पटना जिले में शनिवार को 280 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30076 हो गई है। इनमें 27476 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2491 एक्टिव केस हैं। रिकवरी 91 फीसदी हो गई है। शनिवार को 5096 सैंपल की जांच हुई। पीएमसीएच में 648 सैंपल की जांच में 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीएमसीएच का एक लैब टेक्नीशियन संक्रमित हुआ है। वहीं ठीक होने पर तीन मरीजों को छुट्टी दी गई।
आईजीआईएमएस में 2776 सैंपल की जांच में 52 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें संस्थान में भर्ती आठ भी हैं। एनएमसीएच में वैशाली के रहने वाले काेराेना मरीज गरीबन दास की माैत हाे गई। वहीं एक मरीज काे छुट्टी दी गई। शनिवार को एक नया मरीज भर्ती हुआ। अस्पताल में कोरोना के मात्र 13 मरीज भर्ती हैं। 87 बेड खाली हैं।
एम्स की आईसीयू फुल
पटना एम्स में भर्ती पंचायत राजमंत्री कपिलदेव कामत की हालत स्थिर बनी हुई है। वे अब भी वेंटिलेटर पर हैं, जबकि राजद विधायक सरबजीत कुमार की स्थिति में सुधार हो रहा है। एम्स में भर्ती मरीजों की संख्या 185 हो गई है। 84 बेड की आईसीयू फुल हो गई है। शनिवार को 20 नए मरीज भर्ती।
इसमें 8 पटना के है। ये मरीज राजीवनगर, इनकम टैक्स गोलंबर, फुलवारीशरीफ और एग्जीबिशन रोड के रहने वाले हैं। ठीक होने पर 11 मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं जहानाबाद के रहने वालेमरीज मोहम्मद इरशाद आलम की मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36SLNiA

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment