दाउदनगर प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संकुल समन्वयकों की अति आवश्यक बैठक की गई। सभी समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार 15 अगस्त को झंडोत्तोलन सिर्फ विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित होकर करेंगे।
किसी भी परिस्थिति में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं होंगे। बैठक में बताया गया कि समन्वयक अभ्यास मध्य विद्यालय तरार मोहम्मद रियाजुद्दीन का प्रति नियोजन निर्वाचन कोषांग औरंगाबाद में हो जाने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस कारण आलोक कुमार सिन्हा प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय इमामगंज को तत्काल प्रतिनियुक्त किया गया।
जिन लोगों की रिपोर्ट अनुपलब्ध है उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि प्रतिदिन ससमय जमा करें।रिपोर्ट में पदस्थापन, अमान्य शिक्षण संस्थान से संबंधित प्रतिवेदन, शिक्षक उपस्थिति की छाया प्रति एवं वित्तीय इंस्पायर अवार्ड से संबंधित सूचना होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PPzkCC

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment