विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। कैश ट्रांजेक्शन चेकिंग को लेकर शहर में 12 जगहाें पर एफएसटी और एसएसटी तैनात की गई है। इसके अलावा नगर, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, सदर, बेला, काजीमोहम्मदपुर और अहियापुर थानेदार अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएंगे। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया, दोनों टीम चिह्नित पाॅइंट पर चेकिंग करेंगी। 50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर डीएसपी ने कहा, शहरी इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सीसीए और 107 की कार्रवाई जारी है। अभी तक नगर थाने में 300 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। इसी तरह अन्य थाना इलाके में भी 250 से 300 लाेगाें पर 107 की गई है। ताकि अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं। - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Sunday, September 27, 2020

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। कैश ट्रांजेक्शन चेकिंग को लेकर शहर में 12 जगहाें पर एफएसटी और एसएसटी तैनात की गई है। इसके अलावा नगर, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, सदर, बेला, काजीमोहम्मदपुर और अहियापुर थानेदार अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएंगे। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया, दोनों टीम चिह्नित पाॅइंट पर चेकिंग करेंगी। 50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर डीएसपी ने कहा, शहरी इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सीसीए और 107 की कार्रवाई जारी है। अभी तक नगर थाने में 300 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। इसी तरह अन्य थाना इलाके में भी 250 से 300 लाेगाें पर 107 की गई है। ताकि अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। कैश ट्रांजेक्शन चेकिंग को लेकर शहर में 12 जगहाें पर एफएसटी और एसएसटी तैनात की गई है। इसके अलावा नगर, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, सदर, बेला, काजीमोहम्मदपुर और अहियापुर थानेदार अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएंगे। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया, दोनों टीम चिह्नित पाॅइंट पर चेकिंग करेंगी।

50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर डीएसपी ने कहा, शहरी इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सीसीए और 107 की कार्रवाई जारी है।

अभी तक नगर थाने में 300 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। इसी तरह अन्य थाना इलाके में भी 250 से 300 लाेगाें पर 107 की गई है। ताकि अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jbQGXe

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Nabil Shaban, Acclaimed Actor and Advocate for the Disabled, Dies at 72 https://ift.tt/XsHU1qf

By Clay Risen from NYT Theater https://ift.tt/0SIXwOf

Post Bottom Ad