आरा शहर में 4.9 करोड़ की राशि से बना सरदार पटेल बस पड़ाव तबेले में तब्दील हो चुका है। इसका उद्घाटन पिछले माह सितंबर में वेबिनार के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने किया था। उद्घाटन होने के बाद बस स्टैंड में बने भवन में ताला भिजवा दिया गया गया दिया गया है।
इसके बाद स्थानीय धीरे-धीरे वहां पर मवेशी बांधना भी शुरू भी शुरू कर दिया है। मवेशी बांधने के कारण के कारण जहां-तहां गंदगी फैल रहा है। इसके कारण यात्री बस का इंतजार खड़े होकर करते हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरदार बस पटेल से दिल्ली, हजारीबाग, छत्तीसगढ़, कोलकाता, रांची सहित कई स्थानों के लिए बस खुलती है।
अभी भवन का एलॉटमेंट नहीं हुआ है। इसके वजह से ताला बंद है। पटेल बस पड़ाव परिसर में जितने भी पालतू पशु बांध कर रखे हैं। उसके मालिक पर फाइन किया जाएगा। -रूबी तिवारी, मेयर, आरा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Fi9wY

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment