15 साल से बदहाल मोइनुल हक स्टेडियम की रौनक लौटने वाली है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 31 मार्च 2021 तक के लिए स्टेडियम बीसीए को आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद मैदान का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है। बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि 10 सितंबर के बाद सभी आयु वर्ग के चयन समिति, कोच, ट्रेनर, फिजियो सहित अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की टीम गठित कर जल्द ही विभिन्न आयु वर्गों का चयन प्रक्रिया पूरी कर उनका ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाएगा। लॉकडाउन में मैदान पर मैच व प्रैक्टिस बंद रहने से स्टेडियम ग्राउंड घास व झाड़-झंखाड़ से भर गया था। उसकी सफाई कराई जा रही है। 9 फरवरी को हुआ था अंतिम मैच, कोरोना काल में खेल बंद होने से घास से पटा मैदान 1960 के दशक में यह स्टेडियम फुटबॉल मैच के लिए बना था। लेकिन, पटना में क्रिकेट का कोई मैदान नहीं था, इसलिए इसमें क्रिकेट मैचों का भी आयोजन होने लगा। इस स्टेडियम में अंतिम मैच रणजी ट्राॅफी का नौ फरवरी को खेल गया था। 1996 में केन्या और जिम्बाब्वे के बीच मैच हुआ था। 1995 में हीरो कप का मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था। बाहरी परिसर में स्थानीय क्रिकेटर प्रैक्टिस करते हैं। दो-तीन क्रिकेट अकादमियां भी चलती हैं। अंदर क्रिकेट मैच होते हैं। यहां कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, इमरान खान, मोहिंदर अमरनाथ, वीरेंद्र सहवाग, विनोद कांबली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर प्रदर्शनी मैच खेल चुके हैं। बीसीए ने चयनकर्ता और कोच सहित कई अन्य पदों के लिए मांगा ऑनलाइन आवेदन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। वरिष्ठ चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), जूनियर चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), मुख्य कोच (महिला व पुरुष वर्ग), सहायक कोच (महिला व पुरुष वर्ग), फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर, वीडियो विश्लेषक आदि पदों के लिए पात्रता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि जो लोग पहले आवेदन जमा कर चुके हैं, वे दोबारा आवेदन संशोधित कर जमा करें। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए bca@biharcricketassociation.com पर मेल कर सकते हैं। विभिन्न पदों की रिक्तियों से संबंधित जानकारी के लिए आप एसोसिएशन की वेबसाइट पर देख सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 15 years, Moinul Haque Stadium, BCA gets ground for 31 March 2021, training camp will be organized after selection process - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Saturday, September 05, 2020

15 साल से बदहाल मोइनुल हक स्टेडियम की रौनक लौटने वाली है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 31 मार्च 2021 तक के लिए स्टेडियम बीसीए को आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद मैदान का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है। बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि 10 सितंबर के बाद सभी आयु वर्ग के चयन समिति, कोच, ट्रेनर, फिजियो सहित अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की टीम गठित कर जल्द ही विभिन्न आयु वर्गों का चयन प्रक्रिया पूरी कर उनका ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाएगा। लॉकडाउन में मैदान पर मैच व प्रैक्टिस बंद रहने से स्टेडियम ग्राउंड घास व झाड़-झंखाड़ से भर गया था। उसकी सफाई कराई जा रही है। 9 फरवरी को हुआ था अंतिम मैच, कोरोना काल में खेल बंद होने से घास से पटा मैदान 1960 के दशक में यह स्टेडियम फुटबॉल मैच के लिए बना था। लेकिन, पटना में क्रिकेट का कोई मैदान नहीं था, इसलिए इसमें क्रिकेट मैचों का भी आयोजन होने लगा। इस स्टेडियम में अंतिम मैच रणजी ट्राॅफी का नौ फरवरी को खेल गया था। 1996 में केन्या और जिम्बाब्वे के बीच मैच हुआ था। 1995 में हीरो कप का मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था। बाहरी परिसर में स्थानीय क्रिकेटर प्रैक्टिस करते हैं। दो-तीन क्रिकेट अकादमियां भी चलती हैं। अंदर क्रिकेट मैच होते हैं। यहां कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, इमरान खान, मोहिंदर अमरनाथ, वीरेंद्र सहवाग, विनोद कांबली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर प्रदर्शनी मैच खेल चुके हैं। बीसीए ने चयनकर्ता और कोच सहित कई अन्य पदों के लिए मांगा ऑनलाइन आवेदन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। वरिष्ठ चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), जूनियर चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), मुख्य कोच (महिला व पुरुष वर्ग), सहायक कोच (महिला व पुरुष वर्ग), फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर, वीडियो विश्लेषक आदि पदों के लिए पात्रता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि जो लोग पहले आवेदन जमा कर चुके हैं, वे दोबारा आवेदन संशोधित कर जमा करें। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए bca@biharcricketassociation.com पर मेल कर सकते हैं। विभिन्न पदों की रिक्तियों से संबंधित जानकारी के लिए आप एसोसिएशन की वेबसाइट पर देख सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 15 years, Moinul Haque Stadium, BCA gets ground for 31 March 2021, training camp will be organized after selection process

15 साल से बदहाल मोइनुल हक स्टेडियम की रौनक लौटने वाली है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 31 मार्च 2021 तक के लिए स्टेडियम बीसीए को आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद मैदान का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है।

बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि 10 सितंबर के बाद सभी आयु वर्ग के चयन समिति, कोच, ट्रेनर, फिजियो सहित अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की टीम गठित कर जल्द ही विभिन्न आयु वर्गों का चयन प्रक्रिया पूरी कर उनका ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाएगा। लॉकडाउन में मैदान पर मैच व प्रैक्टिस बंद रहने से स्टेडियम ग्राउंड घास व झाड़-झंखाड़ से भर गया था। उसकी सफाई कराई जा रही है।

9 फरवरी को हुआ था अंतिम मैच, कोरोना काल में खेल बंद होने से घास से पटा मैदान

  • 1960 के दशक में यह स्टेडियम फुटबॉल मैच के लिए बना था। लेकिन, पटना में क्रिकेट का कोई मैदान नहीं था, इसलिए इसमें क्रिकेट मैचों का भी आयोजन होने लगा।
  • इस स्टेडियम में अंतिम मैच रणजी ट्राॅफी का नौ फरवरी को खेल गया था।
  • 1996 में केन्या और जिम्बाब्वे के बीच मैच हुआ था। 1995 में हीरो कप का मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था।
  • बाहरी परिसर में स्थानीय क्रिकेटर प्रैक्टिस करते हैं। दो-तीन क्रिकेट अकादमियां भी चलती हैं। अंदर क्रिकेट मैच होते हैं।
  • यहां कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, इमरान खान, मोहिंदर अमरनाथ, वीरेंद्र सहवाग, विनोद कांबली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर प्रदर्शनी मैच खेल चुके हैं।

बीसीए ने चयनकर्ता और कोच सहित कई अन्य पदों के लिए मांगा ऑनलाइन आवेदन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। वरिष्ठ चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), जूनियर चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), मुख्य कोच (महिला व पुरुष वर्ग), सहायक कोच (महिला व पुरुष वर्ग), फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर, वीडियो विश्लेषक आदि पदों के लिए पात्रता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि जो लोग पहले आवेदन जमा कर चुके हैं, वे दोबारा आवेदन संशोधित कर जमा करें। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए bca@biharcricketassociation.com पर मेल कर सकते हैं। विभिन्न पदों की रिक्तियों से संबंधित जानकारी के लिए आप एसोसिएशन की वेबसाइट पर देख सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 15 years, Moinul Haque Stadium, BCA gets ground for 31 March 2021, training camp will be organized after selection process


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h0YEAD

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Close Finish in N.Y.C. Marathon Men’s Race Was One of the Closest Ever https://bit.ly/3LEzooE

By Victor Mather from NYT New York https://nyti.ms/4nAbqZ5

Post Bottom Ad