बंद कमरे में मांझी, कुशवाहा और मुकेश सहनी ने की मुलाकात, राजद-कांग्रेस को न्योता नहीं https://bit.ly/2AHR9PE - VTM Breaking News

  VTM Breaking News

English AND Hindi News latest,Viral,Breaking,Live,Website,India,World,Sport,Business,Movie,Serial,tv,crime,All Type News

Breaking

Post Top Ad


Amazon Best Offer

Tuesday, May 19, 2020

बंद कमरे में मांझी, कुशवाहा और मुकेश सहनी ने की मुलाकात, राजद-कांग्रेस को न्योता नहीं https://bit.ly/2AHR9PE

लॉकडाउन के बीच बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंगलवार के विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के घर उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी पहुंचे। सूत्रों को मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख तीनों पार्टियों के प्रमुख रणनीति तैयार करने के लिए जुटे थे। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा ने इससे साफ इनकार कर दिया। कुशवाहा ने कहा कि अभी राजनीति करने का वक्त नहीं है। कोरोना संकट पर हमलोगों ने चर्चा की है। चुनाव पर अभी बिल्कुल फोकस नहीं है।

कांग्रेस और राजद को न्योता नहीं
मुकेश सहनी के आवास पर करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में राजद और कांग्रेस नेताओं को न्योता नहीं दिया गया था। दोनों पार्टी के नेताओं को इस बैठके के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा काफी पहले से चल रही है कि मांझी, कुशवाहा और सहनी अगल फ्रंट बना सकते हैं। पहले कई मौकों पर महागठबंधन के बीच दरार देखने को भी मिली है। हालांकि, महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी के नेताओं से जब भी इस संबंध में सवाल पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि हम एक हैं और मिलकर भाजपा-जदयू गठबंधन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

नीतीश सरकार पर कुशवाहा का हमला
बैठक में शामिल होने पहुंचे कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने मजदूरों, छात्रों एवं अन्य लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया। राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं अन्य कोरोना वारियर्स को भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में राज्य सरकार पूर्णरूप से विफल रही है।

पिछले दिनों रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी नेताओं को मजबूत सीट चिन्हित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने पार्टी नेताओं को इस अफवाह से सतर्क रहने के लिए कहा था कि कोरोना के कारण चुनाव देर से होंगे। कुशवाहा ने कहा था कि कार्यकर्ता चुनाव तैयारी को अंतिम रूप दें। अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। सरकार की कमजोरी लोगों को बताएं। पार्टी की नीति और कार्यक्रम के बारे में भी लोगो को जानकारी दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बंद कमरे में हुई जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी की बैठक के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।


from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2ZiaWiX

No comments:

Post a Comment

Please don’t enter any spam link in the comment

Featured post

Close Finish in N.Y.C. Marathon Men’s Race Was One of the Closest Ever https://bit.ly/3LEzooE

By Victor Mather from NYT New York https://nyti.ms/4nAbqZ5

Post Bottom Ad