पटना जिले में 242 कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27555 हो गई है। इनमें 25366 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2086 एक्टिव केस हैं। जिले में बुधवार को 7025 सैंपल की जांच की गई। पीएमसीएच में 677 सैंपल में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें अस्पताल के एक स्टाफ और यहां भर्ती सात मरीज हैं।
छपरा की मरीज लालझरी देवी की मौत हो गई। आईजीआईएमएस में 2747 सैंपल की जांच 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अस्पताल में भर्ती पांच मरीज हैं। एम्स में 21 नए काराेना मरीजाें काे भर्ती किया गया। इनमें दरियापुर और बाेरिंग राेड के एक-एक डाॅक्टर भी हैं। इन 21 मरीजाें में पटना के 12 मरीज हैं। वहीं बुधवार के 12 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया।
दाे मरीजाें बाेरिंग राेड की रामदुलारी देवी और अररिया के उमाशंकर बर्णवाल की मौत हो गई। एनएमसीएच में बुधवार को एक नया मरीज भर्ती हुआ और एक मरीज को छुट्टी दी गई। 447 बेड के अस्पताल में कोरोना के मात्र 17 मरीज भर्ती हैं।
राज्य में मिले 1435 नए पॉजिटिव केस
राज्य में कोरोना सैंपल की जांच की संख्या थोड़ी कम हुई है। राज्य में अबतक कोरोना से 900 से अधिक मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 131383 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1435 नए संक्रमित मिले। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 182907 हो गई। वहीं, कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 169625 हो गई है। जबकि राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12376 रह गई है। रिकवरी दर भी बढ़कर 92.74% हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://bit.ly/36jVu9g

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment