मुजफ्फरपुर-पूसा मुख्य मार्ग के पिलखी चौक पर जमा बरसाती पानी की निकासी के लिए दो पक्षों के बीच जारी गतिरोध को देखते हुए शनिवार को एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, सीओ मुरौल पवन कुमार झा एवं सकरा पुलिस स्थल पर पहुंचे। शनिवार की शाम 4 बजे से 6 बजे तक जल निकासी के लिए दो पक्षों के बीच झड़प होती रही। बता दें कि रैयताना जमीन मालिक अपनी जमीन से होकर नाला निर्माण का विरोध कर रहे थे, वहीं प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चिह्नित स्थल पर ही नाला निर्माण कराने का प्रयास कर रहा था।
हालांकि, एसडीओ कुंदन कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार सिंह, सीओ पवन कुमार झा द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने के बाद टेंपररी तौर पर पानी निकासी के लिए जेसीबी द्वारा नाले को तोड़ दिया गया। वहीं, पंचायत की मुखिया सीता देवी ने पिलखी चौक पर जलजमाव का मुख्य कारण सड़क पर अतिक्रमण बताया। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बरसात के बाद चौक पर सड़क की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। दाहिने ओर पक्का नाला का निर्माण होगा।
सड़क पर अतिक्रमण से जलजमाव
चंद्रहटी पंचायत के माधोपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लेने से जलजमाव हो गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ समेत बिहार सरकार के मुख्य सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को आवेदन भेज कर इसके समाधान की मांग की है। ग्रामीण शम्भू झा, राजनाथ झा, रिंकू झा आदि ने बताया कि माधोपुर गांव की सड़क पर असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर मिट्टी भर दिया है। जिससे जलजमाव होने के कारण लगभग 50 एकड़ फसल बर्बाद हो गई हैं। वहीं,जलजमाव से गांव में बनी झोपड़ियों को भी नुकसान हो रहा है। जलजमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elrZEH

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment