जिला अभिभावक संघ के सदस्यों ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। इसमें अभिभावकों ने कहा कि कुछ निजी स्कूलों के प्रबंधन सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सरकारी निर्देशानुसार कोई भी निजी विद्यालय फीस में 7 % से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं कर सकता और न ही स्कूल अपने परिसर में पठन पाठन सामग्री बेच सकता है। लेकिन कुछ निजी स्कूलों द्वारा सरकारी निर्देशों को ताक पर रखकर 7% से अधिक राशि अभिभावकों से अवैध वसूली कर रहे हैं एवं अपने परिसर में ही पठन पाठन सामग्री बिक्री कर दोनों हाथों से पैसे बटोरने में लगे हैं। संघ का कहना है कि दो तीन दिनों के अंदर लॉकडाउन अवधि के दौरान का स्कूल फीस माफ किया जाए एवं सरकारी निर्देशों के उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा तमाम पीड़ित अभिभावकगण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जल्द ही सामाजिक दूरी का पालन कर शांतिपूर्ण धरना देंगे। संघ की ओर से ओमप्रकाश सिंह, निर्भय कुमार, राजीव राय, आलोक कुमार, रौशन कुमार, कन्हैया, सोनी सिंह, अमित कुमार मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://bit.ly/3gJF50V

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment