शराब बंदी कानून और रुपए लेकर चलने वालों पर धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार की देर शाम ऐसा ही एक कार्रवाई की है। जहां पांच व्यक्तियों को एक बोतल अंग्रेजी शराब (एंटीक्यूटी) के साथ गिरफ्तार किया है। इन्हें खगड़ा चेकपोस्ट स्थित एनएच-31 पर जांच के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने एक बंगाल नम्बर डब्लूबी 04 जी 2528 सफेद रंग की कार भी जब्त किया है। पांचों युवक कार पर सवार थे।
इस दौरान सभी कहते रह गए की वे लोग बिहार के क्षेत्र नहीं बल्कि सिलीगुड़ी जरूरी काम से जा रहें हैं। इसके बावजूद भी पुलिस इनलोगों की एक न सुनी। सीधे सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाकर उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में जतेन्द्र सिंह 141 एस मुरसोनी रोड कोलकाता, प्रमोद कुमार वधावन मोतीलाल नेहरू रोड, रविन्द्र सरोवर, कोलकाता, कार्तिक चक्रवर्ती पी मजूमदार रोड थाना कस्बा, कोलकाता, सुभाशीष मन्ना 46 मनोहर कुकुर लेन रविन्द्र सरोवर कलकत्ता व जितेंद्र साव हावड़ा रोड कोलकाता का रहने वाला है।
सभी बंगाल के कलकत्ता से किशनगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जा रहे थे। सभी जैसे ही खगड़ा चेकपोस्ट पहुंचे वहां पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी को रुकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान इनके कार से महज एक बोतल शराब बरामद किया गया। गाड़ी में शराब मिलते ही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ अंदेशा हुआ। इसके बाद पांचों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
पकड़े गए लोगों की माने तो ये इस बात से अनजान थे कि बिहार में चुनाव है और शराबबंदी है। इन्हें इस बात का भी अंदेशा नहीं था कि महज एक बोतल शराब के कारण इन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत किसी को भी एक बोतल शराब लेकर सीमा से गुजरने की अनुमति नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DfUs3

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment