मां दुर्गा की पूजा करने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन जिले भर के दुर्गा मंदिरों में मां स्कंदमाता की पूजा की गई। पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंच मंदिर के बाहर से ही मां दुर्गा की पूजा की। शहर के कहरिया दुर्गा मंदिर, पुरानी ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर, विजय नगर दुर्गा मंदिर, जगतपुर दुर्गा मंदिर समेत मंदिरों में पूजा की जा रही है। सभी देवी मंदिरों में विशेष रूप से संध्या समय मां दुर्गा की आरती की जा रही है।
नवरात्रा को लेकर बड़ी संख्या में लोग मां भगवती की आराधना कर रहे हैं मंदिर से लेकर घरों में निष्ठा व श्रद्धा के साथ 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा की जा रही है। नवरात्रा में आम लोगों के साथ ही साधकाें द्वारा विशेष पूजा की जाती है। मंदिरों में होने वाले अखंड, चंडीपाठ व वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय है।
नवरात्र को लेकर मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां बनने वाली प्रतिमा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहती है। काेराेना की गाइडलाइन को देखते हुए इस बार मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग बनाया जा रहा है, जहां से श्रद्धालु दूर से मां दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे।
नवरात्र शुरू होते ही व्रत रखने वाले लोगों की जेब पर फलों के दाम भारी पड़ने लगे हैं। लोगों का कहना कि सप्ताह भर पहले तक फलों की कीमत कम थी, लेकिन नवरात्र शुरू होते ही कीमत बढ़ गई है। 3 दिन में ही कीमत में 50 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34iXehP

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment