के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे, लेकिन अब मकर संक्रांति आ गया है। तेजस्वी अपने दल को बचा लें। कोरोना काल में गायब रहे तेजस्वी को जनता से माफी मांगनी चाहिए भूपेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी दे रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि पूरे कोरोना काल के दौरान खुद नेता प्रतिपक्ष जनता के बीच नहीं दिखे। गायब ही रहे। राजद और तेजस्वी को तो इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। लोजपा को भी घेरा, बोले-जो हमारा साथ छोड़ कर गए, बीते चुनाव में जनता ने सच्चाई से सामना करवा दिया भूपेंद्र ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। अगले 5 साल तक यह सरकार आराम से चलेगी। हम सब मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास को आगे बढ़ाते रहेंगे। कहा- विधानसभा चुनाव के दौरान हमने सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की लेकिन स्वार्थ के कारण जो हमारा साथ छोड़ कर चले गए, जनता ने उन्हें भी हकीकत से सामना करवा दिया। नतीजा सबके सामने है। जनता ने एनडीए को ही चुना। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, फाइल फोटो।

4 years ago 0
भाजपा ने रविवार को जहां राजद पर सीधा हमला बोला, वहीं इशारों में पहली बार लोजपा को भी घेरा। दरअसल, विपक्ष जहां बिहार में बड़े आंदोलन की तैयार...
Read more »

नेपाल के वीरगंज से अपहृत दो बच्चे रविवार की रात भागकर जक्कनपुर थाने पहुंच गए। दोनों बच्चों में प्रणेश शर्मा के पिता दीपेश शर्मा वीरगंज रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत हैं। वहीं शिवेश गुप्ता के पिता जगन्नाथ प्रसाद होटल चलाते हैं। दोनों बच्चों ने जब पुलिस से बताया कि उनका अपहरण हो गया है और वे भागकर थाने पहुंचे हैं तो पुलिस के होश ही उड़ गए। पुलिस जब बच्चों से पूछताछ की तब पूरे मामले की जानकारी हुई। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने नेपाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। बताया गया कि नेपाल पुलिस और बच्चों के माता पिता पटना पहुंच रहे हैं। थानेदार मुकेश वर्मा ने कहा कि नेपाल पुलिस पटना पहुंच रही है। मामले में जांच चल रही है। मीठापुर और आसपास के इलाके में हमारी पुलिस छापेमारी भी कर रही है। प्रणेश की बुआ दीपिका क्षेत्री पटना में ही रहती हैं। दीपिका ने कहा कि प्रणेश और शिवेश दोनों दोस्त है। शनिवार को दोनों ट्यूशन पढ़कर लौटने के बाद साइकिल लगाकर बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी दोनों को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने गाड़ी में दोनों का साइकिल भी रख लिया था। इस संबंध में बीरगंज थाने में शनिवार को मामला भी दर्ज कराया गया है। हालांकि दीपिका क्षेत्री ने कहा कि उनके भाई को फिरौती का कोई फोन नहीं आया था। गाड़ी छोड़कर खाना खाने चले गए अपहर्ता तो मिल गया मौका हुआ यह कि अपहर्ता एक गाड़ी से दोनों बेहोश बच्चों का अपहरण कर पटना लेकर पहुंचे थे। मीठापुर स्टैंड में गाड़ी लगाकर अपहर्ता खाना खाने रुके। सभी गाड़ी छोड़कर होटल में खाना खाने चले गए। इस बीच दोनों बच्चों को होश आ गया। दोनों बच्चे अपनी साइकिल लेकर गाडी़ से उतर गए और वहां से भाग खड़े हुए। दोनों रास्ते में लोगों से थाने के बारे में पूछा और सीधे जक्कनपुर थाने पहुंच गए। पूछने पर दोनों बच्चों ने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं है कि मैं यहां कैसे पहुंचा और कौन मुझे यहां लेकर आया। छानबीन में जुटी पटना पुलिस, खंगाल रही फुटेज अब सवाल यह है कि क्या दोनों बच्चों का अपहरण कर पटना ही लाया जा रहा था या फिर दोनों को अपहर्ता किसी और जिले ले जा रहे थे। बच्चों से पूछताछ के बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस भी जांच शुरु कर दी। थाने की पुलिस बच्चे की निशानदेही पर मीठापुर बस स्टैंड और आसपास का कैमरा खंगाल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नेपाल के अपहृत बच्चे।

4 years ago 0
नेपाल के वीरगंज से अपहृत दो बच्चे रविवार की रात भागकर जक्कनपुर थाने पहुंच गए। दोनों बच्चों में प्रणेश शर्मा के पिता दीपेश शर्मा वीरगंज रजिस...
Read more »

Featured post

https://ift.tt/v1jm4nt

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/x8Sl16n https://ift.tt/v1jm4nt

Post Bottom Ad

Pages