उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता छोटेलाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मंगलवार सुबह छोटेलाल अपने बेटे सुनील कुमार (28) के साथ खेत में घूमने के लिए निकले थे।विवाद के बाद दो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें पिता-बेटे की मौत हो गई। इस हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया- ‘‘बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे लेकर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं। छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील कुमार की मौत हो गई। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। दोनों में पुरानी रंजिश थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’
सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्रयादव नेकहा कि छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे।उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था,लेकिनयह सीट गठबंधन में चली गई थी। संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों खासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2LGq8OK

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment