राजधानी में एक माह के भीतर 10 जनसेवा केंद्र बनकर तैयार हाे जाएंगे। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा 28 केंद्रों के निर्माण की योजना है। इनमें से एक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हाे गया है। बाकी 9 केंद्र के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश रविवार को एमडी व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने योजनाओं के निरीक्षण के दाैरान दिया। उन्हाेंने वार्ड 14, 21, 22 और 43 में परियोजना स्थलों का दौरा किया। इस दौरान संवेदकों को दिवाली से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पटना स्मार्ट सिटी के जीएम सुधीर कुमार साहू और परियोजना प्रबंधक अमन कुमार को जनसेवा केंद्र को शुरू करने के लिए वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बचे 18 भवनों का निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से कराया जाना है। इसमें पहले फेज में 9 भवनों का निर्माण हाेगा। इन्हें भी दो महीने के भीतर शुरू करने का लक्ष्य है। तीन एजेंसियां कर रहीं काम 10 जनसेवा केंद्राें का निर्माण तीन एजेंसियां कार्य कर रही हैं। 40.70 लाख रुपए की लागत से दोमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स क्लासिकॉन (आई) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 3, 14, 21 व 22, मेसर्स साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 38, 43 व 46 और मेसर्स प्रकाश कंस्ट्रक्शन की ओर से वार्ड 53, 58 व 65 में निर्माण कार्य किया जा रहा है। बचे 18 भवनों का निर्माण वार्ड 4, 11, 22ए, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 67 व 72 में दो फेज में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से 45.49 लाख रुपए प्रति भवन की दर से कराए जाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 10 public service centers to be ready before Diwali, 28 centers to be built in three phases, MD said to speed up work - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Monday, September 28, 2020

राजधानी में एक माह के भीतर 10 जनसेवा केंद्र बनकर तैयार हाे जाएंगे। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा 28 केंद्रों के निर्माण की योजना है। इनमें से एक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हाे गया है। बाकी 9 केंद्र के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश रविवार को एमडी व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने योजनाओं के निरीक्षण के दाैरान दिया। उन्हाेंने वार्ड 14, 21, 22 और 43 में परियोजना स्थलों का दौरा किया। इस दौरान संवेदकों को दिवाली से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पटना स्मार्ट सिटी के जीएम सुधीर कुमार साहू और परियोजना प्रबंधक अमन कुमार को जनसेवा केंद्र को शुरू करने के लिए वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बचे 18 भवनों का निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से कराया जाना है। इसमें पहले फेज में 9 भवनों का निर्माण हाेगा। इन्हें भी दो महीने के भीतर शुरू करने का लक्ष्य है। तीन एजेंसियां कर रहीं काम 10 जनसेवा केंद्राें का निर्माण तीन एजेंसियां कार्य कर रही हैं। 40.70 लाख रुपए की लागत से दोमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स क्लासिकॉन (आई) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 3, 14, 21 व 22, मेसर्स साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 38, 43 व 46 और मेसर्स प्रकाश कंस्ट्रक्शन की ओर से वार्ड 53, 58 व 65 में निर्माण कार्य किया जा रहा है। बचे 18 भवनों का निर्माण वार्ड 4, 11, 22ए, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 67 व 72 में दो फेज में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से 45.49 लाख रुपए प्रति भवन की दर से कराए जाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 10 public service centers to be ready before Diwali, 28 centers to be built in three phases, MD said to speed up work

राजधानी में एक माह के भीतर 10 जनसेवा केंद्र बनकर तैयार हाे जाएंगे। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा 28 केंद्रों के निर्माण की योजना है। इनमें से एक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हाे गया है। बाकी 9 केंद्र के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश रविवार को एमडी व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने योजनाओं के निरीक्षण के दाैरान दिया। उन्हाेंने वार्ड 14, 21, 22 और 43 में परियोजना स्थलों का दौरा किया।

इस दौरान संवेदकों को दिवाली से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पटना स्मार्ट सिटी के जीएम सुधीर कुमार साहू और परियोजना प्रबंधक अमन कुमार को जनसेवा केंद्र को शुरू करने के लिए वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बचे 18 भवनों का निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से कराया जाना है। इसमें पहले फेज में 9 भवनों का निर्माण हाेगा। इन्हें भी दो महीने के भीतर शुरू करने का लक्ष्य है।

तीन एजेंसियां कर रहीं काम

10 जनसेवा केंद्राें का निर्माण तीन एजेंसियां कार्य कर रही हैं। 40.70 लाख रुपए की लागत से दोमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स क्लासिकॉन (आई) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 3, 14, 21 व 22, मेसर्स साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वार्ड 38, 43 व 46 और मेसर्स प्रकाश कंस्ट्रक्शन की ओर से वार्ड 53, 58 व 65 में निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बचे 18 भवनों का निर्माण वार्ड 4, 11, 22ए, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 67 व 72 में दो फेज में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से 45.49 लाख रुपए प्रति भवन की दर से कराए जाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 public service centers to be ready before Diwali, 28 centers to be built in three phases, MD said to speed up work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S31Txx

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

https://ift.tt/pZ1YcSu

from Khaskhabar.com Jokes RSS Feeds https://ift.tt/NYM6Jgz https://ift.tt/pZ1YcSu

Post Bottom Ad