कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि इसकी जांच इस जिले में नहीं कराई गई थी। कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल भागलपुर में दिया गया था। पीड़ित व्यक्ति मैरी मकसूदपुर गांव का है। युवक दरभंगा से घर आ रहा था, तभी रास्ते में दरभंगा सदर अस्पताल से उसके मोबाइल पर कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली। कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही 30 वर्षीय युवक सीधे भगवानपुर पीएचसी पहुंचकर कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार को दी।
अस्पताल में कोरोना संक्रमित युवक के पहुंचने की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। चिकित्सकों ने उससे उसकी सभी जानकारी ली । उन्होंने बताया कि युवक की जांच के लिए सैंपल दरभंगा में लिया गया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही युवक एक व्यक्ति के साथ बाइक से घर आ गया। रास्ते में ही रविवार को उसके मोबाइल पर संक्रमित होने का मैसेज आया। वह सीधे अस्पताल पहुंच गया। युवक ने बताया कि कोरोना संक्रमित है। इसकी सूचना सीवान सदर अस्पताल को दी गई। सदर अस्पताल दरभंगा से पुष्टि की। पुष्टि होने के बाद युवक को सीवान आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। वह दरभंगा में ही रहकर काम करता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZI1h3t

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment