गाेपालपुर थाने की पुलिस ने पेंटर चंदन कुमार से 400 रुपए, माेबाइल व पर्स लूटने के मामले में तीन और लुटेराें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सरगना विकास कुमार भूपाल उर्फ गोपाल के साथ सूरज कुमार व अभिषेक कुमार काे गिरफ्तार किया है। विकास बगूसराय का रहने वाला है, जबकि सूरज चिरैयाटांड का और अभिषेक चांदमारी राेड का निवासी है।
इन लुटेराें के पास से पुलिस ने चंदन से लूटी गई अपाचे बाइक, लूट में इस्तेमाल 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, दाे जिंदा कारतूस व चाेरी की दाे बाइक बरामद किया है। घटना गाेपालपुर थाने के चिपुरा में 13 अक्टूबर की रात काे हुई थी। पुलिस एक लुटेरे काे पहले ही जेल भेज चुकी है। थानेदार आलाेक कुमार ने बताया कि इन तीनाें पर गाेपालपुर, शास्त्रीनगर, कंकड़बाग व मुजफ्फरपुर थाना में लूट, आर्मस एक्ट के करीब छह केस दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37I8k1R

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment