बरसात के पहले शहर के नालों की हो जाएगी सफाई, तैयार की जा रही सूची https://bit.ly/3cqaEJK - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Wednesday, June 03, 2020

बरसात के पहले शहर के नालों की हो जाएगी सफाई, तैयार की जा रही सूची https://bit.ly/3cqaEJK

स्टैंडिंगकमिटी की मंगलवार को हुई बैठक में नौ एजेंडों पर चर्चा हुई। जिसमें सबसे ज्यादा बकाया राशि भुगतान में देरी का मामला छाया रहा। बैठक में अनुबंध कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार, पेयजल आपूर्ति, नल जल योजना, सफाई व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान विकास कार्यों में तेजी लाने, बरसात पूर्व की तैयारी के तहत मुख्य नालों को साफ करने, आवास योजना व शौचालय निर्माण के लिए लंबित राशि का शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर वीणा कुमारी ने की।

उप महापौर शर्मिली परवीण ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई योजनाओं का काम पूरी तरह ठप पड़ गया था। अब इसमें तेजी लाते हुए राशि का भुगतान किया जाये ताकि समय पर सरकार द्वारा दी गयी राशि खर्च किया जा सके। बैठक में नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के अलावा सदस्य नीलम गुप्ता, रंजय कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, नारायण यादव, रमेश कुमार, कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार लाल, उप नगर आयुक्त जयेस कुमार, विनोद रजक, सिटी मैनेजर राजीव कुमार, कार्यपालक सहायक अमरेश कुमार, सफाई निरीक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

दो मोटर का नहीं किया गया है भुगतान

सदस्यों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या समय पर बकाया राशि का भुगतान नहीं होना है। शिवपुरी मुहल्ले में पूर्व में खरीदे गये मोटर का भुगतान नहीं हुआ है। दो माह से मोटर जला है और नयी मोटर की खरीद नहीं हो पा रही है। दिलीप कुमार ने कहा कि चापाकल की मरम्मत करायी गयी थी लेकिन दो माह बाद भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। नगर आयुक्त ने कहा कि स्टैँड पोस्ट में मोटर खराब होने पर वार्ड पार्षद की अनुशंसा के बाद उसकी मरम्तत कराने और तीन दिन के अंदर जांच कर राशि का भुगतान किया जायेगा।

काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं संवेदक

स्टैडिंग कमिटी के सदस्य रंजय कुमार वर्मा ने बीते तीन माह के दौरान एक भी नए टेंडर का एग्रीमेंट नहीं होने की बात उठायी। उन्होंने कहा कि इसके कारण संवेदक काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण पहले ही काम में दो महिने की देरी हो गयी है। इसके बाद भी एग्रीमेंट नहीं किया गया तो विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित होगा।

गठित की गई जांच कमिटी

बैठक के दौरान पुनर्नियोजन सहित अनुबंध कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार करने पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने पहले अनुबंध पर बहाल लोगों की संख्या मांगी। इनके कागजात सही है या नहीं की जांच के बाद ही अवधि विस्तार की बात कही गयी। नगर आयुक्त ने कहा कि जांच कमिटी कागजात की जांच करेगी। कमिटी में महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त और सिटी मैनेजर शामिल किये गये हैं।

वाहन मरम्मत में हो रही लापरवाही

सदस्यों ने निगम के वाहनों के मरम्मति पर अनदेखी की बात कही। कहा गया कि मामूली खराबी के कारण से 8 टीपर बंद पड़ा है। जिसके कारण कचरा उठाव प्रभावित हो रहा है। मात्र बैट्री की कमी के कारण दो डिसिल्टिंग मशीन करीब तीन माह से बंद पड़ा है। जिसके कारण नाले की सफाई में समस्या हो रही है। नगर आयुक्त ने कहा कि जो भी कमी है उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।

आवास व शौचालय की राशि दी जाएगी

नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश के पूर्व शहर के प्रमुख नालों की सफाई की जायेगी। इसके अलावा अन्य नालों की सफाई भी होगी। जिसके लिए सूची तैयार करने का निर्देश सफाई निरीक्षक को दिया गया है। नल जल योजना के तहत अब तक हुए काम का पाइप लाइन पूरा करने को कहा गया है। इसके अलावे आवास व शौचालय योजना के तहत राशि भुगतान का भी आदेश दिया गया।

नहीं हो सकी सैरातों की बंदोबस्ती

मंगलवार को नगर निगम के सैरातों की बंदोबस्ती के लिए संवेदकों को बुलाया गया था। लेकिन एक भी सैरात की बंदोबस्ती नहीं हो सकी। संवेदकों का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान करीब दो माह सभी कार्य प्रभावित रहा है और स्थिति सामान्य होने में एक माह और लगेगा। इस कारण दो महीना की राशि कटौती कर बंदोबस्ती की जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि इस तरह का कोई विभागीय निर्देश नहीं है। इसके लिए विभाग से दिशा निर्देश मांगा जा रहा है। इसके बाद ही बंदोबस्ती की नयी तिथि घोषित की जायेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The drains of the city will be cleaned before the rainy season, the list is being prepared


from Dainik Bhaskar https://bit.ly/3eEOyEA

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Mamdani votes ‘yes’ on ballot measures giving the mayor more power over new housing projects. https://bit.ly/4okBOY3

By Mihir Zaveri from NYT New York https://nyti.ms/4ooWcYj

Post Bottom Ad