रविवार को डीजल व पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों के खिलाफ राजद ने शहर से लेकर गांव तक सायकिल रैली निकाली। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला मुख्यालय में शहर के इन्दाय पर मुहल्ले स्थित राजद कार्यालय से प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के नेतृत्व में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए इन्दाय मुहल्ले से होते हुए दल्लु चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक एवं सम्राट टावर के समीप रैली को समाप्त किया गया। इस बाबत विजय सम्राट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल पेट्रोल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही हैं। उन्होने बताया कि केंद्र सरकार ने जिस तरह कोरोना काल में लॉक डाउन किया, उससे आधी से अधिक आबादी को सड़क पर खड़ा कर दिया।
जिसमें कई लोग बेरोजगार हो गए, प्रतिदिन काम कर जीवन यापन करने वालो का छोटे-मोटे कारोबार ठप हो गए। लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए और केंद्र सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है। अन्य वस्तुओं में हो रही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। विजय सम्राट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ भी जुमला ही साबित हुआ। इससे अभी तक किसी को कुछ लाभ नहीं हुआ हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला प्रधान महासचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष शम्भू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश जी, मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव, प्रवक्ता राम सागर, बेचू खान, प्रकाश यादव एवं अन्य लोग शामिल रहे।
अरियरी में सायकिल रैली के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध लगाए नारे
राजद के अरियरी प्रखंड अध्यक्ष अवधेश रविदास के नेतृत्व में बरसा गांव से साइकिल रैली निकाली गयी। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम का सीधा-सीधा असर महंगाई पर पड़ता है और महंगाई में सबसे ज्यादा परेशान गरीब तबके के लोग ही होते हैं। खासकर कोरोना काल में तेलों में बढ़ोतरी होना कतई उचित नहीं है। इस दौरान राजकिशोर यादव, नवीन ठाकुर, सिद्धेश्वर यादव, रामस्वार्थ यादव, देवेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग साइकिल मार्च में शामिल थे ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YZyp7K

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment