मधुबन स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में महावीर मंदिर सेवा समिति की एक बैठक शनिवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता मंजु गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने अगामी 05 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम का मंदिर के भूमि पूजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। बैठक में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया गया। वहीं आगामी 05 अगस्त को पौराणिक हनुमान मंदिर के ऊपर बने राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाने, मंदिर में घी का दीपक जलाकर दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य भरत कुमार साहु ने बताया की राम मंदिर का सजावट के साथ-साथ सभी लोग अपने-अपने घरों में भी दीपक जलाने का निर्णय लिए हैं। विहिप के प्रखंड सह सचिव प्रकाश गुप्ता ने बताया की 05 अगस्त को पूरे मधुबन मे दीपावली की तरह सभी लोगों के घरों एवम छतों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से भरत साहु, तेजनारायण महतो, कुंदन दुब्बे, शैलेन्द्र सिंह, प्रकाश गुप्ता, अतुल जैन, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, अरूण रजक, उमेश रजक, नंदकिशोर सिंह, रीतेश मंदिलवार, संजय आदि थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Sunday, August 02, 2020

मधुबन स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में महावीर मंदिर सेवा समिति की एक बैठक शनिवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता मंजु गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने अगामी 05 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम का मंदिर के भूमि पूजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। बैठक में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया गया। वहीं आगामी 05 अगस्त को पौराणिक हनुमान मंदिर के ऊपर बने राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाने, मंदिर में घी का दीपक जलाकर दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य भरत कुमार साहु ने बताया की राम मंदिर का सजावट के साथ-साथ सभी लोग अपने-अपने घरों में भी दीपक जलाने का निर्णय लिए हैं। विहिप के प्रखंड सह सचिव प्रकाश गुप्ता ने बताया की 05 अगस्त को पूरे मधुबन मे दीपावली की तरह सभी लोगों के घरों एवम छतों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से भरत साहु, तेजनारायण महतो, कुंदन दुब्बे, शैलेन्द्र सिंह, प्रकाश गुप्ता, अतुल जैन, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, अरूण रजक, उमेश रजक, नंदकिशोर सिंह, रीतेश मंदिलवार, संजय आदि थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मधुबन स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में महावीर मंदिर सेवा समिति की एक बैठक शनिवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता मंजु गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने अगामी 05 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम का मंदिर के भूमि पूजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। बैठक में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया गया। वहीं आगामी 05 अगस्त को पौराणिक हनुमान मंदिर के ऊपर बने राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाने, मंदिर में घी का दीपक जलाकर दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य भरत कुमार साहु ने बताया की राम मंदिर का सजावट के साथ-साथ सभी लोग अपने-अपने घरों में भी दीपक जलाने का निर्णय लिए हैं। विहिप के प्रखंड सह सचिव प्रकाश गुप्ता ने बताया की 05 अगस्त को पूरे मधुबन मे दीपावली की तरह सभी लोगों के घरों एवम छतों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से भरत साहु, तेजनारायण महतो, कुंदन दुब्बे, शैलेन्द्र सिंह, प्रकाश गुप्ता, अतुल जैन, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, अरूण रजक, उमेश रजक, नंदकिशोर सिंह, रीतेश मंदिलवार, संजय आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2XjK6F5

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Mamdani votes ‘yes’ on ballot measures giving the mayor more power over new housing projects. https://bit.ly/4okBOY3

By Mihir Zaveri from NYT New York https://nyti.ms/4ooWcYj

Post Bottom Ad