पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना जिला में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 297 पहुंच गई है। इसमें एकआठ साल की बच्ची भी है जो कंकड़बाग की रहने वाली है। आठ साल की बच्ची के पिता भी कोरोना संक्रमित हैं और पटना एम्स में भर्ती हैं। इसके अलावा सीपारा के एक 46 साल का मरीज , जक्कनपुर का एक 79 साल का बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों एनएमसीएच में भर्ती है। इसके अलावा एक एसएसबी कैंपस में रहने वाला 38 साल का मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह अभी पटना एम्स में भर्ती है। उसकी दिल्ली से लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री है। फुलवारीशरीफ का एक तीन साल का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित मिला है। इसकी पुष्टि मंगलवार को पटना के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की। इधर, राजधानी के वीवीअाईपी इलाके डाकबंगल चाैराहा, फ्रेजर राेड में काेराेना ने डेढ़ माह के बाद फिर दस्तक दी है। इस बार डाकबंगला चाैराहा से करीब 100 मीटर स्टेशन जाने वाली सड़क पर स्थित रिजवान पैलेस या टूटू इमाम पैलेस में ड्यूटी करने वाले बीएमपी वन का एक जवान काेराेना पॉजिटव मिला है। फ्रेजर रोड और कंकड़बाग पीसी कॉलोनी को किया सील पटना| कोरोना पॉजिटिव बीएमपी जवान के मिलने के बाद फ्रेजर रोड स्थित रिजवान पैलेस (टू-टू ईमाम पैलेस) काे सील कर दिया गया। वहीं, कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर काे भी सील कर दिया गया है। सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि रिजवान पैलेस में रहने वाले सभी जवानों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। वहीं, पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर में रहने वाली महिला के घर समेत आसपास के इलाके को सील करने का निर्देश दिया गया है। पांच दिन पहले दार्जिलिंग स्थित अपने घर से लौटा है जवान बीएमपी वन का पहला जवान है जो पॉजिटिव मिला है। वह दार्जिलिंग स्थित घर से छुट्टी के बाद 5 दिन पहले पटना लाैटे थे। इनके साथ दाे और जवान भी घर से आए थे। तीनाें का सैंपल लिया गया था, जिसमें एक की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। सिविल सर्जन ने बताया कि पाॅजिटिव जवान काे एनएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। दाे निगेटिव आए जवानाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। टूटू इमाम पैलेस में 200 से अधिक जवान रहते हैं। एक के पाॅजिटिव आने के बाद वहां रह रहे जवानाें में हड़कंप है। इससे पहले 24 अप्रैल काे डाकबंगला चाैराहा के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के सीनियर मैनेजर काेराेना पाॅजिटिव पाए गए थे। वे अब स्वस्थ हाेकर घर लाैट चुके हैं। पिछले माह 7 से 17 मई के बीच बीएमपी- 14 के 47 जवान पाॅजिटिव हुए थे। ये सभी भी ठीक हाे चुके हैं। आरपीएसएफ के जवान ने जीती जंग, कहा- पत्नी औरमां काे नहीं बताया पटना-दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस के एस्कार्ट आरपीएसएफ के जवान धर्मपाल गुर्जर ने काेराेना से जंग जीत ली है। संक्रमण के आठ दिन बाद उन्हाेंने काेराेना काे मात दी। एनएमसीएच से डिस्चार्ज हाेने के बाद उन्हें लखनीबिगहा में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया। राजस्थान के सीकर छापर गांव निवासी गुर्जर ने कहा कि पहली जून काे जब मेरी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आईताे बीपी बढ़ गया। पसीना निकलने लगा। साेचा- अब नहीं बचूंगा। चार माह का बेटा औरउससे दाे बड़ी बेटियां हैं। पत्नी औरउनका क्या हाेगा? मैंने केवल दीदी काे बताया कि मुझे काेराेना हाे गया है। पत्नी और मां काे अबतक नहीं बताया हूं। दाेनाें परेशान हाे जातीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 32 कंटेनमेंट जोन में 32875 घर में रहने वाले 142639 पारिवारिक सदस्य का सर्वे संपन्न हाे चुका है। - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Wednesday, June 10, 2020

पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना जिला में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 297 पहुंच गई है। इसमें एकआठ साल की बच्ची भी है जो कंकड़बाग की रहने वाली है। आठ साल की बच्ची के पिता भी कोरोना संक्रमित हैं और पटना एम्स में भर्ती हैं। इसके अलावा सीपारा के एक 46 साल का मरीज , जक्कनपुर का एक 79 साल का बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों एनएमसीएच में भर्ती है। इसके अलावा एक एसएसबी कैंपस में रहने वाला 38 साल का मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह अभी पटना एम्स में भर्ती है। उसकी दिल्ली से लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री है। फुलवारीशरीफ का एक तीन साल का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित मिला है। इसकी पुष्टि मंगलवार को पटना के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की। इधर, राजधानी के वीवीअाईपी इलाके डाकबंगल चाैराहा, फ्रेजर राेड में काेराेना ने डेढ़ माह के बाद फिर दस्तक दी है। इस बार डाकबंगला चाैराहा से करीब 100 मीटर स्टेशन जाने वाली सड़क पर स्थित रिजवान पैलेस या टूटू इमाम पैलेस में ड्यूटी करने वाले बीएमपी वन का एक जवान काेराेना पॉजिटव मिला है। फ्रेजर रोड और कंकड़बाग पीसी कॉलोनी को किया सील पटना| कोरोना पॉजिटिव बीएमपी जवान के मिलने के बाद फ्रेजर रोड स्थित रिजवान पैलेस (टू-टू ईमाम पैलेस) काे सील कर दिया गया। वहीं, कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर काे भी सील कर दिया गया है। सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि रिजवान पैलेस में रहने वाले सभी जवानों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। वहीं, पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर में रहने वाली महिला के घर समेत आसपास के इलाके को सील करने का निर्देश दिया गया है। पांच दिन पहले दार्जिलिंग स्थित अपने घर से लौटा है जवान बीएमपी वन का पहला जवान है जो पॉजिटिव मिला है। वह दार्जिलिंग स्थित घर से छुट्टी के बाद 5 दिन पहले पटना लाैटे थे। इनके साथ दाे और जवान भी घर से आए थे। तीनाें का सैंपल लिया गया था, जिसमें एक की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। सिविल सर्जन ने बताया कि पाॅजिटिव जवान काे एनएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। दाे निगेटिव आए जवानाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। टूटू इमाम पैलेस में 200 से अधिक जवान रहते हैं। एक के पाॅजिटिव आने के बाद वहां रह रहे जवानाें में हड़कंप है। इससे पहले 24 अप्रैल काे डाकबंगला चाैराहा के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के सीनियर मैनेजर काेराेना पाॅजिटिव पाए गए थे। वे अब स्वस्थ हाेकर घर लाैट चुके हैं। पिछले माह 7 से 17 मई के बीच बीएमपी- 14 के 47 जवान पाॅजिटिव हुए थे। ये सभी भी ठीक हाे चुके हैं। आरपीएसएफ के जवान ने जीती जंग, कहा- पत्नी औरमां काे नहीं बताया पटना-दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस के एस्कार्ट आरपीएसएफ के जवान धर्मपाल गुर्जर ने काेराेना से जंग जीत ली है। संक्रमण के आठ दिन बाद उन्हाेंने काेराेना काे मात दी। एनएमसीएच से डिस्चार्ज हाेने के बाद उन्हें लखनीबिगहा में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया। राजस्थान के सीकर छापर गांव निवासी गुर्जर ने कहा कि पहली जून काे जब मेरी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आईताे बीपी बढ़ गया। पसीना निकलने लगा। साेचा- अब नहीं बचूंगा। चार माह का बेटा औरउससे दाे बड़ी बेटियां हैं। पत्नी औरउनका क्या हाेगा? मैंने केवल दीदी काे बताया कि मुझे काेराेना हाे गया है। पत्नी और मां काे अबतक नहीं बताया हूं। दाेनाें परेशान हाे जातीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 32 कंटेनमेंट जोन में 32875 घर में रहने वाले 142639 पारिवारिक सदस्य का सर्वे संपन्न हाे चुका है।

पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना जिला में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 297 पहुंच गई है। इसमें एकआठ साल की बच्ची भी है जो कंकड़बाग की रहने वाली है। आठ साल की बच्ची के पिता भी कोरोना संक्रमित हैं और पटना एम्स में भर्ती हैं। इसके अलावा सीपारा के एक 46 साल का मरीज , जक्कनपुर का एक 79 साल का बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों एनएमसीएच में भर्ती है। इसके अलावा एक एसएसबी कैंपस में रहने वाला 38 साल का मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह अभी पटना एम्स में भर्ती है। उसकी दिल्ली से लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री है।

फुलवारीशरीफ का एक तीन साल का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित मिला है। इसकी पुष्टि मंगलवार को पटना के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की। इधर, राजधानी के वीवीअाईपी इलाके डाकबंगल चाैराहा, फ्रेजर राेड में काेराेना ने डेढ़ माह के बाद फिर दस्तक दी है। इस बार डाकबंगला चाैराहा से करीब 100 मीटर स्टेशन जाने वाली सड़क पर स्थित रिजवान पैलेस या टूटू इमाम पैलेस में ड्यूटी करने वाले बीएमपी वन का एक जवान काेराेना पॉजिटव मिला है।

फ्रेजर रोड और कंकड़बाग पीसी कॉलोनी को किया सील

पटना| कोरोना पॉजिटिव बीएमपी जवान के मिलने के बाद फ्रेजर रोड स्थित रिजवान पैलेस (टू-टू ईमाम पैलेस) काे सील कर दिया गया। वहीं, कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर काे भी सील कर दिया गया है। सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि रिजवान पैलेस में रहने वाले सभी जवानों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। वहीं, पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर में रहने वाली महिला के घर समेत आसपास के इलाके को सील करने का निर्देश दिया गया है।

पांच दिन पहले दार्जिलिंग स्थित अपने घर से लौटा है जवान
बीएमपी वन का पहला जवान है जो पॉजिटिव मिला है। वह दार्जिलिंग स्थित घर से छुट्टी के बाद 5 दिन पहले पटना लाैटे थे। इनके साथ दाे और जवान भी घर से आए थे। तीनाें का सैंपल लिया गया था, जिसमें एक की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। सिविल सर्जन ने बताया कि पाॅजिटिव जवान काे एनएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। दाे निगेटिव आए जवानाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। टूटू इमाम पैलेस में 200 से अधिक जवान रहते हैं। एक के पाॅजिटिव आने के बाद वहां रह रहे जवानाें में हड़कंप है। इससे पहले 24 अप्रैल काे डाकबंगला चाैराहा के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के सीनियर मैनेजर काेराेना पाॅजिटिव पाए गए थे। वे अब स्वस्थ हाेकर घर लाैट चुके हैं। पिछले माह 7 से 17 मई के बीच बीएमपी- 14 के 47 जवान पाॅजिटिव हुए थे। ये सभी भी ठीक हाे चुके हैं।

आरपीएसएफ के जवान ने जीती जंग, कहा- पत्नी औरमां काे नहीं बताया

पटना-दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस के एस्कार्ट आरपीएसएफ के जवान धर्मपाल गुर्जर ने काेराेना से जंग जीत ली है। संक्रमण के आठ दिन बाद उन्हाेंने काेराेना काे मात दी। एनएमसीएच से डिस्चार्ज हाेने के बाद उन्हें लखनीबिगहा में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया। राजस्थान के सीकर छापर गांव निवासी गुर्जर ने कहा कि पहली जून काे जब मेरी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आईताे बीपी बढ़ गया। पसीना निकलने लगा। साेचा- अब नहीं बचूंगा। चार माह का बेटा औरउससे दाे बड़ी बेटियां हैं। पत्नी औरउनका क्या हाेगा? मैंने केवल दीदी काे बताया कि मुझे काेराेना हाे गया है। पत्नी और मां काे अबतक नहीं बताया हूं। दाेनाें परेशान हाे जातीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
32 कंटेनमेंट जोन में 32875 घर में रहने वाले 142639 पारिवारिक सदस्य का सर्वे संपन्न हाे चुका है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ylg8As

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Where Things Stand With SNAP Benefits https://ift.tt/fJs8olm

By Tony Romm, Christina Shaman, Christina Thornell, June Kim and Zach Wood from NYT U.S. https://ift.tt/KPSUbzo

Post Bottom Ad