एससी-एसटी आरक्षण मसले पर राजद-कांग्रेस अलग-अलग हो गए हैं। कांग्रेस के वरीय नेता और पूर्व मंत्री डाॅ. अशोक कुमार ने 12 जून को राज्य के सभी 41 एससी-एसटी एमएलए को अपने घर पर बुलाया है। मौका है आरक्षण पर विचार-विमर्श का। पर, राज्य के एससी/ एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होने वाली इस बैठक में राजद के एमएलए शामिल नहीं होंगे। मोर्चा के तहत आयोजित पहली दो बैठक विधानसभा की लॉबी और तीसरी बैठक जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी की पहल पर हुई, जिसमें 30-35 एमएलए शामिल हुए। उन बैठकों में राजद एमएलए भी थे। पिछले हफ्ते एससी/एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के घर पर आयोजित बैठक का सभी 14 राजद एमएलए ने बहिष्कार किया था। अब पांचवीं बैठक कांग्रेस एमएलए डाॅ. अशोक कुमार के श्रीकृष्णापुरी मुहल्ले स्थित निजी आवास पर 12 जून को होनी है। पहले यह बैठक 22 जून को होनी थी, पर आनन-फानन में इसे 12 को ही करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में डाॅ. अशोक कुमार ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है। हमने सभी पार्टियों के एमएलए को इस बैठक में बुलाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Tuesday, June 09, 2020

एससी-एसटी आरक्षण मसले पर राजद-कांग्रेस अलग-अलग हो गए हैं। कांग्रेस के वरीय नेता और पूर्व मंत्री डाॅ. अशोक कुमार ने 12 जून को राज्य के सभी 41 एससी-एसटी एमएलए को अपने घर पर बुलाया है। मौका है आरक्षण पर विचार-विमर्श का। पर, राज्य के एससी/ एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होने वाली इस बैठक में राजद के एमएलए शामिल नहीं होंगे। मोर्चा के तहत आयोजित पहली दो बैठक विधानसभा की लॉबी और तीसरी बैठक जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी की पहल पर हुई, जिसमें 30-35 एमएलए शामिल हुए। उन बैठकों में राजद एमएलए भी थे। पिछले हफ्ते एससी/एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के घर पर आयोजित बैठक का सभी 14 राजद एमएलए ने बहिष्कार किया था। अब पांचवीं बैठक कांग्रेस एमएलए डाॅ. अशोक कुमार के श्रीकृष्णापुरी मुहल्ले स्थित निजी आवास पर 12 जून को होनी है। पहले यह बैठक 22 जून को होनी थी, पर आनन-फानन में इसे 12 को ही करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में डाॅ. अशोक कुमार ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है। हमने सभी पार्टियों के एमएलए को इस बैठक में बुलाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एससी-एसटी आरक्षण मसले पर राजद-कांग्रेस अलग-अलग हो गए हैं। कांग्रेस के वरीय नेता और पूर्व मंत्री डाॅ. अशोक कुमार ने 12 जून को राज्य के सभी 41 एससी-एसटी एमएलए को अपने घर पर बुलाया है। मौका है आरक्षण पर विचार-विमर्श का। पर, राज्य के एससी/ एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होने वाली इस बैठक में राजद के एमएलए शामिल नहीं होंगे। मोर्चा के तहत आयोजित पहली दो बैठक विधानसभा की लॉबी और तीसरी बैठक जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी की पहल पर हुई, जिसमें 30-35 एमएलए शामिल हुए। उन बैठकों में राजद एमएलए भी थे।
पिछले हफ्ते एससी/एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के घर पर आयोजित बैठक का सभी 14 राजद एमएलए ने बहिष्कार किया था। अब पांचवीं बैठक कांग्रेस एमएलए डाॅ. अशोक कुमार के श्रीकृष्णापुरी मुहल्ले स्थित निजी आवास पर 12 जून को होनी है। पहले यह बैठक 22 जून को होनी थी, पर आनन-फानन में इसे 12 को ही करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में डाॅ. अशोक कुमार ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है। हमने सभी पार्टियों के एमएलए को इस बैठक में बुलाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fglkfV

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Close Finish in N.Y.C. Marathon Men’s Race Was One of the Closest Ever https://bit.ly/3LEzooE

By Victor Mather from NYT New York https://nyti.ms/4nAbqZ5

Post Bottom Ad