सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर पर रहने वाले 27 प्रवासी कामगारों को 14 दिनों की अवधि पूरी करने पर पंचायत के मुखिया ने समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर पर आयोजित विदाई समारोह में पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने सभी प्रवासी कामगारों को माला एवं अंग वस्त्र के साथ मिठाई देकर अपने अपने घरों के लिए विदा किया।
इस मौके पर मुखिया ने क्वारेंटाइन सेंटर के नोडल पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। क्वारेंटाइन सेंटर से घर जा रहे प्रवासियों से मुखिया ने कहा कि वे लोग अगले कुछ दिनों तक डॉक्टर के निर्देशानुसार अपने घर पर ही रहेंगें। विदाई समारोह में प्रवासी कामगारों ने क्वारेंटाइन सेंटर पर कार्यरत शिक्षकों एवं नोडल पदाधिकारी के कार्यों की सराहना की।
इस क्वारेंटाइन सेंटर पर बेंगलुरु से 16, कोलकाता से चार ,एनसीआर से छह एवं पुणे से एक प्रवासी कामगार आकर रह रहे थे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुदीप कुमार ,जयसवाल,विनोद राम,परवेज आलम,मो.मुस्लिम आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2U1tJv9

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment