21 सितंबर से सीनियर विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे। केंद्र के निर्देश के बाद पटना के स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र के गाइडलाइन को मानते हुए अभी स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट वाइज बुलाने की योजना है। शिक्षकों को भी ग्रुप में बांटा जाएगा और फिर क्लासेज होंगे। बच्चों को भी सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा। जिसमें कुछ बच्चे प्रैक्टिकल क्लास करेंगे और कुछ अपने डाउट क्लियर करेंगे। पटना के कई स्कूलों में पूरी प्लानिंग हो गई है और कई में चल रही है। स्कूलों की मानें तो स्कूल में मॉर्निंग एसेंबली, स्पोर्ट्स की एक्टिविटी और बस सुविधाएं अभी बंद रहेंगी। जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने अभिभावक के लिखित मंजूरी के साथ आना होगा। सभी बच्चों को मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स और अपनी पानी की बोतल लेकर आनी होगी। स्कूलों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। हर एक घंटे पर बेल बजेगी और स्टूडेंट्स और शिक्षकों को सेनेटाइजर या हैंड वाश करना होगा। स्कूलों की तैयारी : बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और पानी की बोतल लेकर आना होगा 1. डीएवी बीएसईबी : शिक्षक और विद्यार्थियों को ग्रुप में बांटकर बुलाया जाएगा। प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि स्कूल पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। 2. माउंट कार्मेल हाईस्कूल : स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेरेना ने बताया कि हम एक दिन में एक सेक्शन के आधे से भी कम बच्चों को बुलाएंगे। 3. संत जेवियर्स हाईस्कूल : इवनिंग क्लासेज की शुरुआत होगी। प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारी राजन एसजे ने बताया कि अभिभावकों के सुझाव के लिए उन्हें हम शेड्यूल भेजेंगे। 4. संत माइकल हाईस्कूल : स्कूल के उप प्राचार्य फादर फ्रांसिस चिनप्पन ने बताया कि एक दिन में एक विषय के लिए एक ही सेक्शन को बुलाया जाएगा। 5. संत कैरेंस हाईस्कूल : स्कूल की प्राचार्य सीमी सिंह ने बताया स्कूल आने वाले सभी बच्चों को फेस शील्ड, मास्क व ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य होगा। 6. बिशप स्कॉट ग्रुप ऑफ स्कूल : अलग-अलग शिफ्ट के अनुसार टीचर स्कूल में बच्चों को सलाह देने के लिए मौजूद रहेंगे। सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा। 7. बॉल्डविन एकेडमी : प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिफ्ट वाइज बुलाया जाएगा। उनके लिए सुरक्षा की सारी तैयारियां की जाएंगीं। 8. डॉन बॉस्को एकेडमी : उप प्राचार्य एरिक जॉन डी रोजैरियो ने बताया दो-तीन दिनों में मीटिंग के बाद हम पूरा शेड्यूल तैयार करेंगे। गाइडलाइन का पालन होगा। विद्यार्थियों के लिए ये होगा अनिवार्य मास्क और ग्लव्स पहनकर आएं अपने सेनेटाइजर और पानी की बोतल जरूर रखें अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेकर आएं स्कूलों की ये होगी तैयारी स्कूल खुलने से पहले पूरे स्कूल का सेनेटाइजेशन होगा आने वाले की मुख्य द्वार पर होगी थर्मल स्क्रिनिंग क्लास के दौरान समय-समय पर गेट और टचिंग प्वाइंट्स का सेनेटाइजेशन होगा समय-समय पर बच्चों को भी हैंड वाश और सेनेटाइज करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे अभी बस सेवा नहीं मिलेगी, संख्या को देखते हुए स्कूल निर्णय लेगा मॉर्निंग एसेंबली अभी नहीं होगी, स्कूल में प्रत्येक बच्चे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Thursday, September 10, 2020

21 सितंबर से सीनियर विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे। केंद्र के निर्देश के बाद पटना के स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र के गाइडलाइन को मानते हुए अभी स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट वाइज बुलाने की योजना है। शिक्षकों को भी ग्रुप में बांटा जाएगा और फिर क्लासेज होंगे। बच्चों को भी सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा। जिसमें कुछ बच्चे प्रैक्टिकल क्लास करेंगे और कुछ अपने डाउट क्लियर करेंगे। पटना के कई स्कूलों में पूरी प्लानिंग हो गई है और कई में चल रही है। स्कूलों की मानें तो स्कूल में मॉर्निंग एसेंबली, स्पोर्ट्स की एक्टिविटी और बस सुविधाएं अभी बंद रहेंगी। जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने अभिभावक के लिखित मंजूरी के साथ आना होगा। सभी बच्चों को मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स और अपनी पानी की बोतल लेकर आनी होगी। स्कूलों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। हर एक घंटे पर बेल बजेगी और स्टूडेंट्स और शिक्षकों को सेनेटाइजर या हैंड वाश करना होगा। स्कूलों की तैयारी : बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और पानी की बोतल लेकर आना होगा 1. डीएवी बीएसईबी : शिक्षक और विद्यार्थियों को ग्रुप में बांटकर बुलाया जाएगा। प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि स्कूल पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। 2. माउंट कार्मेल हाईस्कूल : स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेरेना ने बताया कि हम एक दिन में एक सेक्शन के आधे से भी कम बच्चों को बुलाएंगे। 3. संत जेवियर्स हाईस्कूल : इवनिंग क्लासेज की शुरुआत होगी। प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारी राजन एसजे ने बताया कि अभिभावकों के सुझाव के लिए उन्हें हम शेड्यूल भेजेंगे। 4. संत माइकल हाईस्कूल : स्कूल के उप प्राचार्य फादर फ्रांसिस चिनप्पन ने बताया कि एक दिन में एक विषय के लिए एक ही सेक्शन को बुलाया जाएगा। 5. संत कैरेंस हाईस्कूल : स्कूल की प्राचार्य सीमी सिंह ने बताया स्कूल आने वाले सभी बच्चों को फेस शील्ड, मास्क व ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य होगा। 6. बिशप स्कॉट ग्रुप ऑफ स्कूल : अलग-अलग शिफ्ट के अनुसार टीचर स्कूल में बच्चों को सलाह देने के लिए मौजूद रहेंगे। सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा। 7. बॉल्डविन एकेडमी : प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिफ्ट वाइज बुलाया जाएगा। उनके लिए सुरक्षा की सारी तैयारियां की जाएंगीं। 8. डॉन बॉस्को एकेडमी : उप प्राचार्य एरिक जॉन डी रोजैरियो ने बताया दो-तीन दिनों में मीटिंग के बाद हम पूरा शेड्यूल तैयार करेंगे। गाइडलाइन का पालन होगा। विद्यार्थियों के लिए ये होगा अनिवार्य मास्क और ग्लव्स पहनकर आएं अपने सेनेटाइजर और पानी की बोतल जरूर रखें अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेकर आएं स्कूलों की ये होगी तैयारी स्कूल खुलने से पहले पूरे स्कूल का सेनेटाइजेशन होगा आने वाले की मुख्य द्वार पर होगी थर्मल स्क्रिनिंग क्लास के दौरान समय-समय पर गेट और टचिंग प्वाइंट्स का सेनेटाइजेशन होगा समय-समय पर बच्चों को भी हैंड वाश और सेनेटाइज करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे अभी बस सेवा नहीं मिलेगी, संख्या को देखते हुए स्कूल निर्णय लेगा मॉर्निंग एसेंबली अभी नहीं होगी, स्कूल में प्रत्येक बच्चे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो

21 सितंबर से सीनियर विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे। केंद्र के निर्देश के बाद पटना के स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र के गाइडलाइन को मानते हुए अभी स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट वाइज बुलाने की योजना है। शिक्षकों को भी ग्रुप में बांटा जाएगा और फिर क्लासेज होंगे। बच्चों को भी सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा। जिसमें कुछ बच्चे प्रैक्टिकल क्लास करेंगे और कुछ अपने डाउट क्लियर करेंगे।

पटना के कई स्कूलों में पूरी प्लानिंग हो गई है और कई में चल रही है। स्कूलों की मानें तो स्कूल में मॉर्निंग एसेंबली, स्पोर्ट्स की एक्टिविटी और बस सुविधाएं अभी बंद रहेंगी। जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने अभिभावक के लिखित मंजूरी के साथ आना होगा।

सभी बच्चों को मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स और अपनी पानी की बोतल लेकर आनी होगी। स्कूलों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। हर एक घंटे पर बेल बजेगी और स्टूडेंट्स और शिक्षकों को सेनेटाइजर या हैंड वाश करना होगा।

स्कूलों की तैयारी : बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और पानी की बोतल लेकर आना होगा

  • 1. डीएवी बीएसईबी : शिक्षक और विद्यार्थियों को ग्रुप में बांटकर बुलाया जाएगा। प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि स्कूल पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा।
  • 2. माउंट कार्मेल हाईस्कूल : स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेरेना ने बताया कि हम एक दिन में एक सेक्शन के आधे से भी कम बच्चों को बुलाएंगे।
  • 3. संत जेवियर्स हाईस्कूल : इवनिंग क्लासेज की शुरुआत होगी। प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारी राजन एसजे ने बताया कि अभिभावकों के सुझाव के लिए उन्हें हम शेड्यूल भेजेंगे।
  • 4. संत माइकल हाईस्कूल : स्कूल के उप प्राचार्य फादर फ्रांसिस चिनप्पन ने बताया कि एक दिन में एक विषय के लिए एक ही सेक्शन को बुलाया जाएगा।
  • 5. संत कैरेंस हाईस्कूल : स्कूल की प्राचार्य सीमी सिंह ने बताया स्कूल आने वाले सभी बच्चों को फेस शील्ड, मास्क व ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य होगा।
  • 6. बिशप स्कॉट ग्रुप ऑफ स्कूल : अलग-अलग शिफ्ट के अनुसार टीचर स्कूल में बच्चों को सलाह देने के लिए मौजूद रहेंगे। सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा।
  • 7. बॉल्डविन एकेडमी : प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिफ्ट वाइज बुलाया जाएगा। उनके लिए सुरक्षा की सारी तैयारियां की जाएंगीं।
  • 8. डॉन बॉस्को एकेडमी : उप प्राचार्य एरिक जॉन डी रोजैरियो ने बताया दो-तीन दिनों में मीटिंग के बाद हम पूरा शेड्यूल तैयार करेंगे। गाइडलाइन का पालन होगा।

विद्यार्थियों के लिए ये होगा अनिवार्य

  • मास्क और ग्लव्स पहनकर आएं
  • अपने सेनेटाइजर और पानी की बोतल जरूर रखें
  • अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेकर आएं स्कूलों की ये होगी तैयारी
  • स्कूल खुलने से पहले पूरे स्कूल का सेनेटाइजेशन होगा
  • आने वाले की मुख्य द्वार पर होगी थर्मल स्क्रिनिंग
  • क्लास के दौरान समय-समय पर गेट और टचिंग प्वाइंट्स का सेनेटाइजेशन होगा
  • समय-समय पर बच्चों को भी हैंड वाश और सेनेटाइज करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे
  • अभी बस सेवा नहीं मिलेगी, संख्या को देखते हुए स्कूल निर्णय लेगा
  • मॉर्निंग एसेंबली अभी नहीं होगी, स्कूल में प्रत्येक बच्चे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32fFEKp

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Close Finish in N.Y.C. Marathon Men’s Race Was One of the Closest Ever https://bit.ly/3LEzooE

By Victor Mather from NYT New York https://nyti.ms/4nAbqZ5

Post Bottom Ad