कानून की रखवाला ही कानून को हाथ में ले लें तो क्या होगा? मशरक में शनिवार की रात एसपी धूरत सायली सावलाराम ने पुलिस ऑफिसरों के साथ बैठक कर हिदायत दी। कानून को सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश दिये। कहा कि कोई भी कानून को हाथ में लें उसे बख्शा नहीं जायेगा। इस मीटिंग के ठीक तीन घंटे बाद उसी थाने के एक जमादार ने नशे का सेवन कर गश्ती ड्यूटी के दौरान होम गार्ड जवान को गोली मार दी।
गोली जवान को पेट के पास छूते हुए निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित जमादार फरार है। घायल होम गार्ड जवान ने बयान में कहा कि नशे में आकर जमादार ने गोली मार दी। जमादार पटना के रहने वाला हरेंद्र कुमार हैं । घायल होमगार्ड जवान सोनपुर थाना क्षेत्र के फुकारा बांध निवासी अशोक कुमार है।
सर्विस रिवाल्वर से ही मारी गोली
घटना उस समय की है जब बीती देर रात्रि ड्यूटी में जमादार के नेतृत्व में गश्ती दल ड्यूटी पर तैनात थे कि एस एच-90 पर ड्यूटी के दौरान बात ही बात में ड्यूटी के जगह को लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी। जिसमें जमादार का सिर फट गया। जिससे जमादार ने सर्विस रिवाल्वर से गोली चला दी, जो होमगार्ड के जवान की पेट के पास छूती हुई निकल गई। जिससे होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने होमगार्ड को पीएचसी में इलाज कराया।
होमगार्ड संघ के अध्यक्ष व सचिव ने कराई प्राथमिकी
होमगार्ड संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव और सचिव वीरेंद्र कुमार थाना पहुंच विरोध दर्ज कराया। घायल जवान ने आवेदन दिया। जिसमे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 510/20 में धारा 341,504,27 आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला
छपरा| अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। उसके बाद इसकी सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंचे। इस दौरान उसके पिता सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रवि महतो जब पहुंचे तो ससुराल वाले भाग गये। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका प्रतापपुर गांव निवासी नारायण महतो की पुत्री खुश्बू देवी है। यहां बता दें कि खुश्बू की शादी इसी साल मई में हुई थी। अभी मेंहदी के रंग फीके नहीं पड़े थे कि दहेज के लिए हत्या कर दी गई । मायके वालों ने बताया कि हत्या पहले पीटकर और उसके बाद गला दबाकर की गई है। इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
गोलीकांड से पहले मशरक थाने का एसपी ने किया निरीक्षण
मशरक| एसपी धूरत सायली सावलाराम ने शनिवार की देर शाम मशरक थाने का निरीक्षण किया। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा के अलावे पानापुर, इसुआपुर, तरैया सहित मशरक थाना के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। करीब चार घंटे तक देर रात लंबित कांडों की समीक्षा की और पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिये।
एसपी ने इस दौरान चार थानों के थानाध्यक्ष से कई कांड व अभिलेखों की जांच की। एसपी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साथ ही थाना सीमाओं और बूथों की सुरक्षा पर भी तैयारी की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TcPpt

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment