जिस कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी, उस पार्टी के आज के नेता देश के प्रधानमंत्री को चीन की तरफ से धमका रहा है। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पीएम की भाषा बोलते हैं और डर पैदा करना चाहते हैं कि अमित साह व पीएम मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार मुसलमान विरोधी है, लेकिन पिछले 40 वर्षों में मुस्लिम आधारित देशों में भारत का कोई लोकप्रिय नेता तो वो हमारे नरेंद्र माेदी हैं। मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ा। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों के घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाया गया। उड़ीसा के तटीय तटबंध से समुद्र के किनारे होकर पाइप बिछाने का काम जल्द पूरा होगा। उक्त बातें बुधवार को धोरैया के सादपुर मैदान में धोरैया विस से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। उन्हाेंने कहा कि बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कराया गया। बांका के बाद पटना व मुजफ्फरपुर में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी। केंद्र सरकार की योजना आत्मनिर्भर भारत बनाना है। लोकल पर वोकल को धरातल पर उतारने के लिए सरकार कटिबद्ध है। यहां की प्रतिभा व हाथ के हुनर को वोकल किया जाएगा। नीतीश की सरकार हर एक गांव में रास्ते बनाने की जिम्मेवारी ली है। बिना नाम लिए हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने पर तूला है। विपक्षी द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा चारा के समान है। नीतीश सरकार में साढ़े छह लाख नौकरी व साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक बहाली हुई। 31 मई 2018 तक हर घर बिजली मुहैया कराई गई। इस बार सरकार में आने पर हर खेत बिजली पहुंचाएंगे। 2020 तक कोई गरीब का घर कच्चा नहीं रहेगा। जालसाजी कर चिड़ियाघर की मिट्टी से मॉल खड़ा किया गया। छोटा पेट्रोल पंप का मालिक हो गया। जिस कारण एक तो रांची जेल में बंद हैं। जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है, वे पैंतरेबाजी कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 10 lakh jobs promised like fodder, misleading: Dharmendra - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Thursday, October 22, 2020

जिस कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी, उस पार्टी के आज के नेता देश के प्रधानमंत्री को चीन की तरफ से धमका रहा है। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पीएम की भाषा बोलते हैं और डर पैदा करना चाहते हैं कि अमित साह व पीएम मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार मुसलमान विरोधी है, लेकिन पिछले 40 वर्षों में मुस्लिम आधारित देशों में भारत का कोई लोकप्रिय नेता तो वो हमारे नरेंद्र माेदी हैं। मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ा। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों के घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाया गया। उड़ीसा के तटीय तटबंध से समुद्र के किनारे होकर पाइप बिछाने का काम जल्द पूरा होगा। उक्त बातें बुधवार को धोरैया के सादपुर मैदान में धोरैया विस से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। उन्हाेंने कहा कि बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कराया गया। बांका के बाद पटना व मुजफ्फरपुर में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी। केंद्र सरकार की योजना आत्मनिर्भर भारत बनाना है। लोकल पर वोकल को धरातल पर उतारने के लिए सरकार कटिबद्ध है। यहां की प्रतिभा व हाथ के हुनर को वोकल किया जाएगा। नीतीश की सरकार हर एक गांव में रास्ते बनाने की जिम्मेवारी ली है। बिना नाम लिए हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने पर तूला है। विपक्षी द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा चारा के समान है। नीतीश सरकार में साढ़े छह लाख नौकरी व साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक बहाली हुई। 31 मई 2018 तक हर घर बिजली मुहैया कराई गई। इस बार सरकार में आने पर हर खेत बिजली पहुंचाएंगे। 2020 तक कोई गरीब का घर कच्चा नहीं रहेगा। जालसाजी कर चिड़ियाघर की मिट्टी से मॉल खड़ा किया गया। छोटा पेट्रोल पंप का मालिक हो गया। जिस कारण एक तो रांची जेल में बंद हैं। जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है, वे पैंतरेबाजी कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 10 lakh jobs promised like fodder, misleading: Dharmendra

जिस कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी, उस पार्टी के आज के नेता देश के प्रधानमंत्री को चीन की तरफ से धमका रहा है। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पीएम की भाषा बोलते हैं और डर पैदा करना चाहते हैं कि अमित साह व पीएम मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार मुसलमान विरोधी है, लेकिन पिछले 40 वर्षों में मुस्लिम आधारित देशों में भारत का कोई लोकप्रिय नेता तो वो हमारे नरेंद्र माेदी हैं।
मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ा। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों के घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाया गया।

उड़ीसा के तटीय तटबंध से समुद्र के किनारे होकर पाइप बिछाने का काम जल्द पूरा होगा। उक्त बातें बुधवार को धोरैया के सादपुर मैदान में धोरैया विस से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही।
उन्हाेंने कहा कि बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कराया गया। बांका के बाद पटना व मुजफ्फरपुर में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी।

केंद्र सरकार की योजना आत्मनिर्भर भारत बनाना है। लोकल पर वोकल को धरातल पर उतारने के लिए सरकार कटिबद्ध है। यहां की प्रतिभा व हाथ के हुनर को वोकल किया जाएगा। नीतीश की सरकार हर एक गांव में रास्ते बनाने की जिम्मेवारी ली है। बिना नाम लिए हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने पर तूला है। विपक्षी द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा चारा के समान है।

नीतीश सरकार में साढ़े छह लाख नौकरी व साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक बहाली हुई। 31 मई 2018 तक हर घर बिजली मुहैया कराई गई। इस बार सरकार में आने पर हर खेत बिजली पहुंचाएंगे। 2020 तक कोई गरीब का घर कच्चा नहीं रहेगा। जालसाजी कर चिड़ियाघर की मिट्टी से मॉल खड़ा किया गया। छोटा पेट्रोल पंप का मालिक हो गया। जिस कारण एक तो रांची जेल में बंद हैं। जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है, वे पैंतरेबाजी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 lakh jobs promised like fodder, misleading: Dharmendra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kjZjzJ

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Close Finish in N.Y.C. Marathon Men’s Race Was One of the Closest Ever https://bit.ly/3LEzooE

By Victor Mather from NYT New York https://nyti.ms/4nAbqZ5

Post Bottom Ad