राज्य में कोरोना जांच की संख्या बढ़ी तो नए संक्रमित भी बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 141294 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1837 नए संक्रमित मिले। जबकि, सोमवार को 113725 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 912 संक्रमित मिले थे। फिलहाल राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 206961 हो गई है। जिसमें 194889 स्वस्थ हो चुके हैं। जहां तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11060 रह गई है। नए संक्रमित बढ़ने से रिकवरी दर में मामूली कमी आई है। पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 8 अक्टूबर को 303 मरीज मिले थे। बीच में कभी-कभी आंकड़ा 300 के थाेड़ा नीचे रहा। लेकिन, मंगलवार को मरीजाें की संख्या में बड़ी उछाल अाई है। 392 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33257 हो गई है। इनमें 30278 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2732 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 634 सैंपल की जांच में 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें यहां भर्ती 14 मरीज भी हैं। पीएमसीएच कोविड अस्पताल में 37 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई। नवादा के मरीज चंद्रभूषण पांडेय की मौत हाे गई। पटना एम्स में मंगलवार को 18 मरीज भर्ती हुए। इनमें 6 पटना के हैं। ठीक होने पर सात मरीजों को छुट्टी दी गई। एनएमसीएच में 20 मरीज भर्ती, 80 बेड खाली कोरोना संक्रमित पांच मरीजों कुरथाैल के रामलखन राम, मीठापुर की रेणु वर्मा, दानापुर के टी सिंह, पूर्णिया के अंजनी कुमार शरण और बाेरिंग राेड के ज्योतिंद्र कुमार की एम्स में माैत हाे गई। पटना एम्स में 74 मरीज अभी आईसीयू, 29 वेंटिलेटर पर और 20 हाई फ्लो नजल कैनुआ पर हैं। आईजीआईएमएस में मंगलवार को 2724 सैंपल की जांच हुई। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती नौ मरीज शामिल हैं। एनएमसीएच में मंगलवार को दो नए मरीज भर्ती हुए और एक को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। अस्पताल में अभी 20 मरीज भर्ती हैं, जिनमें पांच आईसीयू में हैं। 80 बेड खाली हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1837 new Corona positives were found in Bihar, twice as infected as on October 19; 392 new patients found in Patna, 4 died - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Wednesday, October 21, 2020

राज्य में कोरोना जांच की संख्या बढ़ी तो नए संक्रमित भी बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 141294 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1837 नए संक्रमित मिले। जबकि, सोमवार को 113725 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 912 संक्रमित मिले थे। फिलहाल राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 206961 हो गई है। जिसमें 194889 स्वस्थ हो चुके हैं। जहां तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11060 रह गई है। नए संक्रमित बढ़ने से रिकवरी दर में मामूली कमी आई है। पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 8 अक्टूबर को 303 मरीज मिले थे। बीच में कभी-कभी आंकड़ा 300 के थाेड़ा नीचे रहा। लेकिन, मंगलवार को मरीजाें की संख्या में बड़ी उछाल अाई है। 392 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33257 हो गई है। इनमें 30278 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2732 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 634 सैंपल की जांच में 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें यहां भर्ती 14 मरीज भी हैं। पीएमसीएच कोविड अस्पताल में 37 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई। नवादा के मरीज चंद्रभूषण पांडेय की मौत हाे गई। पटना एम्स में मंगलवार को 18 मरीज भर्ती हुए। इनमें 6 पटना के हैं। ठीक होने पर सात मरीजों को छुट्टी दी गई। एनएमसीएच में 20 मरीज भर्ती, 80 बेड खाली कोरोना संक्रमित पांच मरीजों कुरथाैल के रामलखन राम, मीठापुर की रेणु वर्मा, दानापुर के टी सिंह, पूर्णिया के अंजनी कुमार शरण और बाेरिंग राेड के ज्योतिंद्र कुमार की एम्स में माैत हाे गई। पटना एम्स में 74 मरीज अभी आईसीयू, 29 वेंटिलेटर पर और 20 हाई फ्लो नजल कैनुआ पर हैं। आईजीआईएमएस में मंगलवार को 2724 सैंपल की जांच हुई। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती नौ मरीज शामिल हैं। एनएमसीएच में मंगलवार को दो नए मरीज भर्ती हुए और एक को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। अस्पताल में अभी 20 मरीज भर्ती हैं, जिनमें पांच आईसीयू में हैं। 80 बेड खाली हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1837 new Corona positives were found in Bihar, twice as infected as on October 19; 392 new patients found in Patna, 4 died

राज्य में कोरोना जांच की संख्या बढ़ी तो नए संक्रमित भी बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 141294 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1837 नए संक्रमित मिले। जबकि, सोमवार को 113725 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 912 संक्रमित मिले थे। फिलहाल राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 206961 हो गई है। जिसमें 194889 स्वस्थ हो चुके हैं। जहां तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11060 रह गई है। नए संक्रमित बढ़ने से रिकवरी दर में मामूली कमी आई है। पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पटना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 8 अक्टूबर को 303 मरीज मिले थे। बीच में कभी-कभी आंकड़ा 300 के थाेड़ा नीचे रहा। लेकिन, मंगलवार को मरीजाें की संख्या में बड़ी उछाल अाई है। 392 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33257 हो गई है। इनमें 30278 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2732 एक्टिव केस हैं।

पीएमसीएच में 634 सैंपल की जांच में 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें यहां भर्ती 14 मरीज भी हैं। पीएमसीएच कोविड अस्पताल में 37 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई। नवादा के मरीज चंद्रभूषण पांडेय की मौत हाे गई। पटना एम्स में मंगलवार को 18 मरीज भर्ती हुए। इनमें 6 पटना के हैं। ठीक होने पर सात मरीजों को छुट्टी दी गई।

एनएमसीएच में 20 मरीज भर्ती, 80 बेड खाली

कोरोना संक्रमित पांच मरीजों कुरथाैल के रामलखन राम, मीठापुर की रेणु वर्मा, दानापुर के टी सिंह, पूर्णिया के अंजनी कुमार शरण और बाेरिंग राेड के ज्योतिंद्र कुमार की एम्स में माैत हाे गई। पटना एम्स में 74 मरीज अभी आईसीयू, 29 वेंटिलेटर पर और 20 हाई फ्लो नजल कैनुआ पर हैं।

आईजीआईएमएस में मंगलवार को 2724 सैंपल की जांच हुई। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती नौ मरीज शामिल हैं। एनएमसीएच में मंगलवार को दो नए मरीज भर्ती हुए और एक को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। अस्पताल में अभी 20 मरीज भर्ती हैं, जिनमें पांच आईसीयू में हैं। 80 बेड खाली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1837 new Corona positives were found in Bihar, twice as infected as on October 19; 392 new patients found in Patna, 4 died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TcfJ0V

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

‘Voodoo Rituals’ and Banana Wars: U.S. Military Action in Latin America https://ift.tt/iGwMz0R

By Unknown Author from NYT Home Page https://ift.tt/p0odGvL

Post Bottom Ad