VTM Breaking News: Dainik Bhaskar

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Friday, January 01, 2021

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके 13 मंत्रियों ने साल के आखिरी दिन संपत्ति का खुलासा किया। बिहार सरकार ने इसे अपनी वेबसाइट पर जारी किया। सबसे अमीर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी हैं। उनके पास 12.34 करोड़ की संपत्ति है। पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान सबसे गरीब हैं। उनके पास सिर्फ 95 लाख रुपए की संपत्ति है। मुख्यमंत्री के पास 5653404 रुपए की संपत्ति है, तो उनके पुत्र निशांत के पास 36283112 रुपए की। इसकी वजह निशांत के नाम, पैतृक संपत्तियों का होना है। सीएम के पास 1653404 रुपए की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास संसद विहार को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी (द्वारका, दिल्ली) में एक फ्लैट है। अभी इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख है। मुख्यमंत्री के पास 12 गाय, उसके 6 बच्चे तथा 2015 मॉडल की फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार है। इसकी कीमत 11.32 लाख है। उनके पास 13 हजार की एक्सरसाइज साइकिल भी है। निशांत की चल संपत्ति 15748014 रुपए तथा अचल संपत्ति 14881694 रुपए की है। उनके पास 2016 मॉडल की हुंडई ग्रांड कार (6.40 लाख रुपए) है। नीतीश के पास 35885 रुपए नकद हैं, तो निशांत के पास 28297 रुपए। मंत्रियों की संपत्ति में उनकी पत्नियों की संपत्ति भी शामिल है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी तथा एकाध और ने जमीन का ब्योरा तो दिया है लेकिन कीमत नहीं बताई है। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की संपत्ति में गजब संयोग है। दोनों की संपत्तियां 1.90-1.90 करोड़ की हैं। मंत्री रामसूरत कुमार के पास बस, ट्रक, ट्रैक्टर से लेकर मोटरसाइकिल तक है, तो परिवहन मंत्री शीला कुमारी के घर अपनी गाड़ी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mukesh Sahni with wealth of Rs 12 crores, richest, poorest wealth of Rampreet, just Rs 95 lakhs

Friday, January 01, 2021 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके 13 मंत्रियों ने साल के आखिरी दिन संपत्ति का खुलासा किया। बिहार सरकार ने इसे अपनी वेबसाइट पर जारी किया। सबसे...
Read more »

गोविंदपुर-धनबाद रोड स्थित सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में बुधवार रात फायरिंग के मामले में गुरुवार को पंप मालिक गुलाम कादिर के आवेदन पर पुलिस ने तीन बाइकर्स एवं फोन पर धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। प्राथमिकी में गुलाम ने कहा है कि 28 दिसंबर को 22420897 नंबर से फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा था कि जेल से बोल रहे हैं। हमारे लोगों को एक स्कॉर्पियो दो नहीं तो जान से मार देंगे। इसी दिन सोहराब अंसारी को भी फोन कर गुलाम का नंबर मांगा था और जान से मारने की धमकी दी थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना के समय उनके पुत्र सद्दाम अंसारी एवं इकबाल अंसारी कैश काउंटर के अंदर थे। इसी बीच पल्सर पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोलीकांड के कुछ ही देर बाद वह पंप पर थे और पुलिस भी मौजूद थी। इस बीच फिर फोन आया कि गोली हमने चलवायी है। स्कॉर्पियो नहीं देने पर जान ले लेंगे। एसएसपी पहुंचे पेट्रोल पंप, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार की शाम सिटी फ्यूल्स पहुंच तहकीकात की। उन्होंने पंप मालिक गुलाम कादिर एवं उनके भाई सोहराब अंसारी से मामले की जानकारी ली। इससे पूर्व सिटी एसपी आर रामकुमार ने गोविंदपुर थाना में घंटों रहकर मामले की तहकीकात की। धनबाद रोड के विभिन्न घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है। सिटी एसपी ने जमीन कारोबारी मनजीत सिंह एवं इलियास अंसारी से भी पूछताछ की। 28 दिसंबर को इन दोनों को भी फोन आया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Friday, January 01, 2021 0
गोविंदपुर-धनबाद रोड स्थित सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में बुधवार रात फायरिंग के मामले में गुरुवार को पंप मालिक गुलाम कादिर के आवेदन पर पुलिस न...
Read more »

स्मार्ट सिटी फंड से 27 कराेड़ 44 लाख रुपये की लागत से 50 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर नया टाउन हाॅल बनेगा। गुरुवार को टाउन हॉल के निर्माण का एजेंसी के साथ करार हाे गया है। निर्माण का कार्य मेसर्स ओम शंकर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। इसके तहत पुरानी इमारत की जगह अब नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण चीजें जोड़ी जाएंगी। टाउन हॉल की नई इमारत में एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसे ग्रीन बिल्डिंग के कंसेप्ट पर बनाया जाएगा। यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगा। टाउन हॉल के अंदर प्रोजेक्टर और साउंड सिस्टम भी आधुनिक तरीके से लगाया जाएगा। नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी ने गुरुवार की शाम टाउन हॉल की मौजूदा संरचना का मुआयना किया। उन्हाेंने बीएससीएल के अधिकारियों से कहा कि इमारत में दिव्यांगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा। परिसर में गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी की जाएगी। जिसमें हॉर्टिकल्चर, सेमिनार हॉल ऑडिटोरियम के अलावा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सर्किट टीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए जाएंगे। फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today टाउन हाॅल के निर्माण के लिए जायजा लेतीं नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी।

Friday, January 01, 2021 0
स्मार्ट सिटी फंड से 27 कराेड़ 44 लाख रुपये की लागत से 50 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर नया टाउन हाॅल बनेगा। गुरुवार को टाउन हॉल के निर्माण का ए...
Read more »

नववर्ष का जश्न मनाने लाेग दियारा और छाड़न पर नहीं जा सकेंगे। प्राइवेट नाव भी नहीं चलेगी। इसकाे लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसा देखा जाता है कि नववर्ष पर लाेग पिकनिक मनाने दियारा व छाड़न पर जाते हैं। इस दाैरान लाेग नाव से भ्रमण करते हैं। नाव पर ओवरलाेडिंग हाेती है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए एक और दाे जनवरी काे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी नावाें काे छाेड़कर अन्य नाव के चलाने और नदी के किनारे पड़नेवाले दियारा व छाड़न पर पिकनिक मनाने पर राेक रहेगी। इसके लिए बीडीओ, सीओ, थानेदार प्रचार-प्रसार करेंगे। आदेश का उल्लंघन हाेने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना हाेने पर संबंधित थानेदार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हाेंगे। आदेश का उल्लंघन करनेवाले व्यक्तियाें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Friday, January 01, 2021 0
नववर्ष का जश्न मनाने लाेग दियारा और छाड़न पर नहीं जा सकेंगे। प्राइवेट नाव भी नहीं चलेगी। इसकाे लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसमें क...
Read more »

बरारी वाटर वर्क्स में नए प्लांट के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हाे गया है। इंजीनियरिंग काॅलेज के पास स्थित गंगा से पाइप के जरिए वाटर वर्क्स तक पानी लाया जाना है। इसके लिए माउंट कार्मेल स्कूल के पास मार्किंग का काम किया गया। यहां 32 और 40 इंच के पाइप बिछाए जाएंगे। जिससे हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार समेत शहर के अन्य हिस्साें में बनी नई जलमीनाराें में पानी पहुंचाया जाएगा। इस पाइप काे पुरानी पाइप लाइन में नहीं जाेड़ा जाएगा, क्याेंकि वह पुरानी तकनीक पर है। इसमें नट-बाेल्ट लगाकर जाेड़ने की सुविधा नहीं है, इसलिए नए प्लांट के अनुसार पाइप इसमें लगाया जाएगा। इंजीनियराें के मुताबिक कई स्थानाें पर 800 एमएम के भी पाइप लगाए जाने हैं ताकि पांच मंजिल पर रहनेवाले लाेगाें के घराें तक भी पानी स्पीड से जा सके। बता दें कि पिछले दिनाें बुडकाे के मुख्य अभियंता ने पटना से आकर जायजा लिया था। इसमें एजेंसी व स्थानीय इंजीनियराें काे निर्देश दिया था कि तेजी से काम हाे और गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी न हाे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बरारी में पाइपलाइन का काम करते इंजीनियर व कर्मचारी।

Friday, January 01, 2021 0
बरारी वाटर वर्क्स में नए प्लांट के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हाे गया है। इंजीनियरिंग काॅलेज के पास स्थित गंगा से पाइप के जरिए वाटर वर...
Read more »

साल 2020 काे अलविदा कह नए साल के स्वागत में गुरुवार की रात काे शहर के कई हाेटलाें और विवाह भवनाें में कार्यक्रम का आयाेजन हुआ। सबने लजीज व्यंजनाें का स्वाद चखा। सब रात के 12 बजे का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर गई, आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न शुरू हाे गया। एक-दूसरे काे हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। लोग अपने सगे संबंधी, मित्रों और शुभचिंतकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते रहे। सूफी संगीत पर झूमे लाेग गोकुल धाम में संगीत संध्या का आयाेजन किया गया। सूफी ग्रुप ऑफ बिहार अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप ने कार्यक्रम किया। इसमें गायक चेतन चौबे, गजेंद्र मिश्रा, कुमार धनंजय,आदिल खान, ने एक से बढ़ कर एक सूफी गाने गए। तबला पर अनुमेह मिश्रा, ढोलक पर विजय कुमार, बैंजो पर राजू खान ने संगत किया। वहीं कोलकाता की टीम रिंकू जीत ग्रुप के गीतू श्री, समृद्धि, रिंकू जीत ने घूमर के साथ राजस्थान के कलबेलिया डांस, फायर डांस कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर मेयर सीमा साह, जिला परिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, रामगोपाल पोद्दार, नितिन भुवानिका, अश्विनी जोशी मोंटी, जॉनी संथालिया, डॉ पंकज टंडन आदि माैजूद थे। मान्यवर बैंक्वेट हाॅल में लजीज व्यंजनों का लिया आनंद तिलकामांझी चौक स्थित मान्यवर बैंक्वेट हाॅल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का धमाकेदार आगाज हुआ। यहां गीत-संगीत की महफिल में कोलकाता की कस्तूरी ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को... की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। गायक जीत आचार्या ने फिल्मी गानों पर देर रात तक लोगों को खूब थिरकाया। ओक्टापैड पर प्रीतम, ढाेलक पर नंदन, की-बाेर्ड पर राजा, गिटार पर आशीष और निशांत और सेक्शाेफाेन पर उदय सिन्हा ने संगत किया। प्रोपराइटर कौशल किशोर सिन्हा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से लोग पुरानी यादों को भूलकर नई शुरुआत करते हैं। इस दौरान लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ लिया। यहां शहर के प्रमुख लोग परिवार संग मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Welcomes New Year with song, music and dance, youth drown in fun

Friday, January 01, 2021 0
साल 2020 काे अलविदा कह नए साल के स्वागत में गुरुवार की रात काे शहर के कई हाेटलाें और विवाह भवनाें में कार्यक्रम का आयाेजन हुआ। सबने लजीज व्...
Read more »

स्थाई बाइपास, विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर पर्याप्त राेशनी हाेगी। इसके लिए पुल निगम भागलपुर व खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर काे निर्देश दिया है। घाेरघट-मिर्जाचाैकी के बीच एनएच दस मीटर चाैड़ा हाेगा। इसके लिए 971.49 कराेड़ की मंजूरी मिली है। पहले चरण में भागलपुर जीराेमाइल से मिर्जाचाैकी तक सड़क चौड़ी होगी। डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार काे समीक्षा भवन में हुए प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, भागलपुर से मिर्जाचाैकी के बीच एनएच-80 पर अतिक्रमण को चिह्नित करने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कहा है। पहले चरण में 10 हजार निजी व सरकारी हेल्थकर्मियाें काे काराेना वैक्सीन लगेगी। जिले में अब तक 6,53,196 लोगों की कोरोना जांच हुई है। 9644 मरीज मिले हैं। अब संक्रमण दर 1.48 फीसदी है। 7962 लाेगाें काे मिलेगा आवास डीएम ने कहा, पीएम आवास याेजना ग्रामीण से इस साल 7962 लाभुकाें काे आवास मिलेगा। इसके तहत 4419 लाेगाें काे प्रथम किस्त का पैसा दिया है। 93 आवास बन गए हैं। 310 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण हाेना है। इसमें से 117 का निर्माण पूरा हाे गया है। शेष का निर्माण कार्य चल रहा है। अब तक 15 फीसदी धान की खरीद हुई डीएम बाेले-60 हजार एमटी धान खरीदना है। अब तक 9860 एमटी धान खरीदे हैं। 1 से 10 जनवरी तक किसान सलाहकार पैक्साें पर किसानाें की धान की बिकवाएंगे। 100 पैक्स धान खरीद रहे हैं। किसानाें काे 48 घंटे में धान का पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है। 28 रिटायरकर्मियाें का हुआ चयन डीएम ने कहा, स्थापना शाखा में अनुकंपा के आधार पर 12 की नई नियुक्ति की गई है। कई खाली पदाें पर सेवानिवृत्त 28 कर्मियाें का चयन हुआ है। इसके लिए 52 आवेदन मिले थे। नल-जल याेजना में 90% काम हुआ है। पानी सप्लाई की निगरानी को पंचायताें में आईओटी डिवाइस लगेगी। उन्हाेंने कहा, उत्पाद विभाग ने 39 वाहन नीलामी कर 41 लाख का राजस्व पाया है। वहीं जिले में अब 2234 बूथ हाे गए हैं। 1400 से अधिक वाेटराें पर बूथ बनाए हैं। पहले से 132 बूथ बढ़ गए हैं। इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, डीपीआरओ आलाेक कुमार भी माैजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएम व डीडीसी।

Friday, January 01, 2021 0
स्थाई बाइपास, विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर पर्याप्त राेशनी हाेगी। इसके लिए पुल निगम भागलपुर व खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर काे निर्देश ...
Read more »

एक ओर विश्वविद्यालय के अधिकारियाें के क्वार्टर मरम्मत पर दस से 15 लाख तक खर्च और दूसरी तरफ गर्ल्स हाॅस्टल जर्जर। छात्राओं की बार-बार शिकायत पर भी टीएमबीयू प्रशासन आश्वासन से ही काम चलाता रहा। अब इसी का फायदा उठाकर बुधवार की देर रात एक बदमाश पीजी गर्ल्स हाॅस्टल टू के जर्जर वेंटिलेटर से बाथरूम में घुस गया। उसका एक साथी बाहर खड़ा था। एक छात्रा जैसे ही बाथरूम में गई, बदमाश काे देखकर चिल्लाने लगी। दूसरी छात्राएं और गार्ड जुटे ताे बदमाश किसी तरह भाग निकला। छात्राओं ने संबंधित अधिकारियाें काे इसकी सूचना दी। पीजी गर्ल्स हाॅस्टल टू की अधीक्षक भी छुट्टी पर हैं। छात्राओं की सूचना पर ओबीसी गर्ल्स हाॅस्टल की अधीक्षक डाॅ. किरण सिंह भी पहुंची थीं। इसके बावजूद रात में पुलिस काे सूचना नहीं दी गई। डीएसडब्ल्यू डाॅ. रामप्रवेश सिंह गुरुवार काे हाॅस्टल पहुंचे तब उन्हाेंने पुलिस काे मामले की माैखिक जानकारी दी। छात्राओं ने कहा कि हाॅस्टल जिस कैंपस में है वह इतना बड़ा है कि एक गार्ड से सुरक्षा हाे पाना संभव नहीं है। वेंटिलेटर हाॅस्टल के पिछले हिस्से में है और उधर की बाउंड्रीवाॅल भी टूटी हुई है। डीएसडब्ल्यू ने एक बार फिर दिया वेंटिलेटर ठीक कराने का आश्वासन छात्राएं अधीक्षक से लेकर डीएसडब्ल्यू तक से कई बार खिड़कियाें की जर्जर जाली, जर्जर वेंटिलेटर, टूटे बाउंड्रीवाॅल, जंगल, गंदगी, आए दिन सांप निकलने की शिकायत कर चुकी हैं। हाल ही में रजिस्ट्रार डाॅ. निरंजन प्रसाद यादव ने हाॅस्टलाें का जायजा लेकर इसमें सुधार करने काे कहा था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। अब एक बार फिर डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया कि वेंटिलेटर ठीक कराया जाएगा और बाउंड्रीवाॅल दुरुस्त कराई जाएगी। बता दें कि विश्वविद्यालय के तीन अधिकारियाें के क्वार्टर की मरम्मत पर बिना वीसी की अनुमति के दस से 15 लाख रुपए खर्च करने का आराेप लगता रहा है, लेकिन जर्जर हाॅस्टल की मरम्मत टाल दी जाती है। अधीक्षक के क्वार्टर में बेरोकटोक आते जाते हैं बाहरी गर्ल्स हाॅस्टलाें के अधीक्षक के क्वार्टर में बाहरी लाेग बेराेकटाेक आते-जाते रहते हैं। डीएसडब्ल्यू ने इसकाे लेकर एक अधीक्षक काे फटकार लगाई। अधीक्षक ने कहा कि उनके क्वार्टर में उनका एक रिश्तेदार सामान वगैरह लेकर आता है। डीएसडब्ल्यू ने उन्हें इस पर राेक लगाने काे कहा और हिदायत दी कि हाॅस्टल कैंपस में कर्मचारियाें काे छाेड़ काेई दूसरा प्रवेश नहीं करे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today University keeps ignoring complaint, rogue enters PG girls hostel

Friday, January 01, 2021 0
एक ओर विश्वविद्यालय के अधिकारियाें के क्वार्टर मरम्मत पर दस से 15 लाख तक खर्च और दूसरी तरफ गर्ल्स हाॅस्टल जर्जर। छात्राओं की बार-बार शिकायत...
Read more »

एक लाख रुपए दहेज नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दी। खरीक की मीरजाफरी निवासी पीड़िता मीना खातून ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ खरीक थाने मेें प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दो वर्ष पूर्व मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के डैरबैरा निवासी मो. आजाद अंसारी से मेरी शादी हुई थी। पिता मेराज अंसारी ने दहेज में 70 हजार रुपए और सामान दिए थे। शादी के बाद तीन माह तक सब कुछ ठीक रहा है। लेकिन इसके बाद पति एक लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर पति, सास शाहीन परवीन, देवर सोनू अंसारी, शहजाद अंसारी, ननद शहजादी खातून, डेजी खातून मुझे प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद मेरे पिता ने बीस हजार रुपए दिए। किन्तु, कुछ दिन बाद पुनः दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 2019 में ईद के दिन पति और ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद मेरा सारा जेवर ससुराल वालों ने छीन लिया और मुझे घर से भगा दिया। मैं मायके मीरजाफरी आ गई। 8 दिसंबर को पति और उनके परिजन मायके आए और दहेज नहीं देने पर पति ने तलाक दे दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today One lakh rupees dowry not found in Kharik, divorce given to wife, case filed

Friday, January 01, 2021 0
एक लाख रुपए दहेज नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दी। खरीक की मीरजाफरी निवासी पीड़िता मीना खातून ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ खरीक थ...
Read more »

नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में श्याम महोत्सव मारवाड़ी विवाह भवन में मनाया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार यह महोत्सव का कार्यक्रम छोटे रूप में आयोजित हुआ। कोलकाता के गायक नरेंद्र सोनी, अनुश्री शर्मा, अभिषेक, कटिहार के दधिची ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झुमाया। कलाकारों ने ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे, दरबार सांवरिया एसो सजो प्यारो, नजर कदे ना लागे नजर कदे ना लागे, किसने सजाया तुझको मोहन बड़ो प्यारो लागे...आदि भजन गाकर समां बांधा। फूलों से बंगाल के कारीगरों ने बाबा के दरबार को सजाया था। रात 12:00 बजे नए साल के आगमन पर आतिशबाजी भी हुई। इसके बाद भक्तों ने बाबा के दरबार में शीश झुका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का समापन शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे होगा। आयोजन को सफल बनाने में सचिव वरुण केजरीवाल, संतोष यादुका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, शंभू रूंगटा, अनिल केजरीवाल, शिव डोकानिया, रॉकी भारतीया, संदीप चिरानियां, रूपेश रूंगटा, शिव अग्रवाल, मनोज चौधरी, हनी केजरीवाल, केशव सरार्फ, अंशु उदयपुरिया, सौरभ, वेद प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Artists of Kolkata performed hymns and bowed to the devotees, celebrating the New Year with fireworks

Friday, January 01, 2021 0
नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में श्याम महोत्सव मारवाड़ी विवाह भवन में मनाया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते ह...
Read more »

अलग-अलग सड़क हादसाें में एक मजदूर की माैत हाे गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाएं कहलगांव के अमडंडा, सुल्तानगंज और नवगछिया में हुईं। पहली घटना अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया गांव के पास हुई। जहां इसी गांव के निवासी महेश्वर पासवान के 37 वर्षीय पुत्र होरिल पासवान की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हो गई। मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब चार बजे गांव के ही ट्रैक्टर चालक सुजीत यादव के साथ पति मिट्टी लोड करने जा रहे थे। इसी बीच वे ट्रैक्टर से गिर गए और वाहन के नीचे दबने से बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। आसपास के लोग बेहोशी की हालत में होरिल को एक ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। होरिल को तीन बेटी और एक बेटा है। उसकी मौत के बाद बूढ़े माता-पिता रो-रोकर बुरा हाल था। एनएच 80 पर तिलकपुर गांधी घर के समीप गुरुवार की सुबह सड़क पर खड़े 22 वर्षीय युवक बंटी कुमार को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उसका दोनों पैर फैक्चर हो गया है। नवगछिया में दो बाइक की टक्कर में जवान जख्मी नवगछिया खगड़िया कोर्ट जा रहे जीआरपी जवान राजीव सिंह की बाइक में सामने से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना बिहपुर के शांति ढाबा के पास हुई। राजीव का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। वहीं कदवा में हादसे में घायल पूर्णिया के पंकज कुमार को मायागंज रेफर कर दिया गया। इधर, एनएच 31 पर हुए हादसे में भवानीपुर के मंजर यादव जख्मी हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today One killed, four injured, two in critical condition in different road accidents

Friday, January 01, 2021 0
अलग-अलग सड़क हादसाें में एक मजदूर की माैत हाे गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाएं कहलगांव के अमडंडा, सुल्तानगंज और नवगछिया...
Read more »

रंगरा पीएचसी में काया कल्प योजन के तहत सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत पर गुरुवार को प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार से एस्टीमेट की कॉपी मांगी तो उसने नहीं दिया। दूसरी तरफ कार्य के संबंध में किसी भी प्रकार की ठोस जानकारी ठेकेदार ने नहीं दी। इसके बाद प्रमुख ने काम रोकवा दिया। प्रमुख ने कहा कि ठेकेदार सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। सड़क की ढलाई छह इंच होनी है, महज डेढ़ इंच ही ढलाई की जा रही है। योजनास्थल पर किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है वह दो माह भी नहीं टिक पाएगी। प्रमुख ने कहा कि किसी भी सूरत में इस तरह का घटिया निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है। पीएचसी प्रभारी डॉ. रंजन ने कहा कि अस्पताल के किचन से ट्राली को वार्ड तक लाने ले जाने के लिये एक समतल पट्टी का निर्माण कराया जाना है। इस सड़क में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। वे भी इसकी जांच कराएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Road construction disturbances at Rangra PHC, chief halted work; Where is the contractor using inferior materials

Friday, January 01, 2021 0
रंगरा पीएचसी में काया कल्प योजन के तहत सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत पर गुरुवार को प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उ...
Read more »

प्रखंड की गोबरांय पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद प्रशासन इन मामलों की जांच कर रहा है। अब एक नया मामला सामने आया है। मनरेगा याेजना में कराए गए कार्य में 3500 मजदूरों को दो माह से भुगतान नहीं किया गया है। इसी बीच काम भी बंद हो गया। इससे मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुरुवार को मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा और वे बकाये मजदूरी की मांग को लेकर पंचायत मुख्यालय पहुंचे। वहां मौजूद मुखिया मंजू देवी का घेराव किया। इस दौरान मजदूरों ने दो घंटे तक हंगामा किया। मजदूर मुखिया का घेराव कर मजदूरी दो के नारे लगा रहे थे। आक्रोशित लोगों ने मनरेगा के अफसरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। ओड़ाचक के प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहनपुर के सुबोध सिंह, किरण देवी आदि ने बताया कि न मजदूरी का भुगतान हो रहा है न काम मिल रहा है। वहीं राहुल नगर के विभाष तांती, ओड़ाचक के महेंद्र यादव, श्यामलाल, दिवाकर, बीरेंद्र ने कहा कि मनरेगा से स्वयं मवेशी शेड का निर्माण किया। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि जिम्मेदार जानबूझकर हमें परेशान कर रहे हैं। दो घंटे बाद मुखिया और उनके पति पूर्व मुखिया दीपक कुमार ने जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिए, तब लोग शांत हुए। मजदूर बोले-जिम्मेदारों ने मचाई लूट, खामियाजा हम भुगत रहे प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं में जिम्मेदारों ने लूट मचाई। लाखों डकार गए। वे तो मालामाल हो गए, लेकिन इसका खामियाजा हम मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। जांच के नाम पर प्रशासन दो माह से काम रोक दिया है। लॉकडाउन के कारण पहले से ही हमारी स्थिति दयनीय है। जब काम शुरू हुआ तो रोजी-रोटी चलने की उम्मीद हुई। लेकिन जिम्मेदारों ने हमारे पेट पर लात मार दी। हम दाने-दाने को मोहताज हैं। 7 दिन में भुगतान नहीं होने पर करेंगे आंदोलन मजदूरों ने चेतावनी दी है, कि यदि एक सप्ताह में भुगतान व काम नहीं मिला तो मनरेगा कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के अलावा हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। कहा, हम भूखों मर रहे हैं, लेकिन हमारी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं मुखिया मंजू देवी का कहना है कि मनरेगा में एक करोड़ का भुगतान बकाया है। 80 लाख की योजना पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस कारण मजदूरों का पेमेंट नहीं हो सका है। पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार हर योजना पर आपत्ति दर्ज कर कार्य बाधित कर रहे हैं। पीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुझे योगदान किये महज कुछ ही दिन हुए हैं। मजदूरों को हर हाल में काम दिया जायेगा। भुगतान क्यों रोका गया है, इसे देखकर समस्या का निदान शीघ्र किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MNREGA laborers surround the chief for demanding outstanding wages, two hours of uproar

Friday, January 01, 2021 0
प्रखंड की गोबरांय पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद प्रशासन इन माम...
Read more »

नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरुवार को अजगैबीनाथ साहित्य मंच की ओर से गायत्री भवन में कवि गोष्ठी का आयोजन मंच के अध्यक्ष भवानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन डॉ. श्यामसुंदर आर्य ने की। कार्यक्रम की शुरुआत युवा शायर कुणाल कनौजिया ने- मेरा मन एक उजड़ा हुआ खाली मकान है, ये हादसा मेरे साथ क्यूं हुआ... गजल से की। भवानंद सिंह प्रशांत ने कविता आईए-आईए संग मुस्कुराइए, दिल मे खुशी मन में उमंग भर जाइए कविता से नए साल का स्वागत किया। बीते साल को विदा करते उन्होंने कहा-ऐ 2020, तुम्हें कैसे याद करूं, तुम्हारे दामन में छिपी है हजारों जुम्बीशें और बेहिसाब मौतें, मैं किसका उपसंहार लिखूं। मनीष गूंज ने अंगिका कविता आबे तोंय कान्हैं नै, लोरो से सतुआ सानै नैय की प्रस्तुति दी। डॉ. श्यामसुंदर आर्य ने ऐ दिले नादां ठिकाना ढूंढ ले, जीने का कोई बहाना ढूंढ ले कविता पेश की। रामस्वरूप मस्ताना ने अंगिका कविता पेश की। उषाकिरण साहा ने शिव भक्ति पर रचना सुनाई-महादेव देवा अति सुंदर, पार्वती की सूरत है भायी,जोड़ी अति प्यारी गे माई। एम. सलमान बी. ने बेटी की करुण पुकार को अपने शब्दों में बयां करते हुए कहा- क्या हुआ जो लड़की हूं, क्या मुझमें वो जान नहीं। बाल कवियों ने भी कविता पाठ से बांधा समां बाल कवयित्री शिवानी ने कहा-मौत कितने रंग बदले, ढंग बदले, जब गये तुम हम न सोए। कुमार आयुष ने कहा-मैं आज मैं होना चाहता हूं, जिन्दगी को आजमाना चाहता हूं। कुमारी ऐंजल ने -मेरा भारत देश महान, जहां फूलों का बिस्तर है और सबको मिलती पहचान की पेश कर देशभक्ति का संदेश दिया। प्रियांशु, सम्राट और हिमांशु ने भी अपनी रचनाओं से समा बांधा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ai 2020! How can I remember you, there are countless deaths hidden in your head

Friday, January 01, 2021 0
नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरुवार को अजगैबीनाथ साहित्य मंच की ओर से गायत्री भवन में कवि गोष्ठी का आयोजन मंच के अध्यक्ष भवानंद सिंह की अध्यक...
Read more »

Thursday, December 31, 2020

टीएमबीयू के लिए वर्ष 2020 की शुरुआत और अंत सुखद रहा। बीच के 10 महीने निगेटिविटी भरे रहे। फरवरी में विवि काे अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियाेगिता की मेजबानी मिली। टीएमबीयू चैंपियन बना। इधर, दिसंबर के तीसरे हफ्ते में खेलाे इंडिया प्राेजेक्ट से मल्टीपर्पज हाॅल बनने की अनुमति सरकार ने दी अब काम शुरू हाेगा। फरवरी से दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक विवि ज्यादातर मामलाें में हाथ मलता रह गया। फरवरी में काॅपी बेचने के मामले में तत्कालीन प्रभारी वीसी डाॅ. एके राय, प्राेवीसी प्राे. रामयतन प्रसाद का नाम अाया। जांच अब तक पूरी नहीं हुई। साल के बीच में पीजी फिजिक्स और केमिस्ट्री के शिक्षकाें ने नैनाे तकनीक से मास्क और काेविड किट तैयार कर पेटेंट फाइल किया था। मामला आगे नहीं बढ़ा। प्रभारी वीसी डाॅ. संजय चाैधरी पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आराेप विवाद में रहा। नियमित वीसी मिलीं पर ज्वाइन नहीं किया 19 सितंबर काे राजभवन ने डाॅ. नीलिमा गुप्ता काे टीएमबीयू का नियमित वीसी नियुक्त किया, लेकिन उन्हाेंने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। इस बीच आराेपाें से घिरे रहे डाॅ. संजय चाैधरी काे प्रभार दे दिया गया। नए कोर्स पर सहमति बाकी टीएनबी काॅलेज में काॅमर्स सहित दाे अन्य काॅलेजाें में काॅमर्स व भूगाेल की पढ़ाई शुरू करने काे एकेडमिक काउंसिल ने मंजूरी दी, लेकिन सरकार की सहमति नहीं मिली है। दिसंबर में स्नातक पार्ट थ्री गणित के छठे और सातवें व आठवें पेपर का पर्चा लीक हाे गया। परीक्षाएं रद्द हुईं और दाे कर्मियों काे निलंबित किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The beginning and end of 2020 was pleasant for TMBU, with 10 months in between being negative

Thursday, December 31, 2020 0
टीएमबीयू के लिए वर्ष 2020 की शुरुआत और अंत सुखद रहा। बीच के 10 महीने निगेटिविटी भरे रहे। फरवरी में विवि काे अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रति...
Read more »

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) मेगा शिविर का आयोजन बुधवार को स्टेशन चाैक के पास हुअा। भाजपा और भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ की पहल पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। मंच संचालन समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने किया। इस दाैरान मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि कारोबार फिर से शुरू करने में इस लाेन से मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दस-दस हजार रुपये लोन दिए जाएंगे। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें शहर के 27 साै फुटकर विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। कोरोना के कारण रेहड़ी-पटरी व अख़बार बेचने वालाें के व्यापार पर सबसे ज़्यादा मार पड़ी है। इसे देखते हुए लाेन दिलाने की पहल शुरू हुई। मौके पर भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, इंदु भूषण झा, उमा शंकर, श्यामल किशोर, एनयूएलएम के मैनेजर मृत्युंजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार भट्टाचार्य एवं अमरेंद्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधांशु भूषण, जिला मंत्री उमाशंकर सहित अन्य माैजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मेगा शिविर में मौजूद उपमहापौर राजेश वर्मा, हरविंद नारायण भारती व अन्य।

Thursday, December 31, 2020 0
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) मेगा शिविर का आयोजन बुधवार को स्टेशन चाैक के पास हुअा...
Read more »

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 सम्मान से बिहार को सम्मानित किया। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रडू, एनआईसी के शैलेश कुमार श्रीवास्तव और नीरज कुमार तिवारी को अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कोरोना काल में सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय पर राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र ने बिहार की प्रशंसा की। बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप से 21 लाख से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाई गई। इसके अलावा 1.64 करोड़ राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को 3 महीने पहले का अग्रिम राशन प्रदान किया गया और 1000 रुपए की वित्तीय सहायता भी दी गई। विभिन्न माध्यमों से राज्य में लौटने वाले 15 लाख से अधिक श्रमिकों को 10000 से अधिक केंद्रों पर क्वारेंटाइन किया गया। उनके भोजन, रहने और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किए गए बिहार सरकार के अधिकारी।

Thursday, December 31, 2020 0
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 सम्मान से बिहार को सम्मानित किया। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्री...
Read more »

ब्रिटेन से हाल में भारत लौटे लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। केंद्र ने ब्रिटेन से बिहार लौटे 239 लोगों की सूची बिहार सरकार को सौंपी है। सभी की तलाश कर जांच का निर्देश दिया है। केंद्र से मिली सूची के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी डीएम और सिविल सर्जन को इस बारे में निर्देश दिया है। इसमें सभी की तलाश कर आरटी-पीसीआर से जांच करने के लिए कहा गया है। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके सैंपल की जांच के लिए पुणे भेजने काे कहा गया है। पटना में 96 लोगों की पहचान कर उनकी आरटीपीसीआर जांच की गई है। ये सभी लोग 21 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से बिहार आए हैं। पटना लौटे 95 में 20 के लिए सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन को राेकने के लिए विदेश से आए 95 लोगों की तलाश हो रही है। इनमें अधिकतर ब्रिटेन से आए हैं। इनमें से 20 लोगों की तलाश हो चुकी है और कोरोना जांच के लिए बुधवार को इनके सैंपल भी लिए गए। हालांकि जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जिन इलाकों से सैंपल लिए गए हैं उनमें कंकड़बाग, आशियाना नगर, फुलवारीशरीफ, पटेलनगर, करबिगहिया, पटना सिटी, आलमगंज, बिहटा और मनेर शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. वीभा कुमारी सिंह ने बताया कि सभी अनुमंडलीय अस्पतालाें और पीएचसी के प्रभारियाें को निर्देश दिया गया है कि वे विदेश से आए यात्रियाें की पहचान कर जांच कराएं। यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच करानी होगी ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके। कुछ लोगों से संपर्क किया गया तो कुछ लोगों की तलाश की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 239 people returned from Britain to Bihar, instructed to conduct an investigation on the search corona

Thursday, December 31, 2020 0
ब्रिटेन से हाल में भारत लौटे लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। केंद्र ने ब्रिटेन ...
Read more »

दो-तीन दिनाें में रात के तापमान में गिरावट अाएगी। दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कमी आएगी। इससे नए साल में ठंड बढ़ने की प्रबल संभावना है। मौसमविदों का कहना है कि दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं दिख रहे हैं, लेकिन रात का पारा गिरेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि पश्चिमोत्तर उत्तरप्रदेश के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है, जिससे बिहार के कई इलाकाें में सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है, जबकि अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है। राज्यभर में डेहरी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Night temperature will fall in two-three days, thick fog is expected

Thursday, December 31, 2020 0
दो-तीन दिनाें में रात के तापमान में गिरावट अाएगी। दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कमी आएगी। इससे नए साल में ठंड बढ़ने की प्रबल संभावना है। मौसम...
Read more »

50 हजार के इनामी अपराधी रवि गाेप काे जमानत मिलने के बाद फुलवारी जेल से छाेड़ने में लापरवाही काे लेकर जेलर अरविंद कुमार काे निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद जेल आईजी ने उन्हें सस्पेंड करते हुए अररिया जेल में उसी पद पर भेज दिया। जांच में पाया गया कि अरविंद जमानत प्राप्त बंदियों की रिहाई के समय में एकरूपता नहीं रखते हैं। जेल से छाेड़ने की कार्रवाई सुबह में कैदियाें की गिनती के बाद होनी चाहिए। लेकिन, कभी सुबह ताे कभी अपराह्न तक छाेड़ा जाता है। रवि काे 9 दिसंबर की सुबह 8 बजे जेल से छाेड़ दिया गया था, जबकि दानापुर एएसपी ने उनसे कहा था कि दानापुर थाने में उस पर हत्या के लिए अपहरण का केस दर्ज है। इसमें वह फरार चल रहा है। इस केस में रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया जाएगा। 9 काे 11 बजे तक रिमांड मिल जाएगी, इसलिए रवि काे नहीं छाेड़ें। लेकिन, जेलर ने 9 काे सुबह 8 बजे ही उसे छाेड़ दिया था। रवि के जेल से 50 घंटे के भीतर से जमानत से छूट जाने के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया था। सेंट्रल रेंज आईजी संजय सिंह ने जांच का आदेश सिटी एसपी वेस्ट अशाेक मिश्रा काे दिया था। सिटी एसपी ने जांच करने के बाद इसकी रिपाेर्ट दी पर इसमें किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी की लापरवाही की बात नहीं थी। बाद में रिपाेर्ट डीएम व कारा विभाग को भेजी गई थी। सबसे बड़ा सवाल: किसी भी पुलिस अफसर पर क्याें नहीं गिरी गाज? कारा विभाग ने जेल से रवि काे छाेड़ने में हुई लापरवाही में जेलर काे तो निलंबित कर दिया पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इसमें पुलिस का काेई अधिकारी जिम्मेवार नहीं है। केवल दानापुर एएसपी काे माेबाइल से जेलर काे यह कह देने से कि रवि काे 9 दिसंबर काे सुबह में नहीं छाेड़ना है, उसे रिमांड ले लिया जाएगा। यही उनकी जिम्मेवारी थी। सवाल यह है कि रवि काे दानापुर में दर्ज संगीन आराेप में क्याें नहीं जेल भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jailor of Phulwari suspended for negligence in releasing 50 thousand prize criminal Ravi Gape from jail

Thursday, December 31, 2020 0
50 हजार के इनामी अपराधी रवि गाेप काे जमानत मिलने के बाद फुलवारी जेल से छाेड़ने में लापरवाही काे लेकर जेलर अरविंद कुमार काे निलंबित कर दिया ...
Read more »

Featured post

https://ift.tt/GUYVkdP

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/rcibsGZ https://ift.tt/GUYVkdP

Post Bottom Ad