सीवान जिले में नई चेन के तहत कोविड 19 के संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बाद कंटेनमेंट जोन का भी दायरा बढ़ने लगा है। जिले के 3 प्रखंडों में सोमवार को 17 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी आठ गांवों को संक्रमण केंद्र मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। ये वो गांव हैं जहां लॉकडाउन के विभिन्न चरणों में कोरोना के संक्रमित नहीं मिले थे। यहां के लोगों को अब घरों से निकलने पर पाबंदी झेलनी पड़ रही है।
यहां किसी भी सामान्य गतिविधि पर रोक है। मिली जानकारी के अनुसार दरौली मे 6, पचरुखी में एक, बसंतपुर में 10 तथा इसके पूर्व दरौंदा में छह, लकड़ी नबीगंज में दो, महाराजगंज प्रखंड में दो व नगर पंचायत में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दरौंदा प्रखंड के कोराड़ी कला पंचायत के रामाछपरा, दवन छपरा, कोठवा सारंगपुर के अभुई, बसवरिया टोला, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली पंचायत के उज्जैना, जगतपुरा पंचायत के मुसेपुर, महाराजगंज प्रखंड के माधोपुर पंचायत के धनपुरा व महाराजगंज नगर पंचायत स्थित सिहौता को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है।
27 मार्च को नौतन के युवक की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में प्रखंड के दरौंदा-चैनपुर मुख्य-पथ के लीलाशाह के पोखरा के समीप बांस-बल्ली से घेरकर क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है। मालूम हो कि 27 मार्च को नौतन प्रखंड के अंगौता गांव में पहले मरीज की पुष्टि होने के बाद तीन प्रखंडों के आठ गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था। वहीं 31 मार्च को ही चार मरीज मिलने के बाद बड़हरिया, दरौली, गुठनी, हसनपुरा, दारौंदा, तीन अप्रैल को रघुनाथपुर, नौ अप्रैल को पचरुखी तथा बसंतपुर के विभिन्न गांवों को पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया था।
महाराजगंज बना कंटेनमेंट जोन, दिल्ली से लौटा युवक वायरस से था संक्रमित
नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने महाराजगंज नगर पंचायत की 3 किलोमीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बताते चलें कि यहां 5 जून को नगर पंचायत के सिहौता में एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक उस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मंगलवार को महाराजगंज कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर पंचायत की तीन किलोमीटर की परिधि में शहर को जोड़ने वाले सभी मुख्यमार्ग पर बांस-बल्ली रखकर पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया।
नगर पंचायत के 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले मांझी-बरौली मुख्य पथ के टेघरा पंचायत अंतर्गत हरकेश पुर गांव के समीप बांस-बल्ली लगा कर आवागमन को पूरी तरह से बंद कराया गया। सीवान- पैगंबरपुर मुख्य पथ पर दरौंदा प्रखंड के भीखाबांध पुल के समीप सील किया गया, सीवान- पैगंबरपुर मुख्य पथ पर ही दरौंदा प्रखंड के करसौत नहर पुल पर बांस-बल्ली लगा कर आवागमन को पूरी तरह से सील कराया गया। दक्षिण में दरौंदा प्रखंड के कोथुआ सारंगपुर पंचायत के नवलपुर के समीप दारौंदा महाराजगंज मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया। विदित हो कि 5 जून को महाराजगंज नगर पंचायत के सिहौता निवासी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं माधोपुर पंचायत के धनपुरा में पति-पत्नी में कोरोना पाया गया था। माधोपुर निवासी चेन्नई से लौटा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30sREb4

No comments:
Post a Comment
Please don’t enter any spam link in the comment